गाइड

कस्टमर का ख़रीदारी का सफ़र

परिभाषा, मैपिंग, उदाहरण और टेम्प्लेट

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र को ख़रीदार का सफ़र भी कहा जा सकता है. यह कस्टमर द्वारा ब्रैंड, प्रोडक्ट या बिज़नेस के साथ इंटरैक्ट करते समय किए जाने वाले चरण हैं. यह एक पैन पॉइंट का एहसास करते हुए शुरू होता है और जो ख़रीदारी के फ़ैसले पर ख़त्म होता है. कस्टमर का ख़रीदारी का सफ़र, कस्टमर के आइटम खोजने से लेकर उसे ख़रीदने तक का अनुभव बताता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

हमारे प्लानिंग टूल का सुइट आपको अपनी ऑडियंस को बेहतर ढँग से समझने में मदद करता है, साथ ही नई और सम्बंधित ऑडियंस को खोजने में भी मदद करता है.

कस्टमर का ख़रीदारी का सफ़र क्या है?

कस्टमर के ख़रीदारी का सफ़र, खोजने से लेकर ख़रीदने (और उससे आगे) तक कस्टमर की ख़रीदारी की प्रकिया को दिखाता है. अलग-अलग कस्टमर की यात्रा अलग-अलग होगी. जैसे कि, रिटर्न कस्टमर सीधे किसी ब्रैंड की वेबसाइट पर नेविगेट कर सकते हैं, लेकिन ऑडियंस सोशल मीडिया पर कोई ऐड देख सकते हैं, जिससे उनकी दिलचस्पी बढ़ती है, फिर वे ब्रैंड की वेबसाइट पर जाते हैं. और ज़रूरी नहीं कि कस्टमर के ख़रीदारी का सफ़र लीनियर हो: ख़रीदारी के अपने सफ़र के दौरान कस्टमर अपना रास्ता बदल सकते हैं, किसी अलग टच पॉइंट पर जा सकते हैं या सीधे आख़िरी पॉइंट पर पहुँच सकते हैं.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप क्या है?

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप, कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र का विज़ुअलाइज़ेशन है. मैप में कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाने के पाँच “A” शामिल हैं: अवेयर, अपील, आस्क, ऐक्ट और एड्वोकेट.

कस्टमर का ख़रीदारी का सफ़र जागरूकता के साथ शुरू होता है या फिर उस पल के साथ जब नए कस्टमर आपके ब्रैंड को डिस्कवर करते हैं. ऐसा तब होता है जब ब्रैंड को अपील करने या अपने प्रोडक्ट की पिच बनाने का अवसर मिलता है. जब कस्टमर ब्रैंड को एक्सप्लोर करता है और अपनी ज़रूरतों के अनुसार सोल्यूशन ख़रीदता है, तब ‘अपील’, ‘पूछना’ से क़रीबी से जुड़ी होती है. वे फ़िजिकल स्टोर से ख़रीदारी कर सकते हैं, रिव्यू पढ़ सकते हैं या सुझाव पाने के लिए क्राउडसोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगला है कस्टमर का ऐक्शन लेना, जो ख़रीदारी करने पर होता है. आखिर में, ब्रैंड के पास एडवोकेसी का अवसर होता है, उदाहरण के लिए, धन्यवाद के लिए ईमेल करके, उन्हें फ़ीडबैक देने या रिव्यू और रेटिंग देने के लिए अवसर देकर ख़रीदार के साथ फ़ॉलो अप करना.

हर ब्रैंड का ख़रीदारी के सफ़र का अपना अलग मैप होगा, एक ही तरह का मैप सब पर फ़िट नहीं बैठते हैं. मैप बनाने के लिए, सबसे पहले यह सोचें कि कस्टमर को आपका ब्रैंड किस तरह पेश किया जाता है और फिर शुरू करें. फिर, ऐसे हर संभव इंटरैक्शन पर विचार करते हुए ख़रीदारी और ख़रीद प्रक्रिया को समझें, जो कस्टमर आपके ब्रैंड की वेबसाइट, ऐड, कस्टमर सर्विस या सोशल मीडिया के साथ कर सकते हैं.

ख़रीदारी के सफ़र के अलग-अलग तरह के मैप मौजूदा कस्टमर या भविष्य के कस्टमर के रास्ते को फॉलो करते हैं. ऐसे वेरिएशन भी हैं जो ख़रीदारी के सफ़र के सैंपल को गहराई से देखने पर ध्यान देते हैं. कस्टमर सर्विस ऑफ़रिंग ऐसे पाथ को फ़ॉलो करने के लिए ख़रीदारी के सफ़र का खुद का मैप भी बना सकती है, जो कस्टमर की मदद की खातिर संपर्क बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाना क्यों ज़रूरी है?

