गाइड
लीड जनरेशन
लीड जनरेशन क्या है और यह कैसे काम करता है?
लीड जनरेशन मार्केटिंग रणनीति है, जो एडवरटाइज़र की ब्रैंड के प्रोडक्ट या सर्विस में कंज़्यूमर की दिलचस्पी को कैप्चर करने में मदद करती है, ताकि उस दिलचस्पी को बिक्री में बदला जा सके. यह बिक्री फ़नल का ज़रूरी हिस्सा है और इसमें एडवरटाइज़र, कॉल-टू-ऐक्शन लीड जनरेशन फ़ॉर्म से कंज़्यूमर के लीड इकट्ठा करते हैं.
अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.
कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.
कस्टमर के अनुभव को ऑप्टिमाइज़ करने वाली इनसाइट और सिग्नल का फ़ायदा उठाएँ और अपने ब्रैंड की बिक्री बढ़ाएँ.
लीड जनरेशन में नए कस्टमर लाने के लिए इंटरैक्टिव एलिमेंट और रणनीतियों का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो एडवरटाइज़र अपने ब्रैंड के लिए संभावित कस्टमर को आकर्षित करने, प्रोडक्ट या सर्विस के लिए दिलचस्पी बढ़ाने, नर्चर कैम्पेन के ज़रिए कंज़्यूमर रिलेशनशिप बनाने के लिए करते हैं. आख़िर में, बिक्री करके ऑडियंस को कस्टमर में बदला जाता है.
आगे बढ़ने के लिए, बिज़नेस कस्टमर बनाने और उनकी संख्या बढ़ाने हर भरोसा करते हैं; यही वजह है कि लीड जनरेशन ब्रैंड की मार्केटिंग रणनीति का ज़रूरी हिस्सा है. उदाहरण के लिए, अगर आपका ब्रैंड ऐसा कैम्पेन बनाता है जो वायरल हो जाए, लेकिन आपकी कंपनी की वेबसाइट या प्रोडक्ट पेज पर कस्टमर नहीं आ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके ब्रैंड की आगे बढ़ने की गति कम हो जाए. आपको इन चीज़ों की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए: लीड जनरेशन क्या है, यह ज़रूरी क्यों है और आपका ब्रैंड आज लीड जनरेशन रणनीतियों को कैसे लागू करना शुरू कर सकता है.
लीड जनरेशन क्या है?
बिज़नेस, सेल्स और मार्केटिंग में, लीड जनरेशन एक ऐसी रणनीति है जो आपके ब्रैंड में दिलचस्पी लेने वाले कंज़्यूमर को आपके प्रोडक्ट या सर्विस से एंगेज होने में मदद करती है. हो सकता है कि इन संभावित कस्टमर ने किसी डिजिटल ऐड या सोशल मीडिया कैम्पेन से आपके ब्रैंड को देखा हो. एक बार जब संभावित कस्टमर आपके ब्रैंड को ढूँढ लेते हैं, तो उन्हें लीड फ़ॉर्म पर डायरेक्ट किया जाना चाहिए. इसमें, वे अपनी संपर्क जानकारी और बिज़नेस से सम्बंधित अन्य जानकारी इनपुट कर सकते हैं.
ये इनसाइट आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट या सर्विस में कंज़्यूमर की दिलचस्पी को समझने में मदद कर सकते हैं. लीड जनरेशन के लिए प्लान बनाने के लिए, प्रोडक्ट या मार्केटिंग टीम अपनी सेल्स टीम के साथ मिलकर ऐसी रणनीतियाँ बनाएँगी, जिनमें लीड जनरेशन को प्रेरित करने की सबसे ज़्यादा संभावना हो.
लीड जनरेशन क्यों ज़रूरी है?
लीड जनरेशन ज़रूरी है, क्योंकि यह बिज़नेस प्लानिंग और सफलता के लिए अहम है. नर्चर कैम्पेन जैसी रणनीतियाँ लागू करके ऑडियंस रिलेशन को बेहतर करना, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) से ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना और डेस्टिनेशन बनाने के लिए लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करके, ब्रैंड बिक्री फ़नल के ज़रिए संभावित कस्टमर लाने के लिए रास्ता बना सकता है. इससे योग्य लीड मिल सकती है और आख़िर में आपके ब्रैंड को कन्वर्शन रेट बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
जब संभावित कस्टमर बिक्री की पाइपलाइन के ज़रिए अपना रास्ता नेविगेट करते हैं, तो उन्हें आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में तब तक जानकारी मिलती रहेगी, जब तक कि वे ख़रीदारी करने के पॉइंट तक नहीं पहुँच जाते. आमतौर पर, जब संभावित कस्टमर मार्केटिंग और बिक्री फ़नल के ज़रिए आगे बढ़ते हैं, तो उन कंज़्यूमर की ओर से हाई-वैल्यू ऐक्शन लेने की संभावना ज़्यादा होती है; इसलिए, उन्हें बिक्री में “हॉट लीड” के रूप में भी जाना जाता है.
