हेल्दी स्नैकिंग ब्रैंड Hippeas ने Amazon Ads की मदद से ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाई

Hippeas एक ऑर्गेनिक चिकपी पफ़ ब्रैंड है जिसका मिशन “अच्छी हेल्थ के लिए स्नैकिंग को बदलें” है. साल 2017 में ब्रैंड ने Amazon पर बेचना शुरू किया. इसने एक Store बनाया, जो ब्रैंड की वैल्यू के बारे में कस्टमर को बताता है और इस पर कंपनी की पैकेजिंग शोकेस की जा सकती है. इससे मज़बूत एंगेजमेंट मिलती है. अपने Amazon रिटेल लॉन्च के तुरंत बाद, ब्रैंड ने अपने दो मुख्य लक्ष्यों को पूरा करने के लिए Amazon Ads के साथ काम करना शुरू कर दिया. ये लक्ष्य थे: ब्रैंड के बारे में जागरूकता और ट्रायल. ऐसा करने के लिए, इसने एक चौतरफ़ा रणनीति लागू की जिसमें खरीदने पर विचार और बिक्री बढ़ाने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल शामिल था. साथ ही, डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करके ऐसे ऑडियंस तक पहुंचना जो Hippeas से मिलते-जुलते प्रोडक्ट खरीद रहे थे. इसके अलावा, Amazon DSP पर वीडियो ऐड की मदद से ब्रैंड के मैसेज को Amazon पर और उससे बाहर प्रमोट करना शामिल था.

Amazon पर एडवरटाइज़िंग करने के लिए Hippeas ने जो रणनीति अपनाई उसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह वीडियो देखें.

quoteUp“हमारा Store ब्रैंड के लिए गर्व की बात है. यह हमारे लिए यह दिखाने का सबसे अच्छा मौका है कि ब्रैंड असल में किस बारे में है. कस्टमर, प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और ब्रैंड के साथ एंगेज हो सकते हैं.”quoteDown
– जोश फ़्रांसिस, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, Hippeas