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप ज़रूरी हैं, क्योंकि इससे कस्टमर की निराशा या पैन पॉइंट का पता लगाने में मदद मिल सकती है, जो आपको यह पता लगाने सुविधा देगा कि आपकी ख़रीदारी प्रक्रिया में क्या काम नहीं कर रहा है या क्या कस्टमर को भ्रम में डाल रहा है.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाने पर विचार करने की अन्य वजह, आपके कस्टमर-सेंट्रिक मार्केटिंग प्लान को बेहतर बनाना. लक्ष्य यह है कि कस्टमर के शॉपिंग के सफ़र के हर पॉइंट पर उनकी ज़रूरतों को पूरा करना, चाहे वह शुरुआती ब्राउज़िंग हो या ख़रीदारी के बाद रिव्यू करना.

मैप बनाने से ब्रैंड को उनके ऑडियंस और इस बात को भी समझने में मदद मिल सकती है कि क्या यह उस चीज़ से मैच करता है जो आप चाहते हैं. मौजूदा और भविष्य के कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाने से आपको ख़रीदारी के अनुभव के बारे में व्यापक दृष्टिकोण मिल सकता है और संभावित कस्टमर की ज़रूरतों का अनुमान लगाने में आपकी मदद कर सकता है. यह नए कस्टमर तक पहुँचने और मौजूदा कस्टमर को संतुष्टि के बेहतरीन तरीके तय करने के लिए प्रोएक्टिव प्लान बनाने में मदद कर सकता है. इसके बाद कस्टमर एंगेजमेंट और रिटेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है और पर्सनलाइज़ेशन के मौके भी मिल सकते हैं. अपने कस्टमर के साथ ख़ुद को सहज करना कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने और उन प्रोडक्ट को सप्लाई करने के लिए ज़रूरी है, जो उन्हें चाहिए.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाने का तरीक़ा

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाना शुरू करने के लिए, उन सभी छोटे-छोटे पलों के बारे में सोचिए जब कस्टमर ने आपके ब्रैंड के साथ इंटरैक्ट किया था. ये छोटे-छोटे पल सोशल मीडिया पर, ईमेल में, वेबसाइट पर या किसी ऐप पर-ऐसे किसी भी जगह पर हो सकते हैं जहाँ कस्टमर आपके ब्रैंड को देखते या उससे इंटरैक्ट करते हैं. ये छोटे-छोटे पल आपके कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप के टच पॉइंट बन जाएँगे.

अगले स्टेप के रूप में, पक्का करें कि मैप आपके ब्रैंड के मार्केटिंग फ़नल के साथ अलाइन हो. उसमें मार्केटिंग फ़नल एक जैसा होता है और वह कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र को भी एड्रेस करता है, लेकिन यह संभावित ख़रीदारों की व्यापक पहुँच के साथ शुरू होता है और सबसे भरोसेमंद कस्टमर तक पहुँचता है. कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप को, कस्टमर को शानदार एक्सपीरिएंस देने की कोशिश करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऑडियंस द्वारा ब्रैंड में वापस लौटने की ज़्यादा संभावना हो.

कस्टमर के टच पॉइंट का मतलब

स्टेप 1: कस्टमर के टच पॉइंट का मतलब

ब्रैंड के साथ कस्टमर के इंटरैक्शन का कोई भी उदाहरण कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप पर टच पॉइंट होता है. उदाहरण के लिए, कोई टच पॉइंट तब बनता है जब कस्टमर कोई ऐड देखते हैं, उसके बाद ब्रैंड की वेबसाइट पर जाने पर दूसरा टच पॉइंट बनता है. टच पॉइंट आपके कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप के इलेस्ट्रेशन के पॉइंट बन जाएँगे, जो जागरूकता से लेकर ख़रीदारी और फ़ॉलो अप तक के रास्ते को दिखाएँगे.

कस्टमर का ख़रीदार पर्सोना बनाना

स्टेप 2: कस्टमर का ख़रीदार पर्सोना बनाना

अपने कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप की कल्पना करने में मदद के लिए, ऑडियंस के पर्सोना या उन काल्पनिक किरदारों पर विचार करें जो आपके प्रोडक्ट की ख़रीदारी कर रहे हैं. अपने ब्रैंड के ऑडियंस के पर्सोना और उनकी डेमोग्राफ़िक से ख़ुद को परिचित करके, आप अपनी मौजूदा ऑडियंस की तुलना अपने लक्ष्य से करना शुरू कर सकते हैं. ऐसे एरिया जहाँ सुधार या विस्तार के लिए जगह हो और कस्टमर के उन प्रकार के बारे में सोचें जो आपके ब्रैंड को अपनाने पर विचार करेंगे.