लीड जनरेशन कैसे काम करता है?
लीड जनरेशन कंज़्यूमर की दिलचस्पी को बिक्री में बदलने के लक्ष्य के साथ आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कंज़्यूमर की दिलचस्पी को बढ़ाता है. दिलचस्पी रखने वाले कंज़्यूमर को ढूँढने और उसके अनुसार फ़ॉलो अप लेने के लिए, ब्रैंड “लीड” जानने के मकसद से वेब फ़ॉर्म या लैंडिंग पेज बना सकते हैं. इस वेब फ़ॉर्म या सर्वे में, कंज़्यूमर अपनी संपर्क जानकारी और आपके बिज़नेस से सम्बंधित अन्य ज़रूरी जानकरी भरेंगे.
लीड जनरेशन प्रोसेस क्या है?
लीड जनरेशन प्रोसेस में चार मुख्य स्टेप होते हैं. इन स्टेप से यह पक्का किया जाता है कि आपकी मार्केटिंग और सेल्स टीम कंज़्यूमर की दिलचस्पी बढ़ाने और लीड का फ़ॉलो अप लेने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं.
स्टेप 1. जानकारी इकट्ठा करना.
लीड जनरेशन रणनीति या यहाँ तक कि कैम्पेन लॉन्च करने से पहले, अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करना ज़रूरी है, ताकि आपको पता हो कि बिक्री फ़नल के ज़रिए गाइड करते समय, उन्हें सबसे अच्छी सर्विस कैसे दी जाए.
स्टेप 2. सबसे अलग दिखाने वाला कॉन्टेंट बनाना.
बेहतरीन कॉन्टेंट से आपके ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ती है और आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के लिए कंज़्यूमर के ख़रीदने पर विचार को बढ़ावा देने में मदद मिलती है. जब कॉन्टेंट व्यापक ऑडियंस तक पहुँचता है, तब ऐसा होता है. एक बार जब आपका ब्रैंड कॉन्टेंट बना लेता है, तब आप चैनल चुनेंगे, ताकि कस्टमर तक पहुँचने और उनसे एंगेज होने के लिए उस कॉन्टेंट को प्रमोट करने में मदद मिल सके. उन चैनल मार्केटिंग रणनीतियों में, सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM), SEO, ऑडियो मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग, डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग और इंटरैक्टिव मार्केटिंग शामिल हो सकती है. एक बार जब आपका ब्रैंड चर्चा में आ जाए, तो आपको यह पक्का करना होगा कि आप उन संभावित कंज़्यूमर की संपर्क जानकारी कैप्चर कर रहे हैं.
स्टेप 3. लीड जनरेशन डेटाबेस बनाना.
एक बार जब आप लीड इकट्ठा करने के लिए वेब फ़ॉर्म या लैंडिंग पेज जैसा कोई तरीक़ा सेट अप कर लेते हैं, तो उस जानकारी को सुरक्षित डेटाबेस में व्यवस्थित तरीक़े से स्टोर करना ज़रूरी होता है. आपके कस्टमर की जानकारी को सुरक्षित रखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है. साथ ही, आपको यह पक्का करना होगा कि कस्टमर और ब्रैंड विश्वास बनाए रखने के लिए उस इनसाइट को सुरक्षित तरीक़े से स्टोर किया जाए.
स्टेप 4. अपने लीड को प्राथमिकता देना.
अलग-अलग कंज़्यूमर अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विस में दिलचस्पी लेते हैं, इसलिए दोबारा जाँच करने वाला सिस्टम सेट अप करना ज़रूरी है, ताकि आपके लीड को प्राथमिकता देने में मदद मिल सके. अपने लीड को क्वालीफ़ाई करके और रैंकिंग देकर, आप सुरक्षित बिक्री में मदद करने के लिए जल्दी से ऐक्शन ले सकते हैं.
लीड जनरेशन और डिमांड जनरेशन में क्या फ़र्क़ है?
