गाइड

बेची गई वस्तुओं पर एडवरटाइज़िंग टैक्स, फ़ीस और वैट के लिए पूरी गाइड

ग्लोबल एडवरटाइज़िंग आपके ब्रैंड की विज़िबिलिटी और आपकी बिक्री बढ़ाने में मदद का शानदार तरीक़ा है. याद रखें, Amazon पर कई देशों में बिक्री और एडवरटाइज़िंग करते समय कुछ टैक्स और फ़ीस लगाई जा सकती हैं. टैक्स और रेगुलेटरी फ़ीस और वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) नियमों के बारे में आपके सवालों के जवाब देने के लिए इस गाइड में ज़रूरी रिसोर्स शामिल हैं.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो Amazon Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

इसके फ़ायदे और शुरू करने का तरीक़ा.

एडवरटाइज़िंग पर टैक्स

आपको अपने ऐड कैम्पेन चार्ज के अलावा, अपने एडवरटाइज़िंग इनवॉइस पर चार्ज दिखाई दे सकते हैं. अपने एडवरटाइज़िंग इनवॉइस को समझने के लिए, यहाँ अलग-अलग प्रकार की फ़ीस और टैक्स दिए गए हैं जो अप्लाई हो सकते हैं:

रेगुलेटरी विज्ञापन शुल्क:

स्थानीय डिजिटल सर्विस टैक्स और/या अन्य रेगुलेशन की शुरुआत के बाद, कुछ देशों में एडवरटाइज़र द्वारा ख़रीदे गए ऐड के लिए और/या कुछ देशों में ऐड दिखाए जाने पर ये फ़ीस आपके इनवॉइस पर अप्लाई की जा सकती हैं. ये फ़ीस आपके इनवॉइस के सब-टोटल में जोड़ दी जाती हैं. रेगुलेटरी विज्ञापन शुल्क के बारे में ज़्यादा जानें.

स्पॉन्सर्ड एडवरटाइज़िंग फ़ीस पर इनडायरेक्ट टैक्स:

वैट, गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) और उससे मिलते-जुलते नियमों वाले कुछ देशों ने इलेक्ट्रॉनिक तरीक़े से दी जाने वाली सर्विस (ESS) पर उसी जगह टैक्स लगाने के नियमों की शुरुआत की है, जहाँ उन्हें लिया जाता है. जहाँ क़ानूनन ज़रूरी हो, वहाँ Amazon डिजिटल एडवरटाइज़िंग सर्विस के प्रावधान पर इन नियमों के तहत वैट/GST चार्ज करेगा और जमा करेगा. आम तौर पर, इस क्राइटेरिया को पूरा करने पर स्पॉन्सर्ड एडवरटाइज़िंग फ़ीस पर ESS वैट / GST लिया जाता है:

  • एडवरटाइज़र ने Amazon को सही वैट/GST रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिया है; और
  • एडवरटाइज़र किसी ऐसे देश में मौजूद है जहां पर ESS या रिमोट सर्विस के नियमों की शुरुआत की गई है.

ध्यान दें: वैट/GST ID नहीं दिए जाने पर Amazon को आपके निवास या जहाँ से बिज़नेस शुरू किया गया है, उस देश में लागू होने योग्य वैट/GST का स्टैंडर्ड रेट एकत्र करना पड़ सकता है. अगर आपके पास टैक्स ID है, तो यह पक्का करने के लिए कि आपका इनवॉइस सही तरीक़े से तैयार किया गया है, इसे अपने अकाउंट में रजिस्टर करें. ऐसा हो सकता है कि कुछ देशों में Amazon को वैट/GST ID दे दिए जाने के बाद भी वैट/GST जमा करना पड़े. आप इस गाइड को पढ़ कर ESS पर वैट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

अपने इनवॉइस पर ज़्यादा मदद पाने के लिए हमारी सपोर्ट टीमों से संपर्क करें.

बेची गई वस्तुओं पर वैट

वैट क्या है?

