नियम और शर्तें
Amazon Ads इवेंट के नियम और शर्तें
पिछली बार अपडेट किया गया: 31 अक्टूबर, 2025
1. ओवरव्यू
ये नियम और शर्तें (ये “शर्तें”) किसी भी Amazon Ads इवेंट या गतिविधि (हर “इवेंट”) के लिए आपके रजिस्ट्रेशन और भाग लेने को नियंत्रित करती हैं और Amazon Ads (या सेक्शन 12 में उल्लिखित ऐसी अन्य लागू Amazon Ads अनुबंध एंटिटी) ("Amazon Ads," "हम," "हम," या "हमारे") और आप के बीच एक एग्रीमेंट हैं. आप हमारे सामने यह दिखाते हैं कि आप इन शर्तों में प्रवेश करने के लिए अधिकृत हैं. कृपया इन शर्तों में अंग्रेज़ी के कुछ बड़े अक्षरों में इस्तेमाल किए शब्दों (कैपिटलाइज़्ड) की परिभाषा समझने के लिए सेक्शन 13 देखें.
2. इवेंट
आप सिर्फ़ इन शर्तों के अनुसार इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसमें भाग ले सकते हैं. इवेंट के रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी और किसी भी रजिस्ट्रेशन फ़ीस (अगर लागू हो) का पेमेंट करना होगा. जब तक इवेंट का रजिस्ट्रेशन वेबपेज अन्यथा निर्दिष्ट नहीं करता है या हम आपको अन्यथा स्पष्ट रूप से सूचित नहीं करते हैं, तो इवेंट के पहले दिन आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इवेंट रजिस्ट्रेशन उपलब्धता के अधीन है और पोस्ट की गई समय सीमा से पहले बंद हो सकता है, जैसा कि हमारे विवेकाधिकार में निर्धारित किया गया है. हम अपने विवेकाधिकार से किसी भी समय इवेंट प्रोग्राम को बदल सकते हैं. आप हर समय Amazon Ads कोड ऑफ़ कंडक्ट (आचार संहिता) का पालन करेंगे.
3. सेफ़्टी और सिक्योरिटी
आपकी सेफ़्टी और सिक्योरिटी (बचाव और सुरक्षा) हमारे लिए ज़रूरी हैं. आप समझते हैं कि इवेंट में प्रवेश करने पर आप और आपकी प्रॉपर्टी उचित सर्च के अधीन हो सकते हैं. और आपको फ़ोटो पहचान उपलब्ध कराने के लिए कहा जा सकता है. अगर आप इन सुरक्षा उपायों में भाग लेने से इनकार करते हैं, तो हम आपको प्रवेश देने से इनकार कर सकते हैं. अगर आपका व्यवहार हमें इवेंट में शामिल लोगों की सेफ़्टी या सिक्योरिटी के लिए चिंता की वजह बनती है, तो हम आपको इवेंट छोड़ने के लिए कहने का अधिकार भी अपने पास सुरक्षित रखते हैं. अगर हम आपको इवेंट में प्रवेश से इनकार करते हैं या आपको इवेंट छोड़ने की ज़रूरत होती है, तो आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगी.
4. आपकी जानकारी
a. सामान्य तौर पर.
हम आपकी जानकारी को Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस के अनुसार संभालते हैं.
b. मार्केटिंग कम्युनिकेशन के लिए सहमति.
इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करके, आप सहमत होते हैं (i) Amazon Ads से इवेंट के बारे में जानकारी पाने के लिए और (ii) अन्य सम्बंधित Amazon Ads मार्केटिंग कम्युनिकेशन और ईमेल, पोस्ट या कम्युनिकेशन के अन्य रूपों द्वारा ख़ास ऑफ़र के बारे में जानकारी पाने के लिए. हम आपकी जानकारी को Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस के अनुसार संभालते हैं. आप Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस के अनुसार इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी के हमारे कलेक्शन, इस्तेमाल और डिसक्लोज़र के लिए सहमति देते हैं. आप प्राप्त कम्युनिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करके किसी भी समय Amazon Ads से मार्केटिंग कम्युनिकेशन को ऑप्ट-आउट कर सकते हैं.
c. इवेंट स्पॉन्सर के साथ शेयर करना.
