गाइड
Amazon Ads पार्टनर के साथ अपनी ऐड क्षमता को अनलॉक करें
जानें कि कैसे सर्टिफ़ाइड Amazon Ads पार्टनर आपकी बिज़नेस को कस्टमाइज़्ड एडवरटाइजिंग रणनीति, कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन और आपके मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट के एक्सपर्ट मैनेजमेंट के ज़रिए आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
Amazon Ads पार्टनर कौन हैं?
Amazon Ads के पार्टनर ऐसी थर्ड-पार्टी कंपनियाँ हैं जिनकी अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल की गई है और ये आपके बिज़नेस को Amazon स्टोर पर या उसके बाहर बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. ये पार्टनर आपको Amazon Ads के कई प्रोडक्ट और सर्विस में एक्सपर्ट राय देते हैं. ये आपके एडवरटाइज़िंग से जुड़े लक्ष्यों को पूरा करने में मदद के लिए एक अहम रिसोर्स के तौर पर काम करते हैं. पार्टनर सभी Amazon Ads प्रोडक्ट के लिए सपोर्ट देते हैं, साथ ही मीडिया प्लानिंग और ख़रीदना, रीटेल रणनीति, क्रिएटिव बनाने का काम और ब्रैंड अनुभव को बेहतर बनाने जैसी कई दूसरी सर्विस भी देते हैं.
सभी Amazon Ads पार्टनर Amazon Ads Partner Network के सदस्य हैं और उनके पास पार्टनर डायरेक्टरी पर अपनी सेवाओं को सूचीबद्ध करने का अवसर है. यह डायरेक्टरी एक ऐसा ज़रिया है जहाँ एडवरटाइज़र और पार्टनर Amazon Ads सर्विस के लिए जुड़ सकते हैं, जिससे आप आसानी से ऐसे पार्टनर ढूँढ सकते हैं जो आपकी बिज़नेस ज़रूरतों से मैच होते हों.
Amazon Ads पार्टनर के प्रकार
Amazon Ads Partner Network कई तरह के पार्टनर को सपोर्ट करता है, जिनमें शामिल हैं:
इंडिपेंडेंट एजेंसियाँ
इंडिपेंडेंट एजेंसियाँ Amazon एडवरटाइज़र के लिए पूरी मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग सर्विस देती हैं. ये सर्टिफ़ाइड पार्टनर इनमें माहिर हैं:
- कैम्पेन की रणनीति बनाना और उसे ऑप्टिमाइज़ करना
- क्रिएटिव एसेट का विकास
- बोली और बजट मैनेजमेंट
- परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग और एनालिटिक्स
- मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म एडवरटाइज़िंग इंटीग्रेशन
ये एजेंसियाँ ऑनलाइन रीटेल की जानकारी को Amazon Ads के प्रोडक्ट के गहरे ज्ञान के साथ जोड़ती हैं ताकि आपके बिज़नेस के लिए अच्छे नतीजे लाने में मदद मिल सके.
टेक्नोलॉजी पार्टनर
टेक्नोलॉजी पार्टनर आपके एडवरटाइज़िंग के काम को आसान बनाने में मदद के लिए Amazon Ads API का इस्तेमाल करके सॉफ़्टवेयर सोल्यूशन बनाते हैं. उनकी सर्विस में शामिल हैं:
- कैम्पेन मॉनिटरिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन टूल
- परफ़ॉर्मेंस ट्रैकिंग सिस्टम
- ऑटोमेटेड कैम्पेन मैनेजमेंट
- कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले रिपोर्टिंग डैशबोर्ड
ये पार्टनर लचीली प्राइसिंग और कमिटमेंट के विकल्प देते हैं, जिससे इनके सोलूशन अलग-अलग साइज़ के बिज़नेस के लिए आसान हो जाते हैं. कई तो मैनेज्ड सर्विस भी देते हैं, जहाँ उनके अपने ट्रेन्ड प्रोफ़ेशनल अपनी टेक्नोलॉजी की मदद से आपके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं.