लीड जनरेशन ज़्यादा ऐक्टिव होता है और इसमें आपके ब्रैंड की तरफ़ से की गई कार्रवाइयाँ शामिल होती हैं, जैसे कोल्ड कॉल करना या डायरेक्ट मैसेज भेजना. डिमांड जनरेशन, कंज़्यूमर की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए ब्लॉग पोस्ट और ईमेल मार्केटिंग जैसे कैम्पेन और कॉन्टेंट बनाने पर ज़्यादा फ़ोकस करता है.
आप लीड को कैसे मैनेज और नर्चर करते हैं?
सोच-समझकर बनाई गई लीड नर्चर रणनीतियों से आपके ब्रैंड को सबसे अलग दिखाने में मदद मिल सकती है. लीड को नर्चर करना एक दोस्त के साथ संबंध बनाए रखने के समान है. एंगेजिंग कॉन्टेंट बनाकर, सोशल मीडिया चैनलों पर ऐक्टिव रहकर, नियमित रूप से ईमेल भेजकर, कस्टमर सर्वे करके और अपने कस्टमर की ज़रूरतों के हिसाब से अपनी बिक्री और मार्केटिंग टीम के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर, आप बिक्री में बदलने वाले लीड को असरदार तरीक़े से नर्चर कर पाएँगे.
लीड जनरेशन रणनीतियाँ
मार्केटिंग और सेल्स टीम का काम लीड जनरेशन रणनीतियों को मज़बूत बनाना है. ये टीम ऐसे टूल और रणनीतियों को लागू करने के लिए काम करती हैं जो लीड जनरेट करने में मदद करती हैं, लेकिन आपकी पूरी बिज़नेस मार्केटिंग रणनीति पर भी असर करती हैं.
कॉन्टेंट मार्केटिंग
लीड जनरेशन बढ़ाने के लिए कॉन्टेंट मार्केटिंग असरदार तरीक़ा है. यह न सिर्फ़ ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि आपके ब्रैंड द्वारा बनाए जाने वाले कॉन्टेंट के प्रकारों को भी बढ़ाता है, जैसे ब्लॉग पोस्ट और वीडियो, जिन्हें आपके ऑडियंस को एंगेज रखने के लिए आपके डिजिटल चैनलों पर शेयर किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर आते हैं और नया कॉन्टेंट देखते हैं, तो हर बार साइट विज़िट करने पर वे नई जानकारी देखना चाहेंगे.
चैनल ऑप्टिमाइज़ेशन
लीड जनरेशन बढ़ाने के लिए ऑप्टिमाइज़्ड वेबसाइट का होना ज़रूरी है. लैंडिंग पेज जोड़ने से, आपके ब्रैंड को अपनी कहानी बताने और कंज़्यूमर के साथ भावनात्मक संबंध बनाने में मदद मिल सकती है. यह कनेक्शन कंज़्यूमर को आपके कॉन्टेंट से एंगेज होकर और ख़रीदारी करके आपकी बिक्री फ़नल के ज़रिए आगे बढ़ने के लिए, प्रेरित करने में मदद कर सकता है.
कस्टमर टेस्टीमोनियल
आपकी वेबसाइट पर रिव्यू, रेटिंग और टेस्टीमोनियल संभावित कस्टमर के साथ आपके ब्रैंड के लिए भरोसा बनाने में मदद कर सकते हैं. कंज़्यूमर, कस्टमर के फ़ीडबैक और कमेंट को महत्व देते हैं और अपनी वेबसाइट पर कस्टमर टेस्टीमोनियल दिखाने से आपके ब्रैंड की विश्वसनीयता को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
ईमेल मार्केटिंग
टॉप ऑफ़ माइंड रहना ज़्यादातर बिज़नेस के लिए बड़ी प्राथमिकता है और ईमेल मार्केटिंग ऐसा करने का शानदार तरीक़ा है. यहाँ तक कि जो कस्टमर आपके ब्रैंड को पसंद करते हैं, उन्हें भी आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए रिमाइंडर की ज़रूरत हो सकती है. सफल ईमेल मार्केटिंग कैम्पेन चलाने के लिए, नया और एंगेजिंग कॉन्टेंट डिलीवर करने के साथ-साथ अपने कस्टमर के साथ सम्बंधित जानकारी शेयर करनी ज़रूरी है.