अगर आप (a) इवेंट स्पॉन्सर द्वारा या इवेंट स्पॉन्सर-ब्रैंडेड गतिविधियों या सेशन में अपने इवेंट बैज को स्कैन करने की पेशकश करते हैं या (b) आप इवेंट रजिस्ट्रेशन के दौरान या अन्यथा हमारे इवेंट स्पॉन्सर से कम्युनिकेशन प्राप्त करने के लिए ऑप्ट इन करते हैं, तो आप Amazon Ads को निर्देश दे रहे हैं कि वे इवेंट स्पॉन्सर के साथ Amazon Ads को अपना नाम, संपर्क जानकारी, टाइटल, कंपनी और आपके द्वारा दी गई किसी भी अन्य जानकारी को Amazon Ads के साथ शेयर करें, ताकि वे इवेंट स्पॉन्सर के साथ मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए ईमेल, फ़ोन और/या पोस्ट द्वारा आपसे संपर्क कर सकते हैं. यह वैकल्पिक है - आप हमारे इवेंट स्पॉन्सर से कम्युनिकेशन प्राप्त करने के लिए अपने बैज की पेशकश नहीं करने या अन्यथा ऑप्ट-इन करने का विकल्प चुन सकते हैं. सवालों के लिए, कृपया Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस देखें. उनके मार्केटिंग कम्युनिकेशन से अनसब्सक्राइब करने के लिए इवेंट स्पॉन्सर से संपर्क करें. इवेंट स्पॉन्सर को आपकी जानकारी देने में इसे दूसरे देश में भेजना शामिल हो सकता है. इवेंट स्पॉन्सर आपकी जानकारी को किस तरह संभालेगा, इससे जुड़े सवालों के लिए, कृपया उनसे सीधे संपर्क करें या उनकी प्राइवेसी पॉलिसी देखें.
d. आवाज़ और इमेज.
इवेंट के अनुभवों में भाग लेने से, आप सहमत होते हैं कि हम आपकी आवाज़ और आपके चेहरे की इमेज की रिकॉर्डिंग से जानकारी ले सकते हैं और हर मामले में Amazon प्राइवेसी नोटिस के अनुसार मिलने वाली सभी जानकारी को बनाए रख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. रिकॉर्डिंग और आपके मटीरिल
- आप हमें, हमारे सहयोगियों और हमारे स्वतंत्र कॉन्ट्रैक्टर को इवेंट (“रिकॉर्डिंग”) पर किसी भी मीडिया में रिकॉर्ड करने, फ़िल्म, फ़ोटोग्राफ़ और अपनी आवाज़ और इमेज को कैप्चर करने का अधिकार देते हैं. आप Amazon Ads और उसके सहयोगियों, एजेंट, कर्मचारियों को अनुमति देते हैं, और हमारे बिज़नेस से सम्बंधित किसी भी उद्देश्य के लिए, रिकॉर्डिंग और आपके मटीरियल के सभी या किसी भी भाग के इस्तेमाल, दोबारा बनाने या प्रिंट करने, संशोधित करने, डिस्ट्रीब्यूट करने और ट्रांसलेट करने के लिए एक अपरिवर्तनीय, गैर-अनन्य, स्थायी, दुनिया भर में, रॉयल्टी-फ़्री अधिकार और लाइसेंस प्रदान करते हैं. हम रिकॉर्डिंग और आपके मटीरियल में बदलाव कर सकते हैं, उन्हें अकेले या अन्य जानकारी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, और दूसरों को उनका इस्तेमाल और प्रसार करने की अनुमति दे सकते हैं. कानून द्वारा अनुमत ज़्यादा से ज़्यादा विस्तार सीमा तक, आप रिकॉर्डिंग और आपके मटेरियल में हो सकने वाले अपने किसी भी नैतिक अधिकार का त्याग करते हैं. आप दिखाते हैं और वारंट करते हैं कि (a) आपके मटीरियल आपकी जानकारी में सही और सटीक हैं, (b) आपके पास इस सेक्शन 4 में लाइसेंस देने के लिए ज़रूरी अधिकार और अनुमतियाँ हैं, और (c) आपका मटीरियल किसी भी व्यक्ति या संस्था के किसी भी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, या अन्य स्वामित्व अधिकारों का उल्लंघन या अतिक्रमण नहीं करता है.
