खास मकसद को लेकर काम करने वाले ब्रैंड की ताकत

अपने ब्रैंड की वैल्यू के साथ आगे बढ़ना क्यों मायने रखता है

64% उपभोक्ता इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि वे किसी ऐसे ब्रैंड का आइटम खरीदने की ज़्यादा संभावना रखते हैं जो सामाजिक मुद्दों और विवादों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार रहता है.

72% उपभोक्ताओं का मानना है कि वे अच्छे नागरिक साबित होने वाले ब्रैंड के लिए अपने पैसे खर्च कर सकते हैं और उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं.

शादी के बाद मुट्ठी बंधे हाथों को ऊपर की ओर उठाए हुए दो महिलाएं

उपभोक्ताओं के लिए पर्यावरण हितैषी होना सबसे अहम मामला है

पौधा लगाता हुआ आदमी

73% उपभोक्ता ऐसे ब्रैंड से दूर रहना पसंद करते हैं जो पर्यावरण पर होने वाले असर के बारे में अपनी कोई ज़िम्मेदारी नहीं मानते हैं.

पवन चक्की के सामने काम करने वाले कपड़ों में खड़ी महिला

62% उपभोक्ता ऐसे ब्रैंड की तलाश करने में लगे रहते हैं जिनके बिज़नेस करने के तौर तरीके पर्यावरण हितैषी होते हैं.

अपने बेटे के साथ रीसायकल करती हुई महिला

62% उपभोक्ता कहते हैं कि पिछले तीन सालों में पर्यावरण हितैषी होना उनके लिए ज़्यादा ज़रूरी हो गया है.

जब बात पर्यावरण हितैषी होने की आती है, तब उपभोक्ता अपनी रिसर्च खुद ही करते हैं.

72% उपभोक्ता ऐसे हैं जो पर्यावरण हितैषी ऑप्शन ढूंढने के लिए अपनी रिसर्च खुद ही कर सकते हैं और उनकी जानकारी के सबसे भरोसेमंद सोर्स ये हैं:

33%
थर्ड-पार्टी सर्टिफ़िकेशन

32%
सामान्य जानकारी पाने के लिए सर्च इंजन

28%
पर्यावरण हितैषी मामलों से जुड़े एक्सपर्ट, एडवोकेट और ग्रुप्स

प्रतिनिधित्व करना मायने रखता है और उपभोक्ता चाहते हैं कि कुछ किया जाए

67% उपभोक्ता के मुताबिक यह ज़रूरी है कि वे जिन ब्रैंड से खरीदारी करते हैं वे विविधता, इक्विटी और समावेश (DEI) को प्रमोट करने के लिए काम करें.

44% उपभोक्ता कहते हैं कि पिछले तीन साल में उनके लिए DEI की अहमियत बढ़ती जा रही है.

दरअसल, 10 में से 7 उपभोक्ताओं का कहना है कि ब्रैंड से खरीदारी करना चुनते समय DEI एक अहम फ़ैक्टर है और 45% उपभोक्ताओं ने कहा कि वे DEI को दिखाने और उसे प्रमोट करने वाले प्रोडक्ट के लिए ज़्यादा पेमेंट कर सकते हैं.

51% उपभोक्ताओं के मुताबिक किसी ब्रैंड के लिए DEI को लेकर अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर करने का सबसे प्रमाणिक तरीका, व्यापक रूप से काम करना और अपने प्रोडक्ट और सर्विस के अलावा भी अन्य मुद्दों सपोर्ट करना भी है.

देखें कि Amazon Ads ने किस तरह से वैल्यू के दम पर आगे बढ़ने वाले इन ब्रैंड की मदद की है

जानें कि उपभोक्ता के लिए क्या मायने रखता है

सोर्स: Environics Research के साथ Amazon Ads, "2022 Higher Impact" स्टडी, CA, DE, JP, U.K और U.S.