Amazon पोर्ट 2023

Amazon Port 2023 में कान्स लायंस में वापस आ रहा है

गेट अवे, गेट इंस्पायर्ड

कान्स लायंस इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल ऑफ़ क्रिएटिविटी में, आप इंडस्ट्री लीडर की बातें सुनेंगे, ब्रैंड के बेहतरीन क्षणों का जश्न मनाएँगे और पता लगाएँगे कि क्रिएटिविटी किस तरह असर डालती है. हमारे साथ इसमें शामिल हों और इस साल के Amazon Port अनुभव का हिस्सा बनें.

Amazon Port 2022 से हमारे कवरेज के बारे में जानें

देखें कि पिछले साल किसने कुछ नया करके सबको हैरान कर दिया

फ़ैशन में पर्यावरण हितैषी बनने से लेकर प्यार की नई परिभाषा खोजने तक, हमने शेयर किया कि किस तरह ब्रैंड, एजेंसी और पार्टनर ऑडियंस के साथ असल तरीक़े से एंगेज हो रहे हैं.

Reckitt अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के ज़रिए ऑडियंस को कपड़ों की बर्बादी के बारे में सिखाता है

Coca-Cola इटली ने ज़रूरतमंद परिवारों की मदद के लिए फ़ंड जुटाने के लिए एक डिजिटल क्रिसमस बाज़ार शुरू किया है

WHISKAS® पुरस्कार विजेता कैम्पेन के ज़रिए अपने कस्टमर और उनकी बिल्लियों को ख़ुश करता है

2022 के क्रू से मिलिए

कान्स में कॉन्टेंट क्रिएटर और ब्रैंड विविधता, पर्यावरण हितैषी होने और क्रिएटिविटी के बारे में अपनी स्टोरी शेयर करते हैं.

ज्योति सिंह की इमेज

ज्योति सिंह

अपने काम को आवाज़ देना: Twitch म्यूज़िकल क्रिएटर ज्योति सिंह अपनी रिदम पाने और अपना ब्रैंड बनाने पर बात करते हुए.

जूजूबी की इमेज

जूजूबी

समावेशी आवाज़ें: जूजूबी इस बारे में बात करते हुए कि वे ऑडियंस तक किस तरह पहुंच रही हैं और ब्रैंड कनेक्शन बनाने के बारे में क्या सीख सकते हैं.

Lavazza

ज़्यादा हरा-भरा कल: डॉक्यूमेंट्री Amazonia — The Final Season की एक क्लिप सुनें, जिसमें दिखाया गया है कि पेरू के बारिश वाले जंगलों को बचाने के लिए Lavazza Foundation स्थानीय समुदायों के साथ किस तरह काम कर रहा है.

उन लीडर से सुनें जो बोर्ड पर थे

एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री के बारे में मार्केटर क्या कहते हैं.

एंजेला ज़ेपाडा का हेडशॉट

"कॉन्टेंट ही सब कुछ है. इसे रेलिवंट भी होना चाहिए, और इसे रिलेटेबल भी होना चाहिए. हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में अब भी यही चीज़ है. कुल मिलाकर कहा जाए, तो यह सब क्रिएटिव होने से जुड़ा हुआ है.”

एंजेला ज़ेपेडा, CMO, Hyundai Motor America

“हम जो करते हैं वह हमारे क्लाइंट के लिए इतना अहम कभी भी नहीं रहा है. कंज़्यूमर दिन-ब-दिन प्राइवेट सेक्टर की ओर जा रहे हैं ताकि वे दुनिया की भलाई और बदलाव का ज़रिया बन सकें.

बेन के, ग्लोबल प्लानिंग डायरेक्टर, WPP

बेन के का हेडशॉट