गाइड
AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर
AI से असरदार वीडियो ऐड बनाने का तरीक़ा जानें
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो जनरेटर मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करके आपके दिए गए इनपुट के आधार पर वीडियो बनाते हैं, एडिट करते हैं और उन्हें बेहतर बनाते हैं. वीडियो जनरेटर कई कामों में मदद करते हैं, जैसे कैम्पेन के लिए AI वीडियो ऐड बनाने से लेकर क्रिएटिव आइडिया को विज़ुअलाइज़ करने तक.
कैम्पेन बनाएँ और Amazon Ads के साथ प्रोडक्ट दिखाएँ.
मार्केटिंग फ़नल में अपने ऐड क्रिएटिव को बेहतर बनाएँ.
Amazon स्टोर में कस्टमर को आपका ब्रैंड खोजने में मदद करें.
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए एक ऐसा पार्टनर ढूँढें जो आपकी मदद कर सके.
AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर क्या है?
AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर एक ऐसा टूल है जो जनरेटिव AI का इस्तेमाल करके आपके दिए हुए इनपुट और एसेट से अपने आप वीडियो बनाता और एडिट करता है. जनरेटिव AI एक तरह का ऐसा AI है जो नए कॉन्टेंट बना सकता है और नए आइडिया दे सकता है, जिसमें बातचीत, कहानियाँ, इमेज, वीडियो और म्यूज़िक शामिल हैं. AI वीडियो क्रिएशन से ब्रैंड तेज़ी से शानदार, अलग-अलग तरह के क्रिएटिव बना सकते हैं, कस्टमाइज़ेबल टेम्पलेट का इस्तेमाल करके, जो लोगों को तुरंत पसंद आते हैं.
Sponsored Brands कैम्पेन के लिए ऐड के लिए-तैयार वीडियो बनाने वाला वीडियो जनरेटर एक मुफ्त, AI-पावर्ड टूल है. इससे एडवरटाइज़र कुछ ही मिनटों में सीधे Amazon एडवरटाइज़िंग कंसोल के अंदर ऑप्टिमाइज़्ड वीडियो बना सकते हैं. यह प्रोडक्ट की जानकारी का इस्तेमाल करके ऐसे कस्टम वीडियो बनाता है जो एंगेजिंग विजुअल के ज़रिए ख़रीदारों का ध्यान खींचते हैं.
वीडियो जनरेटर के साथ वीडियो ऐड बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान है.
AI वीडियो जनरेशन कैसे काम करता है?
AI वीडियो क्रिएशन में मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है. ये एल्गोरिदम आपके दिए गए इनपुट और एसेट को एनालाइज़ करके शानदार वीडियो कॉन्टेंट बनाते हैं. AI सिस्टम प्रोडक्ट जानकारी, इमेज और ब्रैंड एलिमेंट जैसी चीज़ों को प्रोसेस करके, एडवरटाइज़िंग के लिए अपने आप कस्टमाइज्ड वीडियो बना देता है. यह इन चीज़ों को एक साथ मिलाकर ऐसी कहानी बनाता है जो देखने वालों को पसंद आती है और अच्छे से प्रोडक्ट को प्रमोट करती है.
वीडियो जनरेटर यूज़र फ़्रेंडली, सब लोगों के लिए उपलब्ध जनरेटिव AI टूल है जिसकी मदद से एडवरटाइज़र बस एक क्लिक में शानदार विजुअल बना सकते हैं. जो वीडियो बनते हैं, वो ख़ासकर Sponsored Brands वीडियो के लिए होते हैं, लेकिन उन्हें Brand Stores जैसी दूसरी जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो जनरेटर से कुछ ही स्टेप में क्रिएटिव बनाना बहुत आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें आपको वीडियो एडिटिंग की कोई टेक्निकल जानकारी नहीं चाहिए होती.
AI के साथ वीडियो ऐड बनाने के फ़ायदे
AI से वीडियो ऐड बनाने के कई फ़ायदे हैं एडवरटाइज़र के लिए, जो अपनी मार्केटिंग को और बेहतर बनाना चाहते हैं:
1. किफ़ायती
एक मुफ़्त AI वीडियो जनरेटर, जैसे कि वीडियो जनरेटर, से आपको महँगे वीडियो बनाने वाले साधनों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह हर साइज़ के बिज़नेस के लिए, चाहे उनका बजट कितना भी हो, अच्छी क्वालिटी की वीडियो एडवरटाइज़िंग को आसान बनाता है.
2. समय बचाएँ
आप कुछ ही मिनटों में प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी मार्केटिंग वीडियो बना सकते हैं, जिससे वीडियो प्रोडक्शन का समय बहुत कम हो जाता है. इससे आप बिना ज़्यादा समय लगाए तेज़ी से वीडियो कैम्पेन बना और चला सकते हैं.