- हम अपने मटीरियल के सभी अधिकारों को बनाए रखते हैं और आप हमारी पहले से लिखित सहमति प्राप्त किए बिना (ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग, स्क्रीनशॉट, फ़ोटो या डाउनलोड सहित) शेयर या दोबारा बनाना,कॉपी या प्रिंट नहीं कर सकते हैं (ऐसे उदाहरणों के लिए सेव करें जहाँ हम स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं कि इवेंट के लिए हमारा मटीरियल कॉपी या शेयर किया जा सकता है).
6. टैक्स
हर पार्टी इन शर्तों के तहत ट्रांज़ैक्शन और पेमेंट के सम्बंध में या उस पार्टी पर लगाए गए ऐसे टैक्स के लिए सभी लागू टैक्स और अन्य सरकारी फ़ीस, चार्ज, पेनाल्टी, ब्याज और अतिरिक्त पेमेंट करने के लिए जिम्मेदार होगा. आपके द्वारा देय सभी फ़ीस लागू टैक्स और ड्युटी को छोड़कर हैं, जिनमें बिना किसी सीमा के, वैट, एक्साइज़ टैक्स, सेल्स टैक्स और ट्रांज़ैक्शन टैक्स, और ग्रॉस रिसीप्ट टैक्स (“इनडायरेक्ट टैक्स”) शामिल हैं. Amazon Ads आपसे इनडायरेक्ट टैक्स ले सकता है, जब तक कि आप Amazon Ads को उचित रूप से पूरी छूट वाला सर्टिफ़िकेट या डारेक्ट पेमेंट परमिट सर्टिफ़िकेट प्रस्तुत नहीं करते हैं जिसके लिए Amazon Ads इनडायरेक्ट टैक्स से उपलब्ध छूट का क्लेम कर सकता है.
7. कैंसिलेशन
a. आपके द्वारा.
अगर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ीस या अन्य फ़ीस की ज़रूरत होती है, तो कैंसिलेशन करने के निर्देश और इवेंट के रिफ़ंड पॉलिसी इवेंट के रजिस्ट्रेशन वेबपेज पर लिस्ट की जाएगी.
b. हमारे द्वारा.
हम किसी भी समय इवेंट को कैंसिल कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, जगह या वक्ताओं की उपलब्धता या अनुरूपता या सुरक्षा, स्वास्थ्य या सुरक्षा के आधार पर, और हम किसी भी समय आपके इवेंट रजिस्ट्रेशन को अस्वीकार, सीमित या कैंसिल कर सकते हैं. हम इस तरह के कैंसिलेशन के नतीजतन डायरेक्ट या इनडारेक्ट रूप से किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. अगर हम इवेंट या आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करते हैं और आप इन शर्तों का पालन करते हैं, तो हम आपको इवेंट के रजिस्ट्रेशन वेबपेज पर रिफ़ंड पॉलिसी के अनुसार आपके इवेंट रजिस्ट्रेशन फ़ीस का रिफ़ंड जारी करेंगे.
c. कैंसिलेशन का असर.
अगर आप या Amazon Ads इवेंट के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करता है या Amazon Ads इवेंट को कैंसिल कर देता है, तो सेक्शन 4, सेक्शन 5, सेक्शन 6, सेक्शन 7.3, सेक्शन 8.2, सेक्शन 9, सेक्शन 10, सेक्शन 11, सेक्शन 12, सेक्शन 12और सेक्शन 13 पूरी तरीक़े से प्रभावी रहेंगे.
8. ट्रेड कंप्लायंस और एथिक्स
- आप दिखाते हैं और वारंट करते हैं कि आप और आपके फ़ाइनेंशियल संस्थान ने इस इवेंट के लिए ज़रूरी किसी भी फ़ीस को फ़ंड देने के लिए इस्तेमाल किया है, तो यह प्रतिबंधों के अधीन नहीं हैं या अन्यथा निषिद्ध या प्रतिबंधित पार्टी की किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं हैं, या ऐसी पार्टी के स्वामित्व या नियंत्रण में हैं, इसमें शामिल हैं लेकिन यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल, अमेरिकी सरकार (उदाहरण के लिए, यूनाइडेट स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेजरी के विशेष रूप से नामित नागरिकों की लिस्ट और विदेशी प्रतिबंध से बचने वालों की लिस्ट और यूनाइडेट स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स की एंटिटी लिस्ट), यूरोपियन यूनियन या इसके स्टेट मेंबर या अन्य लागू सरकारी प्राधिकरण द्वारा बनाई गई लिस्ट तक सीमित नहीं है.
