गाइड

अपने Sponsored Products कैम्पेन को अपग्रेड करने के 3 तरीक़े

लैपटॉप इस्तेमाल करता हुआ पुरुष.

हम जानते हैं कि छोटे बिज़नेस के मालिक के रूप में आपके पास बहुत सारे काम होते हैं. Sponsored Products कैम्पेन शुरू करने के बाद, याद रखें कि सफलता के लिए इसे नियमित रूप से ऑप्टिमाइज़ करना ज़रूरी है. यह आपके बिज़नेस के लक्ष्य के आधार पर हर किसी के लिए अलग दिख सकता है और हम ऐसा करने के कुछ आसान तरीक़े शेयर करना चाहते हैं. कैम्पेन शुरू करने का तरीक़ा यहाँ दिया गया है.

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन क्या है और मेरे लिए यह क्यों ज़रूरी है?

अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपनी कैम्पेन सेटिंग को रिव्यू करना, उसमें बदलाव करना और उसे अपडेट करना शामिल है. यह आपके द्वारा एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट से लेकर आपके द्वारा चुनी गई बोलियों तक, आपके कैम्पेन सेटअप की प्रासंगिकता और उसके असर को बनाए रखने और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. यह कुछ ऐसा है जो आपको लगातार करना चाहिए, ताकि आपके कैम्पेन को आपके लक्ष्य के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस जारी रखने में मदद मिल सके.

यह जानना कि क्या एडजस्ट करना है, मुश्किल लग सकता है. यहाँ तीन तरीक़े दिए गए हैं जिनसे आप अपने कैम्पेन को ज़्यादा से ज़्यादा परफ़ॉर्म करने के लिए बेहतर बना सकते हैं.

1. ज़्यादा ख़र्च किए बिना, ऐड पर अपने ख़र्च को अच्छी तरह काम करने दें

अपने मौजूदा कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अतिरिक्त बजट या ज़्यादा प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करने की ज़रूरत नहीं होती है. आपके द्वारा पहले से किए जा रहे ख़र्च में ज़्यादा कुशलता लाने का यह एक आसान और असरदार तरीक़ा है.

अपनी बोलियों, बजट और कीवर्ड टार्गेटिंग को एडजस्ट करने जैसे क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए कैम्पेन मैनेजर में अपने परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू करना पक्का करें. इन कैम्पेन सेटिंग में विविधता लाकर, आप संभावित रूप से ज़्यादा ख़रीदार तक पहुँच सकते हैं, जिससे बिक्री बढ़ सकती है.

एडवरटाइज़िंग बजट को मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद के लिए, बजट नियम का इस्तेमाल करने पर विचार करें, जो कैम्पेन मैनेजर के भीतर एक फ़ीचर है. किसी ख़ास समय सीमा के दौरान या जब कैम्पेन पहले से तय मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर तक पहुँच जाते हैं, तो बजट नियम अपने आप बजट बढ़ा सकते हैं.

2. अपने पर्सनलाइज़्ड कैम्पेन सुझाव को सिर्फ़ एक क्लिक में अप्लाई करें

कैम्पेन से जुड़े सुझाव, नए कैम्पेन के लिए आइडिया या मौजूदा कैम्पेन में एडजस्टमेंट के बारे में सुझाव देते हैं. वे आपके ब्रैंड और कैम्पेन के लिए संबंधित हैं और जब आपके स्पॉन्सर्ड ऐड परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद का अवसर मिलेगा, तो आप उन्हें पाएँगे.

इन सुझाव के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें लागू करना आसान है और एक आसान क्लिक से इन्हें अप्लाई किया जा सकता है.

आपको कैम्पेन मैनेजर में जाकर एडवरटाइज़िंग अकाउंट में कैम्पेन से जुड़े ये सुझाव दिखेंगे. आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से उनमें बदलाव भी कर सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, हमारे कैम्पेन सुझाव के ओवरव्यू के लिए यह वीडियो देखें और फिर उन्हें अप्लाई करने का तरीक़ा जानें.

3. इस्तेमाल में आसान हमारे फ़ीचर से समय बचाएँ

Amazon Ads में इस्तेमाल में आसान फ़ीचर हैं जो आपके कैम्पेन में मदद कर सकते हैं:

सुझाए गए प्रोडक्ट

अगर आप कैम्पेन बिल्डर के भीतर सुझाए गए प्रोडक्ट को सॉर्ट करने के विकल्प का इस्तेमाल करके उनका एडवरटाइज़ करते हैं, तो पता करें कि आपके कौन से प्रोडक्ट क्लिक और बिक्री जनरेट करने की सबसे ज़्यादा संभावना रखते हैं. इन प्रोडक्ट को किसी नए या मौजूदा कैम्पेन में जोड़ने की कोशिश करें.

प्रीसेट वाले Sponsored Products कैम्पेन

ये कैम्पेन मिलते-जुलते प्रोडक्ट वाले पिछले कैम्पेन से मिली जानकारी का इस्तेमाल करते हुए रोज़ के बजट, बोली लगाने की रणनीति या संबंधित बोलियों जैसी सेटिंग से अपने आप पॉप्युलेट हो जाते हैं. अगर वे आपके लिए उपलब्ध हैं, तो आपको कैम्पेन बिल्डर में प्रीसेट वाले कैम्पेन मिलेंगे.

प्रोडक्ट जानकारी पेज

जिसको आप एडवरटाइज़ कर रहे हैं उसके प्रोडक्ट जानकारी पेज में पूरी, हाई-क्वालिटी वाली जानकारी शामिल होती है, तो क्लिक या बिक्री करने की संभावना बहुत बढ़ सकती है. यह ज़्यादा एंगेजमेंट जनरेट करने और एडवरटाइज़िंग के लिए अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने का एक आसान, मुफ़्त और असरदार तरीक़ा है.