एक्सपर्ट की सलाह
unBoxed 2025: इनोवेशन के ज़रिए एडवरटाइज़िंग को आसान बनाना

11 नवम्बर, 2025 | केली मैकलीन, Amazon Ads में इंजीनियरिंग, साइंस और प्रोडक्ट की वाइस प्रेसिडेंट
unBoxed 2025
हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन दिखाते हैं, जो सभी साइज़ के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद करते हैं. इस लेख में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.
आज हमारे सालाना कॉन्फ़्रेंस Unboxed 2025 की शुरुआत है, जहाँ हम प्रोडक्ट की घोषणा करते हैं और अपने कस्टमर को बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद के लिए उपलब्ध सोल्यूशन के बारे में बताते हैं. हम हर साल unBoxed का इंतज़ार करते हैं, क्योंकि मौजूदा और भविष्य के कस्टमर से मिलने और उनकी राय जानने के लिए यह शानदार टच पॉइंट है.
Amazon Ads का विकास
हमने हमेशा तकनीक की ताक़त में भरोसा किया है, ताकि हम नए सिरे से कल्पना कर सकें कि एडवरटाइज़िंग में क्या संभव है, सभी साइज़ के ब्रैंड के लिए, पब्लिशर के लिए और आख़िरकार कंज़्यूमर के लिए. हमने लगभग दो दशक पहले सामान्य आधार के साथ शुरुआत की थी, कस्टमर को उन प्रोडक्ट को खोजने में मदद करना जिन्हें वे पसंद करते हैं. Sponsored Products की लिस्टिंग के रूप में जो शुरू हुआ वह फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग के रूप में विकसित हुआ है, जहाँ एडवरटाइज़र अपने कस्टमर की ख़रीदारी और मनोरंजन के सफ़र के दौरान सम्बंधित ऑडियंस के साथ एंगेज हो सकते हैं.
पिछले एक साल में भी बहुत कुछ बदल गया है. Prime Video ऐड अब 16 देशों में लाइव हैं. प्रीमियम Streaming TV पब्लिशर के साथ हमारे सीधे इंटीग्रेशन ने Netflix और ऑडियो पब्लिशर को शामिल करने के लिए बहुत विस्तार किया है, जिसमें Spotify, SiriusXM Media और iHeartMedia शामिल हैं. हमने अपनी ऑडियंस की सटीकता और पहुँच से जुड़ी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ियों के साथ रणनीतिक सम्बंध भी स्थापित किए हैं. इसमें Roku के साथ इंटीग्रेशन के साथ-साथ LiveRamp, Samsung और LG के साथ पार्टनरशिप शामिल है. Amazon Ads का ऑथेंटिकेट किया गया ग्राफ़ अब एडवरटाइज़र को सभी अमेरिकी परिवारों के 90% से निर्धारक रूप से जोड़ता है. आज, Amazon Ads अकेली ऐसी सर्विस है जहाँ अमेरिकी एडवरटाइज़र के पास सभी प्रीमियम Streaming TV और ऑडियो एक ही जगह पर उपलब्ध हैं.
हमने कम्प्लीट टीवी भी लॉन्च किया, जिससे एडवरटाइज़र लीनियर टीवी डेटा को शामिल करते हुए Prime Video और सभी प्रीमियम स्ट्रीमिंग पब्लिशर पर अपने Streaming TV इनवेस्टमेंट को कुशलतापूर्वक मैनेज और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, ताकि एडवरटाइज़र Streaming TV कैम्पेन की प्लानिंग कर सकें और उन्हें ज़्यादा असरदार ढंग से डिलीवर कर सकें. और हमने ब्रैंड+ और परफ़ॉर्मेंस+ को और भी स्मार्ट बना दिया है, पूर्वानुमान वाले AI का इस्तेमाल करके सटीकता के साथ ऐड डिलीवर किए हैं जो जागरूकता लक्ष्यों को हासिल करते हुए, समय के साथ कन्वर्ट होने वाले कस्टमर तक पहुँचने की संभावना रखते हैं.