- आप प्रमाणित करते हैं कि आपने उचित एथिक्स ऑफ़िसर से कन्फ़र्म किया है कि कोई फ़ेडरल, स्टेट, स्थानीय, या संस्थागत नैतिकता या खरीदारी कानून, विनियम या नियम नहीं हैं जो इवेंट में आपकी उपस्थिति को प्रतिबंधित या निषेध करते हैं या अन्यथा Amazon Ads के लिए हितों का टकराव पैदा करेंगे.
9. जोखिम का पूर्वानुमान
आप स्वीकार करते हैं और सहमत हैं कि इवेंट में आपकी मौजूदगी और भागीदारी वॉलेंटियर है, और आप इवेंट की प्रकृति को समझते हैं. क़ानून द्वारा अनुमत ज़्यादा से ज़्यादा विस्तार सीमा तक, आप इस बात से सहमत होते हैं कि आप इवेंट में भाग लेने और भाग लेने से जुड़े जोखिमों को पूरी तरह से मानते हैं.
10. क्लेम जारी करना
क़ानून द्वारा अनुमत ज़्यादा से ज़्यादा विस्तार सीमा तक, आप (ख़ुद के लिए, अपने उत्तराधिकारियों, आश्रितों, व्यक्तिगत प्रतिनिधियों, असाइन किए गए, और किसी अन्य व्यक्ति के लिए जो आपकी ओर से या आपकी मृत्यु या चोट लगने के की वजह से क्लेम कर सकते हैं) इसके द्वारा Amazon Ads जारी करते हैं और इसके सहयोगी, और उनके संबंधित डारेक्टर, ऑफ़िसर, कर्मचारी, ठेकेदार, प्रतिनिधि, एजेंट, उत्तराधिकारी, और असाइन किए गए, किसी भी और सभी क्लेम, माँग, कार्रवाई की वजह, मुकदमा, नुकसान, हानि, ऋण, देयता, लागत और ख़र्च से (बिना किसी सीमा के वकीलों की उचित फ़ीस और लागत को सीमित करना) जो आपके पास अभी या भविष्य में किसी भी तरह से इवेंट, रिकॉर्डिंग या आपके मटीरियल से जुड़ा हो सकता है.
11. देयता की सीमाएँ
हम और हमारे सहयोगी और लाइसेंस प्राप्तकर्ता किसी भी कार्रवाई या दायित्व के सिद्धांत के तहत आपके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, भले ही किसी पार्टी को (A) अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, विशेष, नतीजतन, या बड़ा नुक़सान, या (B) लाभ में नुक़सान, आय, कस्टमर, मौक़ा, या ख़्याति जैसे नुक़सान की संभावना के बारे में सलाह दी गई हो. किसी भी मामले में, इन शर्तों के अधीन हमारे और हमारे सहयोगियों और लाइसेंस प्राप्तकर्ताओं की कुल देयता $ 100 अमरीकी डालर से ज़्यादा नहीं होगी. इस सेक्शन 10 की सीमाएँ सिर्फ़ लागू कानून द्वारा अनुमत ज़्यादा से ज़्यादा विस्तार सीमा तक ही लागू होती हैं.
12. विविध
a. छूट.
इन शर्तों के किसी भी प्रावधान को लागू करने में हमारे द्वारा विफल रहने पर ऐसे प्रावधान के अधीन तय वर्तमान या भावी छूट नहीं मिलेगी और न ही बाद में इस तरह के प्रावधान को लागू करने के हमारे अधिकार को सीमित करेगी. प्रभावी होने के लिए, हमारे द्वारा सभी छूट लिखित रूप में होनी चाहिए.
b. 11.2 गंभीरता.