3. स्केल पर टेस्ट करें
अनलिमिटेड वीडियो बनाने की क्षमता के साथ, आप अलग-अलग टेम्पलेट इस्तेमाल करके अपने ऐड के कई वर्शन आसानी से बना सकते हैं. इससे आप अपनी कैम्पेन को उसकी परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से लगातार ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
4. Amazon के लिए ऑप्टिमाइज़ करें
वीडियो जनरेटर से बने वीडियो ख़ास तौर पर Sponsored Brands वीडियो ऐड के लिए ऑप्टिमाइज़ किए जाते हैं, जिससे वे सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं और Amazon पर अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं.
वीडियो ऐड जनरेट करने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें
AI की मदद से वीडियो जनरेटर टूल का इस्तेमाल करके अच्छे वीडियो ऐड बनाने के लिए, इन स्टेप को फ़ॉलो करें:
स्टेप 1: वीडियो जनरेटर एक्सेस करें
Amazon एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें और एक नया Sponsored Brands वीडियो कैम्पेन या ऐड ग्रुप बनाना शुरू करें.
स्टेप 2: अपना कैम्पेन सेट अप करना
कैम्पेन के लक्ष्य में "पेज विज़िट बढ़ाएँ" चुनें, ऐड फॉर्मेट में "वीडियो" और लैंडिंग पेज में "प्रोडक्ट जानकारी पेज" चुनें. अपने कैम्पेन में एक प्रोडक्ट जोड़ें.
स्टेप 3: अपना वीडियो जनरेट करें
पेज पर नीचे "क्रिएटिव" कार्ड में, "AI से वीडियो जनरेट करें (बीटा)" चुनें. आपके चुनने के लिए छह वीडियो बनने लगेंगे - इसमें 5 मिनट तक लग सकते हैं.
स्टेप 4: अपना वीडियो कस्टमाइज़ करें
जनरेट किए गए वीडियो में कुछ भी बदलने के लिए वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करें, जैसे हेडलाइन कॉपी, फ़ॉन्ट या लोगो. पक्का करें कि आपकी हेडलाइन और कस्टम टेक्स्ट, स्पॉन्सर्ड ऐड के कॉन्टेंट गाइडलाइन के हिसाब से हों.
स्टेप 5: बेहतर और ऑप्टिमाइज़ करें
अपने प्रोडक्ट या ब्रैंड के लिए क्या सबसे अच्छा काम करता है, यह जानने और टेस्ट करने के लिए अपनी वीडियो के कई वर्शन बनाएँ. आप ज़्यादा वर्शन बनाने के लिए 2 सोर्स वीडियो भी दे सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करके ये एसेट बनेंगे. ज़्यादा विकल्प बनाने के लिए 'और जनरेट करें' बटन का इस्तेमाल करें, इसके लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगेगी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वीडियो जनरेटर अमेरिका के मार्केटप्लेस में एडवरटाइज़र के लिए Sponsored Brands कैम्पेन बनाने वाले प्रोसेस में और "वीडियो बिल्डर" टैब के अंदर मौजूद है. अभी ये ज़्यादातर प्रोडक्ट कैटेगरी को सपोर्ट करता है.
वीडियो जनरेटर Amazon Ads का एक मुफ़्त टूल है, जिससे आप जितने चाहें उतने वीडियो, बिना किसी अतिरिक्त ख़र्च के बना सकते हैं.
एंगेजिंग क्रिएटिव बनाने के लिए, अपनी यूनीक सेलिंग पॉइंट (USPs) पर ज़ोर देने वाली हेडलाइन बनाएँ, फ़ॉन्ट को अपने ब्रैंड से मिलाएँ, अपना लोगो लगाएँ, और अगर आपके पास पहले से कोई वीडियो है, तो उसका इस्तेमाल करें.
जल्दी से कई अच्छी क्वालिटी की वीडियो वेरिएशन बनाकर, आप अलग-अलग क्रिएटिव वर्शन टेस्ट कर सकते हैं और अपनी कैम्पेन को सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले वीडियो के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, जिससे ऐड ज़्यादा असरदार होते है.
वीडियो जेनरेटर का आउटपुट Sponsored Brands वीडियो की ज़रूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा काम करता है.
फ़िलहाल वीडियो जनरेटर सिर्फ़ अमेरिकी मार्केटप्लेस में है और अंग्रेज़ी क्रिएटिव को सपोर्ट करता है. आने वाले अपडेट में अन्य भाषाओं और मार्केट के लिए सपोर्ट लाने पर काम चल रहा है.