Sponsored Products के साथ प्रोडक्ट की पहली एडवरटाइज़िंग के लिए एक पूरी रिसोर्स लिस्ट

महिला और पुरुष बात करते हुए और उन्हें देखता हुआ बच्चा.

आपके प्रोडक्ट यकीनन एक सफल ऐड कैम्पेन के अहम हिस्सों में से एक हैं. एडवरटाइज़िंग में आपको सफल होने में मदद करने के लिए, हमने यह रिसोर्स गाइड बनाई है. इससे आपको अपने सवालों के जवाब पाने में मदद मिलेगी, ताकि आपके ऐड वाले प्रोडक्ट आपके परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद कर सकें.

Sponsored Products के साथ एडवरटाइज़ करने के लिए प्रोडक्ट चुनने से लेकर अपने बेहतरीन कैम्पेन सेट अप तय करने या अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को बेहतर बनाने के तरीक़ों का पता लगाने तक, यह गाइड आपके पूरे सफ़र में आपकी मदद करेगी.

नीचे किसी ख़ास चैप्टर पर जाएँ या हमारे सभी उपलब्ध रिसोर्स देखने के लिए स्क्रॉल करते रहें.

आइए शुरू करते हैं.

1. अपने Sponsored Products कैम्पेन के लिए प्रोडक्ट चुनना

Amazon के साथ एडवरटाइज़िंग करते समय अपने Sponsored Products कैम्पेन में किन प्रोडक्ट को शामिल करना है, यह फ़ैसला एक अहम कदम है. इससे यह तय किया जा सकता है कि आप अपने बाक़ी बचे कैम्पेन को किस तरह बना सकते हैं और आख़िर में, ऐड में अपने इनवेस्टमेंट से आपको कितना रिटर्न मिल सकता है.

चूँकि, आपका कैटलॉग अक्सर अलग-अलग प्रोडक्ट वर्टिकल और कई मार्केटप्लेस तक फैला हुआ हो सकता है, इसलिए मिलते-जुलते प्रोडक्ट के बारे में सोचकर अपने प्रोडक्ट सेलेक्शन के क़रीब पहुँचने से चुनने का प्रोसेस तेज़, आसान और तर्क पर ज़्यादा आधारित हो सकता है.

अपने Sponsored Products कैम्पेन के लिए अपनी इन्वेंट्री से बेहतरीन प्रोडक्ट चुनने में आपकी मदद करने के लिए हमारे रिसोर्स देखें.

जो प्रोडक्ट नए नहीं हैं, उनकी तुलना में नए प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करने पर ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री जनरेट होने की संभावना 231 गुना ज़्यादा होती है.1

बड़े शॉपिंग इवेंट के लिए ऐड सेट अप करना

Prime Day या हॉलिडे सीज़न जैसे बड़े इवेंट Amazon में ख़रीदारों की संख्या बढ़ा सकते हैं. यह आपकी एडवरटाइज़िंग के साथ रणनीतिक होने, इसका ज़्यादा से ज़्यादा से फ़ायदा उठाने और अपने बिज़नेस के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करने का एक शानदार अवसर हो सकता है. ऐसी कई रणनीतियाँ हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे, इस तरह के प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करना; सीज़नल या इवेंट से संबंधित प्रोडक्ट, हाल ही में जोड़े गए प्रोडक्ट या जिनमें अतिरिक्त इन्वेंट्री है.

इवेंट के साथ-साथ मजबूत और सफल कैम्पेन बनाने में आपकी मदद करने के लिए, हमारे पास आपके लिए इस्तेमाल के लायक इवेंट के मुताबिक कई सारे कॉन्टेंट हैं.

स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ Prime Day हफ़्ते के दौरान अपने ASIN को प्रमोट करने वाले ब्रैंड ने 1.9 गुना ज़्यादा ख़रीदने पर विचार और 1.4 गुना ज़्यादा बिक्री हासिल की.2

2. अपने सुझाए गए प्रोडक्ट को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाना

अगर आप Sponsored Products के साथ अपने सुझाए गए प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करते हैं, तो इससे इम्प्रेशन और क्लिक जनरेट होने की सबसे ज़्यादा संभावना है. उन्हें अपने ऐड कैम्पेन में जोड़ने से आपकी ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री को बढ़ाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि किसी ख़रीदार के उस ऐड वाले प्रोडक्ट के साथ एंगेज होने की ज़्यादा संभावना होती है.

सभी Amazon स्टोर के ट्रेंड के साथ अलग-अलग प्रोडक्ट लिस्टिंग की क्वालिटी के आधार पर, विज्ञान से सपोर्टेड हमारी इनसाइट से आपके सुझाए गए प्रोडक्ट इम्प्रेशन और क्लिक जनरेट करने की सबसे ज़्यादा संभावना रखते है, अगर आप उन्हें Sponsored Products के साथ एडवरटाइज़ करते हैं.