मीडिया एजेंसियाँ
मीडिया एजेंसियों में दुनियाभर में ऐसी जानी-मानी एडवरटाइज़िंग ग्रुप भी शामिल हैं जो एडवरटाइज़र को पूरी मैनेज्ड सर्विस देती हैं. ये पार्टनर:
- रणनीतिक गाइडेंस और कैम्पेन मैनेजमेंट
- एडवरटाइज़र के साथ सीधे सम्बंध बनाना
- स्थापित ब्रैंड के साथ तय समय के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करें
- बड़े पैमाने पर चलने वाले एडवरटाइज़िंग कैम्पेन को सपोर्ट करना
- दुनियाभर के मार्केट में बिज़नेस बढ़ाने में मदद करना
कंसल्टेंट
कंसल्टेंट आपकी एडवरटाइजिंग को बेहतर बनाने में मदद के लिए रणनीतिक सलाह की सर्विस देते हैं. उनकी विशेषज्ञता में शामिल हैं:
- कैम्पेन की रणनीति बनाना
- परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करना
- बजट बांटने का तरीक़ा
- एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग सोल्यूशन
क्रिएटिव एजेंसियाँ
क्रिएटिव एजेंसियाँ एंगेजिंग एडवरटाइज़िंग बनाती हैं जो बेहतर नतीजे पाने में मदद करती हैं. वे ऑफ़र करती हैं:
- ऐड क्रिएटिव डेवलपमेंट
- प्रोडक्ट इमेज ऑप्टिमाइज़ेशन
- A+ कॉन्टेंट बनाना
- Brand Store डिज़ाइन
- वीडियो ऐड बनाना
ये पार्टनर Amazon Ads की ज़रूरतों को समझते हैं और ऐसी ज़बरदस्त चीज़ें बनाने में मदद कर सकते हैं जो ख़रीदारों को पसंद आएँ. हर पार्टनर टाइप अपनी ख़ासियतें और जानकारी लेकर आता है, ताकि Amazon स्टोर पर आपको अपने बिज़नेस के उद्देश्य पूरे करने में मदद मिल सके.
Amazon Ads पार्टनर के साथ काम करने के फ़ायदे
किसी Amazon Ads एक्सपर्ट के साथ काम करने से आपके बिज़नेस को कई फ़ायदे मिल सकते हैं:
- विशेषज्ञता और अनुभव: पार्टनर को Amazon Ads के बारे में बहुत जानकारी होती है और वे नए ट्रेंड्स और सबसे अच्छे तरीक़ों से अपडेटेड रहते हैं.
- समय बचाने वाला: ऐड मैनेज करने का काम एक्सपर्ट को सौंपकर, आप अपने बिज़नेस के दूसरे ज़रूरी कामों पर ध्यान दे सकते हैं.
- एडवांस टूल और टेक्नोलॉजी: कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए बढ़िया सॉफ़्टवेयर और एनालिटिक्स टूल इस्तेमाल करें.
- किफ़ायती एडवरटाइज़िंग: अनुभवी पार्टनर आपका बजट ज़्यादा अच्छे से इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं, जिससे शायद आपका ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) बेहतर हो जाए.
- स्केलेबिलिटी: जैसे-जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता है, पार्टनर कई प्रोडक्ट और मार्केट में आपके एडवरटाइज़िंग कोशिशों को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
- चौतरफ़ा रणनीति: अपने बिज़नेस के लक्ष्यों के हिसाब से पूरी एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाएँ.
- परफ़ॉर्मेंस विश्लेषण और ऑप्टिमाइज़ेशन: अपने कैम्पेन को लगातार बेहतर बनाने के लिए आपको रेगुलर रिपोर्ट और डेटा से इनसाइट मिलेगी.
Amazon Ads पार्टनर कैसे खोजें
आप Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी के ज़रिए अपने बिज़नेस के लिए सही पार्टनर ढूँढ सकते हैं. यह टूल आपको कंपनी के प्रकार, देश, इंडस्ट्री में उनकी खासियत, सर्टिफ़िकेशन, क़ीमत और उनके दिए जाने वाले प्रोडक्ट/सर्विस जैसे कई चीज़ों के आधार पर पार्टनर ढूँढने और उन्हें फ़िल्टर करने की सुविधा देता है.
पार्टनर चुनते समय, इन बातों का ध्यान रखें:
- बिज़नेस के ख़ास लक्ष्य: मूल्यांकन करें कि आपके बिज़नेस की बढ़ोतरी के लिए सबसे सही क्या है. ख़ुद से पूछें:
- क्या पार्टनर के पास वो जानकारी, टूल या टेक्नोलॉजी है, जिसकी आपको ज़रूरत है?
- क्या आपको ज़रूरी मदद या मैनेजमेंट मिलेगा?