डिजिटल और सोशल मीडिया ऐड
आपकी वेबसाइट पर और उससे बाहर दिखाए जाने वाले डिजिटल ऐड, आपके ब्रैंड को ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं और आपके ब्रैंड के बारे में सोचने के तरीक़े को बेहतर बना सकते हैं. डिजिटल और सोशल मीडिया ऐड का इस्तेमाल करने से, बिक्री फ़नल के ज़रिए कंज़्यूमर को लीड करते समय, आपके ब्रैंड को सम्बंधित ऑडियंस से जुड़ने में भी मदद मिल सकती है.
लीड जनरेशन टूल
अलग-अलग टूल आपके ब्रैंड को लीड जनरेशन रणनीति लागू करने में मदद कर सकते हैं. इन टूल में इनबाउंड लीड जनरेशन टूल शामिल हैं, जो कंज़्यूमर को आपकी वेबसाइट पर लाने में मदद कर सकते हैं. फिर ऐसे आउटबाउंड टूल हैं जो आपके ब्रैंड को कोल्ड कॉल और ईमेल के ज़रिए लीड ढूँढने और मैसेज भेजने में मदद कर सकते हैं. लीड कैप्चर फ़ॉर्म, आपके ब्रैंड को सम्बंधित कस्टमर तक पहुँचने और लीड इकट्ठा करके कन्वर्शन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. Amazon Marketing Cloud जैसे मार्केटिंग मैनेजमेंट टूल, आपके ब्रैंड को आपके कैम्पेन की सफलता मापने और मार्केटिंग रणनीतियों और ऑडियंस के बारे में चौतरफ़ा व्यू पाने में मदद कर सकते हैं.
अगर आप अपनी कस्टमर हासिल करने की रणनीति में मार्केटिंग सोल्यूशन इस्तेमाल करने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप Amazon Ads के प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं या शुरुआत करने के लिए हमसे संपर्क करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मार्केटिंग में लीड उन कंज़्यूमर या ऑर्गेनाइज़ेशन को कहा जाता है, जिन्होंने आपके ब्रैंड के साथ इंटरैक्ट किया है और संभावित रूप से आपके ब्रैंड के सामान या सर्विस को ख़रीदकर कस्टमर बन सकते हैं.
मार्केटिंग क्वालिफ़ाइड लीड, वे व्यक्ति होते हैं जिन्होंने मार्केटिंग की आपकी कोशिशों के ज़रिए आपके ब्रैंड के ऑफ़र में दिलचस्पी दिखाई है और जिनकी आपके बिज़नेस के कस्टमर बनने की संभावना है.
सेल्स क्वालिफ़ाइड लीड उन कंज़्यूमर को कहा जाता है, जो आपके ब्रैंड बिक्री की पाइपलाइन से आगे बढ़ चुके हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि वे आपके लैंडिंग पेज पर ब्लॉग पोस्ट के साथ एंगेज हुए हों, ईमेल न्यूज़लेटर के लिए साइन अप किया हो या लीड सर्वे भरा हो. ये ऐसे लीड हैं जिनके साथ आपकी सेल्स टीम एंगेज हो सकती है और संभावित रूप से कस्टमर बन सकती है.
प्रोडक्ट क्वालिफ़ाइड लीड वे कंज़्यूमर या संगठन हैं जिन्होंने शायद फ़्री ट्रायल में आपके प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है. इस एक्सपोज़र के ज़रिए, वे आपके ब्रैंड, प्रोडक्ट की ऑफ़रिंग और आपके बिज़नेस द्वारा ऑफ़र की जा रही वैल्यू के बारे में जानते हैं. इन लीड की ख़रीदारी करने वाले कस्टमर में बदलने की संभावना होती है, जो इस पर निर्भर करती है कि वे मार्केटिंग की आपकी कोशिशों के ज़रिए आपके ब्रैंड को कैसे देखते हैं, आपके ब्रैंड की सेल्स टीम के साथ कैसे एंगेज होते हैं और आपके प्रोडक्ट या सर्विस को कैसे वैल्यू देते हैं.
सर्विस क्वालिफ़ाइड लीड उन कंज़्यूमर को कहते हैं, जिन्होंने आपके ब्रैंड, प्रोडक्ट और सर्विस में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने लीड जनरेशन फ़ॉर्म या अन्य तरीक़ों के ज़रिए बताया है कि वे आपके ब्रैंड के सामान और सर्विस को ख़रीदने के लिए, आपके ब्रैंड की कस्टमर सर्विस टीम के साथ एंगेज होने के लिए तैयार हैं.