Amazon Streaming TV और ऑडियो ऐड ब्रोकरेज एडवरटाइज़र के लिए ब्रैंड को आगे बढ़ाते हैं

एक जानी-मानी ऑनलाइन ब्रोकरेज फ़र्म अपनी अगली पीढ़ी के कस्टमर के बीच अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता, धारणा और खरीदने का मकसद बढ़ाने के बारे में रूचि रखती थी.

Streaming TV और ऑडियो से पुराने मिलेनियल ऑडियंस तक पहुंचना

अपनी ज़रूरत के अनुसार ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ब्रोकरेज फ़र्म ने Amazon Ads के अलग-अलग ऑडियंस और ब्रैंड बनाने वाले सोल्यूशन को इस्तेमाल करने का फैसला लिया. साइट, साउंड और मोशन से अपने कस्टमर का ध्यान खींचने के लिए, उन्होंने Amazon Streaming TV ऐड और कम्पैनियन बैनर के साथ ऑडियो ऐड के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया. ब्रैंड ने अलग-अलग तरह के क्रिएटिव का इस्तेमाल किया और अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ आने वाले समय में ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए क्रिएटिव में इस्तेमाल हुए मैसेज को दोबारा इस्तेमाल किया.

ब्रोकरेज फ़र्म ने स्वीकृत थर्ड-पार्टी रिसर्च पार्टनर की मदद से ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़े सर्वे का इस्तेमाल करके अपने कैम्पेन की सफलता को मापा. कैम्पेन कितना कारगर था यह जानने के लिए, उन्होंने ब्रैंड के बारे में जागरूकता, विशेषताओं और खरीदने के मकसद में बढ़ोतरी को देखा.

Streaming TV और ऑडियो के कॉम्बिनेशन ने ब्रैंड मेट्रिक में बढ़ोतरी करने में मदद की

Amazon Ads कैम्पेन “बिजनेस को जितना हो सके उतना आसान बनाने” की फ़र्म की ब्रैंड परसेप्शन को +6.0% तक बढ़ाने में सफल रहा. इसके अलावा, कैम्पेन ने मैसेज एसोसिएशन 1.3x और खरीदने के मकसद 1.4x, दोनों के लिए Kantar फ़ाइनेंशियल सर्विस के मानक बेंचमार्क में बेहतर परफ़ॉर्म किया.

कुल मिलाकर, कैम्पेन ने ब्रैंड कैम्पेन चलाने के दौरान Amazon Streaming TV ऐड और ऑडियो मार्केटिंग को जोड़ने के फ़ायदों के बारे में बताया है.

फ़ाइनेंशियल सर्विस एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

  • कैम्पेन ने ब्रैंड परसेप्शन में +6.0% की बढ़ोतरी की है
  • मैसेज एसोसिएशन 1.3x और खरीदने का मकसद 1.4x, दोनों के लिए Kantar फ़ाइनेंशियल सर्विस के मानक बेंचमार्क में बेहतर परफ़ॉर्म किया