ख़ुश महिला

हर लेवल पर मार्केटर के लिए गाइडेंस

चाहे आप छोटे बिज़नेस के लिए एडवरटाइज़िंग कर रहे हों या बड़े ब्रैंड के लिए, Amazon Ads योग्य बिज़नेस के लिए ऐड कैम्पेन ऑफ़र करता है. यह ज़रूरी नहीं है कि आपके पास एडवरटाइज़िंग का एक्सपीरिेएंस हो, क्योंकि हमारी Amazon Ads की अनुभवी टीम आपकी मदद करने के लिए मौजूद है.

हमारे साथ जुड़ने के लिए फ़्लेक्सिबल शेड्यूल

अपने हिसाब से चुनें कि आपके लिए कौन-सा शेड्यूल सही है. Amazon Ads एक्सपर्ट से कनेक्ट होने के लिए 30 मिनट का उपलब्ध टाइमस्लॉट चुनें. इसके अलावा, आपके पास ईमेल के ज़रिए कैम्पेन से जुड़ी मदद पाने का विकल्प होता है.

लैपटॉप पर काम करती हुई महिला

आपके लिए ख़ास, कैम्पेन के बारे में एक्सपर्ट के सुझाव

Amazon Ads एक्सपर्ट आपके कैम्पेन सेट अप, लॉन्च और ऑप्टिमाइज़ करने के दौरान मेहनत और समय दोनों बचाने में मदद करते हैं. साथ ही, आपके लिए ख़ास एक्सपर्ट सुझाव देकर मदद करते हैं. हमारी ओर से ये सर्विस दी जाती हैं:

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन

कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और ख़ास इनसाइट के एनालिसिस के आधार पर कैम्पेन सेट अप करने और ऑप्टिमाइज़ेशन सपोर्ट जारी रखने में मदद करता है.

कीवर्ड के लिए सर्च

कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन

आपके प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ाने और आगे बढ़ने में आपकी मदद करने के लिए हम ट्रेंडिंग कीवर्ड, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड और कीवर्ड मैच के प्रकार से जुड़े इनसाइट उपलब्ध कराते हैं.

बजट ऑप्टिमाइज़ेशन

बजट ऑप्टिमाइज़ेशन

आपके बजट और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस के आधार पर, हम बजट को बाँटने से जुड़े सुझाव देते हैं.

बोली ऑप्टिमाइज़ेशन

बोली ऑप्टिमाइज़ेशन

आपके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने और ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने में मदद के लिए, हम बोली को एडजस्ट करने से जुड़े टिप्स देते हैं और अलग-अलग बिडिंग रणनीति उपलब्ध कराते हैं.

क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?

* हम Amazon Ads के प्रोडक्ट और सोल्यूशन के बारे में बताकर एडवरटाइज़र की मदद करते हैं और. साथ ही, यह फ़ायदे और कम्युनिकेशन अन्य किसी भी एंटिटी से जुड़े हुए नहीं हैं. आप अपने जोखिम पर Amazon की सेवाओं/सुझावों का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, Amazon या उसकी किसी भी सहायक कंपनी या सहयोगी के ख़िलाफ़ आपकी ओर से किए जाने वाले सभी दावों और/या उपायों (कानून के तहत या अन्यथा) के लिए Amazon ज़िम्मेदार नहीं है. Amazon की सर्विस /सुझावों के इस्तेमाल के लिए भी Amazon कोई ज़िम्मेदार नहीं लेता है. Amazon, Amazon सर्विस/सुझाव से आने वाले नतीजे मिलनेकी गारंटी नहीं देता है और ना ही कोई ज़िम्मेदारी लेता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या सभी एडवरटाइज़र Amazon Ads के एक्सपर्ट से मुफ़्त में सहायता पा सकते हैं?

यह 1:1 का फ़ायदा, मौजूदा समय में सीमित संख्या में योग्य एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध हैं. योग्य एडवरटाइज़र वे हैं जिनके सेलिंग अकाउंट, Amazon पर अच्छी स्थिति में हैं. कृपया यहाँ क्लिक करें और देखें कि क्या आप यह फ़ायदा लेने के योग्य हैं या नहीं और फिर मीटिंग शेड्यूल करें. अतिरिक्त एजुकेशनल रिसोर्स और एडवरटाइज़िंग सहायता के लिए, कृपया लर्निंग कंसोल पर जाएँ.

क्या Amazon Ads एक्सपर्ट से मिलने वाली सहायता के लिए कोई चार्ज लगेगा?

Amazon Ads टीम की ओर से कैम्पेन बनाने और ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए दी जाने वाली सहायता मुफ़्त है. साथ ही, कैम्पेन लॉन्च करने के लिए कोई बाध्यता नहीं है. आपने जिस कैम्पेन को लॉन्च करने का फ़ैसला लिया है, उसके बजट, लागत और ख़र्च में ही सिर्फ़ पैसे लगेंगे.

Amazon Ads एक्सपर्ट किन ऐड प्रोडक्ट को सपोर्ट करते हैं?

ऐड एक्सपर्ट Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Stores को लॉन्च करने और ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद कर सकते हैं. वे नए देशों में ऐड कैम्पेन सेट अप करने और लॉन्च करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

ऐसी समस्याएँ जो कैम्पेन से जुड़ी नहीं (बिलिंग, तकनीकी परेशानी वग़ैरह) हैं, उनके लिए 1:1 सहायता कहाँ मिलेगी?

कैम्पेन से जुड़ी समस्याओं का हल पाने के लिए, कृपया हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.