- पार्टनर कितना शामिल है, और आप उन्हें कितना शामिल करना चाहते हैं?
- क्या आपके बिज़नेस के लक्ष्य पार्टनर के पुराने रिकॉर्ड से मैच होते हैं?
- आप कितने समय की पार्टनरशिप चाहते हैं?
- पार्टनर बैज और अवॉर्ड: अपने सेलेक्शन के प्रोसेस में पार्टनर स्टेटस और अवॉर्ड बैज को डेटा पॉइंट के तौर पर देखें.
- पार्टनर स्टेटस बैज: Amazon ऐसे पार्टनर को वेरिफ़ाइड और एडवांस्ड पार्टनर स्टेटस के बैज देता है, जिन्होंने Amazon Ads के साथ अपनी माहिरता और एंगेजमेंट साबित कर दिखाई है, साथ ही एडवरटाइज़र को आगे बढ़ने में मदद की है.
- पार्टनर अवार्ड बैज: ये प्रशंसा ऐसे पार्टनर को दी जाती हैं जिन्होंने अपने क्लाइंट के लिए बेहतरीन तरीके से सोचे-समझे और सबसे अलग किस्म के कैम्पेन बनाए हैं.
- पार्टनर चुनते समय इन बातों का भी ध्यान रखें:
- आपका बजट
- अपेक्षित पार्टनरशिप टाइमलाइन
- टेक्नोलॉजी को समझना (मुख्य ऑफ़रिंग, प्राइसिंग मॉडल, मौजूद ट्रेनिंग प्रोग्राम)
- डेटा मैनेजमेंट और रिपोर्टिंग शर्तें
इन बातों का ध्यान रखकर और Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी का इस्तेमाल करके, आप अपने बिज़नेस के लिए सही पार्टनर ढूँढ सकते हैं. ये पार्टनर Amazon स्टोर और दूसरी जगहों पर भी आपके ऐड की परफ़ॉर्मेस को बेहतर बनाने और बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करेंगे.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हाँ, आप अपनी बिज़नेस की ज़रूरतों और रिसोर्स के हिसाब से एक साथ कई पार्टनर के साथ काम कर सकते हैं. कई सारे पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए:
- हर पार्टनर की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ साफ़-साफ़ बताएँ
- व्यवस्थित कम्युनिकेशन चैनल बनाएँ
- हर पार्टनरशिप के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय करें
- रणनीति के दोहराव से बचने के लिए कोशिशों में तालमेल बिठाएँ
हर पार्टनर ख़ुद अपना प्राइसिंग मॉडल तय करता है. सामान्य स्ट्रक्चर में शामिल हैं:
- प्रोजेक्ट-आधारित फ़ीस
- फ़्लैट मासिक फ़ीस
- ऐड पर ख़र्च और GMS-आधारित कमीशन
- कस्टम पैकेज
अपना फ़ैसला लेते समय अपने बजट और पार्टनर के प्राइसिंग मॉडल का ध्यान रखें.
- पार्टनरशिप टाइमलाइन (लंबी अवधि के मुक़ाबले मध्यावधि)
- 5-6 संभावित पार्टनर से प्रपोज़ल के लिए रिक्वेस्ट (RFP)
- आपके बिज़नेस के लिए ज़रूरी बातें
- पार्टनर की टेक्नोलॉजी और ट्रायल पीरियड कितना लम्बा है
- उपलब्ध ट्रेनिंग प्रोग्राम
- प्राइसिंग मॉडल (सब्सक्रिप्शन या फ़ीस-आधारित)
- आपके ऐड पर खर्च से कुल फ़ायदे पर पार्टनर की फ़ीस का क्या असर होता है
- आपके अभी के और आगे के बिज़नेस इंटेलिजेंस टूल की ज़रूरतें
- डेटा का मालिकाना हक़ और एक्सेस पैरामीटर
- पसंदीदा रिपोर्ट का फ़ॉर्मेट और फ्रीक्वेंसी
एक अच्छी पार्टनरशिप बनाने के लिए:
- स्पष्ट अपेक्षाएं और लक्ष्य तय करें
- खुली और सच्ची बातचीत को बढ़ावा दें
- जैसे आप चाहते हैं कि आपके साथ व्यवहार किया जाए, वैसे ही अपने पार्टनर के साथ करें
- तैयार होकर आएँ और अपना होमवर्क करके आएँ ताकि अच्छी बातचीत हो सके