अगर इन शर्तों के किसी भी भाग को अमान्य माना जाता है या जिस पर अमल न किया जा सकता है, तो इन शर्तों के शेष भाग पूरी तरह से लागू और प्रभावी होंगे. अगर कोई अमान्य भाग या जिस भाग पर अमल नहीं किया जा सके, तो उसके मूल भाग के प्रभाव और आशय की व्याख्या की जाएगी. अगर ऐसा निर्माण संभव नहीं है, तो अमान्य भाग या जिस भाग पर अमल नहीं किया जा सके, उसको इन शर्तों से अलग कर दिया जाएगा, लेकिन शेष पूरी तरह से लागू और प्रभावी होंगे.
c. अप्रत्याशित घटना.
हम और हमारे सहयोगी इन शर्तों के अधीन किसी भी दायित्व को पूरा करने में किसी भी देरी या विफलता के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, जहां देरी या विफलता हमारे उचित नियंत्रण से परे किसी भी वजह से होती है, जिसमें दैवीय आपदा,महामारी या बीमारी का फैलना, क्वारंटाइन,श्रम विवाद या अन्य इंडस्ट्रियल गड़बड़ी, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिक पावर की कमी, यूटिलिटी या अन्य टेलीकम्युनिकेशन विफलताओं, भूकंप, आग, तूफ़ान, या प्रकृति के अन्य तत्व, पर्यावरण से जुड़ी आपदाएँ, रुकावटें, प्रतिबंध, दंगे, सरकारी कार्य या ऑर्डर, आतंकवादी घटना या युद्ध शामिल है.
d. असाइनमेंट; कोई थर्ड पार्टी लाभार्थी नहीं.
आप हमारी पूर्व लिखित सहमति के बिना इन शर्तों या इन शर्तों के अधीन अपने किसी भी अधिकार और दायित्वों को असाइन या अन्यथा ट्रांसफ़र नहीं करेंगे. इस सेक्शन के उल्लंघन में कोई भी असाइनमेंट या ट्रांसफ़र ख़ाली माना जाएगा. हम आपकी सहमति के बिना इन शर्तों को असाइन कर सकते हैं (a) हमारे सभी एसेट के विलय, अधिग्रहण, या बिक्री के सम्बंध में या (b) किसी भी सहयोगी को या कॉर्पोरेट पुनर्गठन के भाग के रूप में; और इस तरह के असाइनमेंट पर प्रभावी, असाइनी को इन शर्तों के एक पार्टी के रूप में Amazon Ads के लिए प्रतिनिधि माना जाता है, और Amazon Ads इन शर्तों के अधीन परफ़ॉर्म करने के लिए अपने सभी दायित्वों और कर्तव्यों से पूरी तरह से मुक्त हो जाता है. पूर्वगामी के अधीन, ये शर्तें पार्टी और उनके सम्बंधित अनुमत उत्तराधिकारियों और असाइन किए गए लोगों के फ़ायदे के लिए बाध्यकारी और मान्य होंगी. ये शर्तें किसी भी ऐसे व्यक्ति या संस्था में कोई थर्ड-पार्टी लाभार्थी अधिकार नहीं बनाती हैं जो इन शर्तों के लिए पार्टी नहीं है.
e. शासकीय कानून.
सेक्शन 12 के अधीन, वाशिंगटन स्टेट के क़ानून, क़ानूनी नियमों के विरोध के संदर्भ के बिना, इन शर्तों और पार्टी के बीच उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के किसी भी विवाद को नियंत्रित करते हैं. सामान की अंतर्राष्ट्रीय बिक्री के लिए यूनाइडेट नेशन कन्वेंशन इन शर्तों पर लागू नहीं होता है.
f. विवाद.
सेक्शन 12 के अधीन, इन शर्तों से सम्बंधित किसी भी तरह से सम्बंधित किसी भी विवाद या दावे का फ़ैसला किंग काउंटी, वॉशिंगटन में राज्य या संघीय अदालतों में किया जाएगा, और आप इन अदालतों में विशेष अधिकार क्षेत्र और स्थान के लिए सहमति देते हैं. हम में से प्रत्येक जूरी ट्रायल के किसी भी अधिकार को माफ कर देता है. हम और आप इस बात से सहमत हैं कि किसी भी विवाद को हल करने की कार्यवाही सिर्फ़ व्यक्तिगत आधार पर आयोजित की जाएगी ना कि किसी वर्ग, समेकित या प्रतिनिधि कार्रवाई में. हम सभी सहमत हैं कि बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के उल्लंघन या अन्य दुरुपयोग को रोकने के लिए हर पार्टी कोर्ट में मुकदमा ला सकता है.
g. इन शर्तों में संशोधन.