जिन प्रोडक्ट का सुझाव नहीं दिया गया है, उनकी तुलना में सुझाए गए प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करने से ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री जनरेट होने की संभावना 321 गुना ज़्यादा होती है.3

3. एडवरटाइज़ करने से पहले किसी देश के ख़ास ट्रेंड को समझना

इससे पहले कि आप किसी दूसरे देश में कोई नया प्रोडक्ट या कैम्पेन लॉन्च करें, देश के ख़ास कंज़्यूमर ट्रेंड पर रिसर्च करने और समझने के लिए समय निकालना और मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट की ताक़त और कमज़ोरियों का विश्लेषण करना एक अच्छा विचार है.

जैसे, हर देश के मौजूदा मौसम का ध्यान रखें. उदाहरण के लिए, जब यूनाइटेड किंगडम में गर्मी होती है, तब ऑस्ट्रेलिया में ठंड होती है. रियल टाइम में प्रोडक्ट के ट्रेंड पर रिसर्च करने के साथ अपना मेहनत भी मददगार हो सकती है. जैसे, फूलों के बालों से बनी ऐक्ससरीज संयुक्त राज्य अमेरिका में चलन में हो सकती हैं, लेकिन शायद फ़्रांस में नहीं.

आपको नए देशों में कब और क्यों एडवरटाइज़ करना चाहिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए हमारे मददगार कैलेंडर और गाइड पढ़ें.

अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर एडवरटाइज़ करने के लिए प्रोडक्ट चुनना

जब आप दुनिया भर में एडवरटाइज़ करते हैं, तो यह एंगेजमेंट का बड़ा अवसर हो सकता है. इससे ना सिर्फ़ आपके प्रोडक्ट को आपके अपने मार्केट के बाहर के ख़रीदार देखे सकते हैं, बल्कि दुनिया भर में आपकी ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एडवरटाइज़िंग के बारे में पसंद करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उस देश के लिए सही प्रोडक्ट चुनना ज़रूरी है. इस काम को बेहतर तरीक़े से करने का रास्ता क्या है, यह जानने के लिए हमारे कुछ रिसोर्स देखें.

एडवरटाइज़र को अपने ब्रैंड के देश के अलावा किसी अन्य देश में Sponsored Products कैम्पेन को लॉन्च करने के 4 महीने बाद ऐड पर ख़र्च से हुआ औसत फ़ायदा(ROAS) 2.4 देखने को मिला.4

4. कामयाबी के लिए अपने प्रोडक्ट सेट अप करना

अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट जानकारी पेज होने से ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री करने की आपकी संभावना बेहतर हो सकती है और यह आपको ऐड पर ख़र्च का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में मदद कर सकता है. अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को लगातार रिव्यू करते रहना, इसे ऑप्टिमाइज़ करने और बेहतर बनाने के अवसरों का पता लगाना भी अच्छा तरीक़ा है, ताकि एडवरटाइज़िंग करते समय सफल होने की आपकी संभावना बढ़ाने में मदद मिल सके.

एडवरटाइज़िंग करते समय आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को ऑप्टिमाइज़ करने और उन्हें सफलता के लिए सेट अप करने में मदद करने के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं.

5. अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करें और बेहतर बनाएँ

अपनी प्रोडक्ट लिस्टिंग और/या अपने ऐड ग्रुप को रिव्यू करना और उन्हें अपडेट करना Amazon पर आपकी बिक्री और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने और आपके तय बजट के साथ ज़्यादा कुशल होने का एक शानदार तरीक़ा है.

आप अपने कैम्पेन के सुझाव को रिव्यू करके भी, अपने कैम्पेन और प्रोडक्ट सेलेक्शन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन सुझाव से आपको अपने ब्रैंड के लिए सबसे संंबंधित शॉपिंग टर्म, बोली और बजट सुझाव तय करने में मदद मिलती है और अगर आप उन्हें अप्लाई करते हैं, तो आपको कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. हम कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के मकसद से हम कैम्पेन से जुड़े हमारे सुझावों को कारगर बनाने के काम में लगे हुए हैं. इसके लिए हम मशीन लर्निंग और एडवांस एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हैं.

ये नए कैम्पेन के लिए आइडिया या मौजूदा कैम्पेन में एडजस्टमेंट के बारे में सुझाव देते हैं. अपने स्पॉन्सर्ड ऐड के परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने का अवसर मिलने पर आपको वो मिलेंगे. इन्हें लागू करना आसान है और इन्हें बस एक क्लिक में लागू किया जा सकता है.

1Amazon आंतरिक डेटा, दुनिया भर का, 26/3/23-1/4/23.
2Amazon आंतरिक 2021. *स्पॉन्सर्ड ऐड: Sponsored Products, Sponsored Brands, या Sponsored Display बनाम स्पॉन्सर्ड ऐड से सपोर्ट के बिना.
3Amazon आंतरिक डेटा, दुनिया भर का, दिसंबर 2021 - मई 2023. लॉन्च के बाद 6 महीने की कम से कम SP कैम्पेन अवधि वाले सेलर तक सीमित.
4Amazon आंतरिक डेटा, दुनिया भर का, 26/3/23 - 1/4/23