पेश है हमारा अगला चैप्टर: AI जो आपके लिए काम करता है
हम एडवरटाइज़िंग में अहम पल में हैं. पब्लिशर से हमारी यूनीक सप्लाई और खरबों फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल के साथ एडवांस AI को जोड़कर, हम नए सिरे से यह कल्पना कर रहे हैं कि बिज़नेस ऑडियंस के साथ किस तरह एंगेज होते हैं. एडवरटाइज़िंग का भविष्य इनोवेटिव सोल्यूशन में है जो प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करता है और ब्रैंड के लिए ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस और वैल्यू डिलीवर करने के लिए क्षमता पैदा करता है. unBoxed के दौरान, हम कई नए AI-पावर्ड सोल्यूशन सामने ला रहे हैं. ख़ास तौर पर, मैं उन कुछ घोषणाओं को हाइलाइट करना चाहती हूँ जिन्हें हम एडवरटाइज़र के सामने पेश करने के लिए विशेष तौर पर उत्साहित हैं:
- कैम्पेन मैनेजर: Amazon Ads पर एडवरटाइज़िंग को आसान बनाने के लिए, हम ऐड कंसोल और Amazon DSP को एक ही मीडिया ख़रीदने वाले टूल में इंटीग्रेट कर रहे हैं. सभी साइज़ के एडवरटाइज़र अब ग्लोबल एंट्री पॉइंट के ज़रिए सभी फ़ुल-फ़नेल में कैम्पेन को मैनेज कर सकते हैं, जिससे ऐड ख़रीदना और कैम्पेन को लागू करना तेज़ी से और ज़्यादा आसान हो जाएगा.
- ऐड एजेंट: एडवरटाइज़िंग कुशलता और परफ़ॉर्मेंस के नए लेवल का फ़ायदा उठाने के लिए, हमारे ऐड एजेंट टूल एडवरटाइज़र की दिशा में प्रोडक्टिविटी में भारी बढ़ोतरी करने के लिए काम करते हैं. ऐड एजेंट Amazon Ads के कुछ पेज पर बातचीत वाले, चैट विंडो में उपलब्ध है.
- ज़रूरत के हिसाब से कैम्पेन बनाएँ और ऑप्टिमाइज़ करें - डिजिटल मीडिया कैम्पेन के लिए व्यवस्थित ऑपरेशन. कस्टम मीडिया प्लान अपलोड करें और ऐड एजेंट को आपके लिए अपना कैम्पेन स्ट्रक्चर और ऐड ग्रुप बनाने दें. या सिर्फ़ प्राकृतिक भाषा का इस्तेमाल करके अपने कैम्पेन को ज़रूरत के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करें.
- कैम्पेन टार्गेटिंग - ऐड एजेंट के इंटेलिजेंट सुझावों का इस्तेमाल करके ज़रूरत के हिसाब से सम्बंधित ऑडियंस तक कुशलता से पहुँचें. ऐड एजेंट आपके कैम्पेन के लिए सबसे सम्बंधित Amazon ऑडियंस सेगमेंट और कीवर्ड का सुझाव देने के लिए हज़ारों ऑडियंस सेगमेंट को रिव्यू करता है. बस रिव्यू करें, रिफ़ाइन करें और लागू करें.
- Amazon Marketing Cloud (AMC) की इनसाइट में तेज़ी लाएँ - बिज़नेस से जुड़े सवाल से ऐक्शन के योग्य इनसाइट तक के रास्ते को आसान बनाने के लिए ऐड एजेंट के डीप AMC और SQL स्किल का फ़ायदा उठाएँ. ऐड एजेंट आपको प्राकृतिक भाषा का इस्तेमाल करके जटिल ऑडियंस और एनालिटिक्स SQL क्वेरी बनाने में मदद करता है और एनालिसिस को आसान बनाने के लिए रियल-टाइम यूज़र गाइडेंस देता है.
- क्रिएटिव एजेंट: सितंबर में, हमने क्रिएटिव स्टूडियो में एजेंटिक AI टूल की घोषणा की, जो मानवीय क्षमताओं को बढ़ाता है, जिससे एडवरटाइज़र अपनी क्रिएटिविटी और ऐड से जुड़ी संभावनाओं में बहुत ज़्यादा आगे बढ़ सकते हैं. आज, हम इस टूल को “क्रिएटिव एजेंट” के रूप में फिर से पेश कर रहे हैं और यह घोषणा कर रहे हैं कि यह अब Streaming TV ऐड बना सकता है.
- फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन: यह एजेंटिक AI टूल हमारा पहला AI-पावर्ड फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन प्रकार है जो Amazon पर और उससे बाहर कई चैनलों और फ़ॉर्मेट में फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग लॉन्च करने और मैनेज करने के काम को आसान बनाता है. कई कैम्पेन और ऐड प्रोडक्ट को अलग-अलग बनाने और मैनेज करने के बजाय, टूल ऐसे सेट-अप का सुझाव देगा, जो नए कस्टमर तक पहुँचने और Sponsored Products, Sponsored Brands, डिस्प्ले ऐड और Streaming TV पर लंबी अवधि की बिक्री करने के लिए ब्रैंड के बेहतरीन अवसरों के मुताबिक हो.