वैट, यूरोप में बेची जाने वाली वस्तुओं और सर्विस पर टैक्स है. आख़िरी कस्टमर ही टैक्स चुकाता है और बिज़नेस पर कोई चार्ज नहीं लगता है, हालाँकि कुछ अपवाद भी हैं. सेलर, टैक्स अथॉरिटी को वैट का पेमेंट करते हैं और आख़िरी कस्टमर अपनी ख़रीद क़ीमत के हिस्से के रूप में वैट का पेमेंट करता है. इसका मतलब है कि ज़्यादातर बिज़नेस अपनी ओर से पेमेंट किए गए वैट को वापस पा सकते हैं. सेलर के लिए वैट नॉलेज सेंटर में और पढ़ें.

वैट नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आपको पक्के तौर पर यह पता नहीं है कि क्या आपको वैट नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की ज़रूरत है, तो यूरोपीय वैट एजुकेशन गाइड देखें. अतिरिक्त जानकारी और गाइडेंस के लिए कृपया अपने टैक्स एडवाइजर से राय लें. अगर आप सेलर हैं और पहले से ही वैट रजिस्टर्ड हैं, तो अपने अकाउंट में साइन इन करके Seller Central पर अपना वैट नंबर अपलोड करें और अपनी टैक्स ID रजिस्टर करने के लिए इन सुझावों को पालन करें.

वैट के रेट

यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य देशों और ख़ास तरह के प्रोडक्ट पर अप्लाई होने वाले वैट के रेट अलग-अलग होते हैं. आप वैट के किस रेट के तहत आ सकते हैं, यह देखने के लिए हर प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए सम्बंधित EU वैट रेट देखें.

वैट क़ानून

ब्रेक्जिट: 1 जनवरी 2021 से ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के सिंगल मार्केट और कस्टम यूनियन से अलग हो गया है. अब UK और EU के बीच एक कस्टम सीमा है, जिसका असर सीमा के दोनों तरफ काम करने वाले बिज़नेस पर पड़ता है. UK और EU ने व्यापार और सहयोग समझौता (TCA) किया है, जिसमें UK और EU के बीच कारोबार की नई शर्तों को तय किया गया है. कस्टमर औपचारिकताओं के बारे में और जानकारी के लिए, UK सरकार की वेबसाइट पर जाएँ और इस ब्रेक्जिट हैंडबुक को देखें.

वैट के लिए ज़्यादा रिसोर्स

अवलारा के साथ इस मुफ़्त वेबिनार में वैट और टैक्स को मैनेज करने का तरीक़ा सीखें.

Amazon पर वैट सर्विस का इस्तेमाल करके थर्ड-पार्टी टैक्स सर्विस प्रोवाइडर के ज़रिए अपने यूरोपीय वैट रजिस्ट्रेशन और फ़ाइलिंग ज़रूरतों (वैट रिटर्न) को ज़्यादा आसानी और कुशलता से मैनेज करें. इसका इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा इन सात देशों (यूके, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, पोलैंड और चेक गणराज्य) में किया जा सकता है.

वैट कैलकुलेशन सर्विस को आज़माएँ. आपको बिना किसी अतिरिक्त ख़र्च के वैट को छोड़कर दिखाई गई क़ीमत, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर आपके ब्रैंड के नाम के बगल में दिखाया गया डाउनलोड करने योग्य वैट इनवॉइस बैज और ऑफ़र लिस्टिंग पेज और कस्टमर को भेजे गए ऑटोमेटिक इनवॉइस मिलेंगे.

वैट रजिस्ट्रेशन, रेट और क़ानूनों के बारे में और जानकारी के लिए वैट जानकारी सेंटर पर जाएँ.

1 ऐक्टिव कस्टमर अकाउंट, उन अकाउंट को दिखाते हैं जिन्होंने पिछले 12 महीनों में ऑर्डर दिया है. (Q3 2019)
कनेक्ट किए गए डिवाइस वाले 2 पाठकों को ई-बुक के जानकारी पेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है. ऑफलाइन डिवाइस वाले पाठकों को लैंडिंग पेज पर डायरेक्ट किया जाता है.