लक्ष्य सेट करना

स्टेप 3: लक्ष्य सेट करना

आपके कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप पर हर कस्टमर के टच पॉइंट के लिए लक्ष्य होने चाहिए. क्या आपके पास ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बिक्री बढ़ाने या अपने कस्टमर बेस से वापस विज़िट किए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक लक्ष्य हैं? उन टच पॉइंट के बारे में सोचें जो आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सबसे अहम हैं और उन पर ध्यान दें. साथ ही, अपनी कंपनी में शामिल स्टेकहोल्डर पर विचार करें और यह पुष्टि करने के लिए कि हर टीम एक साथ हैं, अपने मैप को व्यापक रूप से शेयर करना पक्का करें.

यूज़र से जुड़ी स्टडी और सर्वे करना

स्टेप 4: यूज़र से जुड़ी स्टडी और सर्वे करना

यह पक्का करने के लिए अपने कस्टमर से बात करें कि कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का आपका मैप सही है या नहीं. कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप का हर कदम यूज़र के हिसाब से और जितना हो सके उतने कम तनावों के साथ होना चाहिए. जैसे कि, यूज़र स्टडी या सर्वे करके, ब्रैंड यह पता लगा सकते हैं कि कस्टमर ने प्रोडक्ट को किस तरह खोजा, वे ब्रैंड के साथ कितनी बार इंटरैक्ट करते हैं और वे इसे अपने रोज़मर्रा के जीवन में कहाँ देखते हैं. कस्टमर से सीधे कमेंट और जवाब पाना फ़ायदेमंद हो सकता है.

इसके अलावा, यह जानने के लिए अपने ब्रैंड के कस्टमर सपोर्ट टीम से बात करें कि उन्हें किस तरह की शिकायतें मिलती हैं और क्या कोई बार-बार की जाने वाली शिकायत या नेगेटिव कमेंट हैं जिन्हें दूर करने की ज़रूरत है. आपके कस्टमर द्वारा उठाए गए क़दमों से जानें कि किस तरह की निराशा है और उसी के अनुसार अपने मैप को एडजस्ट करें.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के अपने मैप का विश्लेषण करना

स्टेप 5: कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के अपने मैप का विश्लेषण करना

सफलता के लिए मेट्रिक तय करके शुरुआत करें, चाहे वह बार-बार की जाने वाली ख़रीदारी, बिक्री, बाउंस रेट या कुछ और हो. क्या आपका लक्ष्य कस्टमर की संख्या बढ़ाना है या मौजूदा यूज़र की ख़ुशी के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है? एक बार जब आप उन मेट्रिक को तय कर लेते हैं जो आपके लिए ज़्यादा मायने रखते हैं और नतीजों का विश्लेषण करते हैं, तो आप बेहतर करने के लिए कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के अपने मैप में बदलाव कर सकते हैं.

अपडेट जोड़ना

स्टेप 6: अपडेट जोड़ना

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के अपने मैप का विश्लेषण पूरा करने के बाद, आपको कस्टमर को होने वाली परेशानी के पॉइंट का बेहतर अंदाज़ा होना चाहिए और आप अपने बिज़नेस प्लान में ज़रूरी एडजस्टमेंट कर सकते हैं और कस्टमर के एक्सपीरिएंस को बेहतर बना सकते हैं. साथ ही, बिज़नेस के बढ़ने और बदलने के साथ-साथ कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप भी बदलेगा. एक मैप जो आज मददगार है वह साल भर में हमेशा संबंधित नहीं होगा, इसलिए अपने मैप को ज़रूरत के अनुसार अपडेट करना पक्का करें.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप का मुफ़्त टेम्प्लेट

ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के अलग-अलग तरह के मैप उपलब्ध हैं और कई मार्केटिंग कंपनियाँ कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का मैप बनाने के वर्कशॉप में शामिल होने की सुविधा भी देती हैं. नीचे आप कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप के मुफ़्त टेम्प्लेट का सैंपल भी देख सकते हैं और आप अपने ब्रैंड के ऑडियंस और कस्टमर की ज़रूरतों से मैच करने वाले ज़रूरत के अनुसार कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के मैप में बदलाव कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए, ख़रीदारी के सफ़र के मैप को ऊपर दिए गए पांच A से व्यवस्थित किया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक टच पॉइंट के लिए बॉक्स नीचे दिया गया है. कस्टमर के अलग-अलग पर्सोना को सर्कल में रखा जा सकता है और साथ ही सबसे ऊपर उनका मतलब भी बताया जा सकता है. टच पॉइंट, ख़रीदारी के सफ़र के मैप पर पॉज़िटिव,नेगेटिव या न्यूट्रल कैटेगरी में आ सकते हैं. अपने ब्रैंड के लिए कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का सबसे ज़्यादा काम आने वाला कस्टमाइज़ मैप बनाएँ.

कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र का खाली मैप

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.