हम Amazon Ads की साइट पर एक संशोधित वर्शन पोस्ट करके किसी भी समय इन शर्तों को संशोधित कर सकते हैं. संशोधित शर्तें पोस्ट करने पर प्रभावी मानी जाएगी. इन शर्तों में किसी भी संशोधन की प्रभावी तारीख़ के बाद इवेंट में भाग लेने से, आप संशोधित शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं. इन शर्तों में हुए संशोधन के बारे में जानने के लिए नियमित रूप से Amazon Ads साइट की जाँच करना आपकी ज़िम्मेदारी है. हमने इन शर्तों की शुरुआत में लिस्ट की तारीख़ पर इन शर्तों को पिछली बार संशोधित किया था.
h पूरा एग्रीमेंट; अंग्रेज़ी भाषा में.
ये शर्तें आपके और हमारे बीच इन शर्तों की विषय-वस्तु के सम्बंध में पूरा एग्रीमेंट है. ये शर्तें इन शर्तों की विषय-वस्तु के संबंध में आपके और हमारे बीच सभी पूर्व या समकालीन अभ्यावेदन, समझ, एग्रीमेंट, या कम्युनिकेशन, चाहे लिखित या मौखिक हों, की जगह लेती हैं. हम इन शर्तों के प्रावधानों से अलग या इसके अतिरिक्त किसी भी नियम, शर्त, या अन्य प्रावधान से बाध्य नहीं होंगे, और विशेष रूप से आपत्ति नहीं करेंगे (चाहे वह इन शर्तों को भौतिक रूप से बदल दे या नहीं). अगर हम इन शर्तों के अंग्रेज़ी वर्शन का ट्रांसलेशन उपलब्ध कराते हैं, तो कोई विवाद होने पर इन शर्तों का अंग्रेजी वर्शन ही मान्य होगा.
13. परिभाषाएँ
- “Amazon Ads कोड ऑफ़ कंडक्ट" का मतलब है https://advertising.amazon.com/legal/terms-conditions/event-code-of-conduct में दिए गए Amazon Ads कोड ऑफ़ कंडक्ट (और हमारे द्वारा नामित कोई भी उत्तराधिकारी या सम्बंधित साइट), जिसे समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है.
- "Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस" का मतलब है Amazon Ads प्राइवेसी नोटिस (और हमारे द्वारा नामित कोई भी उत्तराधिकारी या सम्बंधित साइट) पर दी गई प्राइवेसी नोटिस, जैसा कि समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है.
- "Amazon Ads साइट” का मतलब है https://advertising.amazon.com/ (और हमारे द्वारा नामित कोई भी उत्तराधिकारी या सम्बंधित साइट), जैसा कि समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है.
- “इवेंट स्पॉन्सर” का मतलब इवेंट के थर्ड-पार्टी स्पॉन्सर से है.
- “हमारे मटीरियल” का मतलब है हमारे द्वारा सबमिट या प्रेजेंट किए गए (उदाहरण के लिए, हमारी कंपनी की जानकारी, प्रेज़ेटेशन डेक और अन्य कोलेटरल) सभी मटीरियल (इलेक्ट्रॉनिक कॉपी, ऑनस्क्रीन, हार्ड कॉपी, मौखिक रूप से, या अन्यथा).
- “हाइब्रिड इवेंट” का मतलब है ऐसा इवेंट जिसमें एक व्यक्तिगत पहलू और वर्चुअल पहलू होता है.
- "आपके मटीरियल" का मतलब है सबमिट किए गए सभी मटेरियल (उदाहरण के लिए, आपका नाम और आपकी जीवनी सम्बंधी जानकारी सहित) या आपके द्वारा प्रेज़ेंट किए गए (इलेक्ट्रॉनिक कॉपी में, हार्ड कॉपी, मौखिक रूप से, या अन्यथा).