1:1 ऐड सहायता की मदद से अपना बिज़नेस बढ़ाने में मदद पाएँ
हमारे Amazon Ads एक्सपर्ट की मदद से बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बिज़नेस की ज़रूरतों के हिसाब से ऐड कैम्पेन बनाएँ


हर लेवल पर मार्केटर के लिए गाइडेंस
चाहे आप छोटे बिज़नेस के लिए एडवरटाइज़िंग कर रहे हों या बड़े ब्रैंड के लिए, Amazon Ads योग्य बिज़नेस के लिए ऐड कैम्पेन ऑफ़र करता है. यह ज़रूरी नहीं है कि आपके पास एडवरटाइज़िंग का अनुभव हो, क्योंकि हमारी Amazon Ads की अनुभवी टीम आपकी मदद करने के लिए मौजूद है.

हमारे साथ जुड़ने के लिए फ़्लेक्सिबल शेड्यूल
अपने हिसाब से चुनें कि आपके लिए कौनसा शेड्यूल सही है. Amazon Ads एक्सपर्ट से बात करने के लिए 30 मिनट का उपलब्ध टाइमस्लॉट चुनें. इसके अलावा, आपके पास ईमेल के ज़रिए कैम्पेन से जुड़ी मदद पाने का विकल्प होता है.


आपके लिए ख़ास, कैम्पेन के बारे में एक्सपर्ट के सुझाव
Amazon Ads एक्सपर्ट आपके कैम्पेन सेट अप, लॉन्च और ऑप्टिमाइज़ करने के दौरान मेहनत और समय दोनों बचाने में मदद करते हैं. साथ ही, आपके लिए ख़ास एक्सपर्ट सुझाव देकर मदद करते हैं. हमारी ओर से ये सेवाएँ दी जाती हैं:

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन
हम कैम्पेन सेट अप करने में मदद करते हैं. साथ ही, कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से 12 हफ़्ते तक लगातर ऑप्टिमाइज़ेशन करने में मदद करते हैं.

कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन
आपके प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ाने और आगे बढ़ने में आपकी मदद करने के लिए हम ट्रेंडिंग कीवर्ड, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड और मैच के प्रकार वाले कीवर्ड से जुड़े इनसाइट उपलब्ध कराते हैं.

बजट ऑप्टिमाइज़ेशन
आपके बजट और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस के आधार पर, हम बजट को बाँटने से जुड़े सुझाव देते हैं.

बोली को ऑप्टिमाइज़ करना
आपके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने और ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, हम बोली को एडजस्ट करने से जुड़ी टिप्स देते हैं और अलग-अलग बिडिंग रणनीति उपलब्ध कराते हैं.
"Amazon के एडवरटाइज़िंग टूल की मदद से, ऑप्टिमाइज़ेशन करने के सही चरणों को फ़ॉलो करने से मेरी मेहनत और समय दोनों की बचत हुई. जब मुझे मेरे प्रोडक्ट के लिए नए और संबंधित कीवर्ड चाहिए थे, तो Amazon Ads टीम ने मुझे ज़रूरी और ट्रेंडिंग कीवर्ड के सुझाव दिए. साथ ही, टॉप-ऑफ़-सर्च प्लेसमेंट फ़ीचर की मदद से, अब मैं अपने ऐड के प्लेसमेंट को बेहतर तरीक़े से कंट्रोल कर सकता हूँ."
– WhiteSpirit
"प्राइवेट लेबल वाले प्रोडक्ट सेलर के रूप में, Amazon Ads ने Fulfilment by Amazon पर मेरा पहला प्रोडक्ट सफलता के साथ लॉन्च करने में मेरी बहुत मदद की. एडवरटाइज़िंग के कई तरह के फ़ीचर और Amazon Ads टीम की मदद मिलना, मेरे लिए Amazon पर रजिस्टर्ड ब्रैंड के रूप में मेरे प्रोडक्ट बेचने का ज़रूरी हिस्सा रहा है.”
– इखोम, GSM
"मुझे इस बात की हैरानी है कि रजिस्टर्ड ब्रैंड के रूप में मुझे [Amazon Ads] एडवरटाइज़िंग फ़ीचर का ऐक्सेस मिला है. इससे Amazon पर और उससे बाहर, दोनों जगहों पर ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बिक्री बढ़ाने में बहुत मदद मिली है."
– इखोम, GSM
"Amazon Ads के सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन और सपोर्ट टीम ने Amazon पर मेरा पहला प्रोडक्ट सफलतापूर्वक लॉन्च करने में बहुत मदद की. Amazon पर सफल सेलर बनना मेरे लिए आसान था, क्योंकि मुझे बढ़िया ऐड प्रोडक्ट के साथ, Amazon Ads सपोर्ट टीम मिली. उन्होंने मुझे इनवेस्टमेंट पर फ़ायदा (ROI) बढ़ाने के लिए एडवरटाइज़िंग टूल का फ़ायदा उठाने का तरीक़ा बताया."
– इखोम, GSM
"Amazon Ads का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फ़ायदा है कि यह प्रोडक्ट विज़िबिलिटी को बढ़ाने में मदद मेरी कर सकता है और ब्रैंड को मशहूर बना सकता है. Amazon की मुफ़्त में दी जाने वाली मदद के लिए शुक्रिया. मुझे Amazon पर मेरे [ऐड] कैम्पेन को शुरू और ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़े तरीक़े के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला."
– रेमन, The Only for You
"Amazon Ads एक्सपर्ट के साथ हमारी मीटिंग काफ़ी फ़ायदेमंद होती हैं और हमें Amazon पर एडवरटाइज़ करने के लिए नए फ़ीचर और अलग-अलग तरीक़ों के बारे में जानकारी मिलती है."
– मैक्स गुरेविच, प्रेसिडेंट, Warm Home Designs
क्या आप शुरुआत करने के लिए तैयार हैं?
* हम Amazon Ads के प्रोडक्ट और सोल्यूशन के बारे में बताकर एडवरटाइज़र की मदद करते हैं और. साथ ही, यह फ़ायदे और कम्युनिकेशन अन्य किसी भी एंटिटी से जुड़े हुए नहीं हैं. आप अपने जोखिम पर Amazon की सेवाओं/सुझावों का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, Amazon या उसकी किसी भी सहायक कंपनी या सहयोगी के ख़िलाफ़ आपकी ओर से किए जाने वाले सभी दावों और/या उपायों (कानून के तहत या अन्यथा) के लिए Amazon ज़िम्मेदार नहीं है. Amazon की सर्विस /सुझावों के इस्तेमाल के लिए भी Amazon कोई ज़िम्मेदार नहीं लेता है. Amazon, Amazon की सर्विस/सुझाव से आने वाले नतीजों का आश्वासन या गारंटी नहीं देता और न ही कोई ज़िम्मेदारी लेता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ऐड एक्सपर्ट Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Stores को लॉन्च करने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं. वे कई देशों में ऐड कैम्पेन सेट अप करने और लॉन्च करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
कैम्पेन से जुड़ी समस्याओं का हल पाने के लिए, कृपया हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.