यूनीक इनसाइट पाने के लिए CPG ब्रैंड ने Amazon Marketing Cloud की ओर रुख किया

मीडिया परफ़ॉर्मेंस की समझ बढ़ाने की उम्मीद

CPG ब्रैंड ने अपने फ़्लैगशिप प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Streaming TV ऐड और डिस्प्ले ऐड के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया, जिसे ओवर-द-टॉप (OTT) के रूप में भी जाना जाता है. वे ऑडियंस तक पहुंच को लगातार बढ़ाने में, Streaming TV कैम्पेन के असर और लोअर-फ़नल वाली कार्रवाई पर Streaming TV ऐड और डिस्प्ले ऐड के असर को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं.

Amazon Marketing Cloud में विश्लेषण करना

Amazon Marketing Cloud (AMC), Amazon Ads के नए चौतरफ़ा मेजरमेंट और एनालिटिक्स सोल्यूशन में, सिग्नल का मूल्यांकन करने के लिए ब्रैंड ने Amazon Ads डेटा साइंस टीम के साथ पार्टनरशिप की. AMC के ज़रिए, ब्रैंड अपने एडवरटाइज़िंग मेजरमेंट को बेहतर बना पाए और एक सुरक्षित, प्राइवेसी-सेफ़ और डेडिकेटेड क्लाउड-आधारित एनवायरमेंट में कस्टम एनालिटिक्स कर पाए.

मीडिया परफ़ॉर्मेंस पर यूनीक इनसाइट की खोज करना

AMC और Amazon Ads डेटा साइंस टीम के ज़रिए, ब्रैंड ने पाया कि Streaming TV को अपनी मौजूदा डिस्प्ले ऐड खरीदारी में जोड़ने से, इंक्रीमेंटल पहुंच और कन्वर्ज़न बढ़ी है. खासतौर से:

  • उनके Streaming TV ऐड कैम्पेन से जिन ऑडियंस तक पहुंचा गया था उनमें से 92% एकदम नई ऑडियंस थी और इनसे उनके मौजूदा Amazon DSP कैम्पेन के ज़रिए पहुंचा नहीं जा सका था
  • Streaming TV ऐड और डिस्प्ले ऐड, दोनों के संपर्क में आने वाली ऑडियंस की खरीदारी करने की संभावना सिर्फ़ एक मीडिया टाइप के संपर्क में आने वालों की तुलना में 2 गुना ज़्यादा थी

ब्रैंड की मीडिया टीम ने अपनी मीडिया मिक्स रणनीति और बजट आवंटन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन इनसाइट का इस्तेमाल किया.

इस बारे में ज़्यादा जानने की दिलचस्पी रखते हैं कि Amazon Marketing Cloud आपकी बिज़नेस के जुडी ज़रूरतों के लिए कैसे काम कर सकता है? आज ही अपने Amazon Ads अकाउंट पार्टनर से संपर्क करें.