ब्यूटी मार्केटिंग: अपने ब्यूटी ब्रैंड को सफल बनाने के 4 तरीके
07 अप्रैल 2021 | लेखक: जून कोफ़, एनालिटिक्स और मीडिया मैनेजर
अपने ब्यूटी ब्रैंड को बढ़ाने के लिए ज़रूरी रणनीति को समझने से, आपको अपना ब्रैंड सफल बनाने में मदद मिलेगी, लेकिन आप पूछ सकते हैं कि कहां से शुरू करें? उस सवाल का जवाब देने के लिए, हमने1 जनवरी 2018 से दिसंबर 2019 तक, 500 से ज़्यादा JP ब्यूटी ब्रैंड की मीडिया परफ़ॉर्मेंस पर रिसर्च करके, यह समझने की कोशिश की, कि उनके मीडिया कैम्पेन क्यों सफल होते हैं.
टॉप के ब्यूटी ब्रैंड को मुख्य मेट्रिक में सफलता मिलना
औसत तौर पर, खराब परफ़ॉर्म करने वाले ब्रैंड की तुलना में, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले ब्रैंड को प्रोडक्ट जानकारी पेज व्यू में 2.4 गुना साल-दर-साल बढ़त देखने को मिली, वहीं ब्रैंड में नए जुड़े कस्टमर में 1.8 गुना साल-दर-साल की बढ़ोतरी हुई.
यह सफलता कैसे मिली? ये चार रणनीतियां सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले मार्केटिंग कैम्पेन को अलग बनाती हैं:
अपनी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इनसाइट और बेहतरीन तरीके
1. पूरे साल अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाना
हमने देखा कि ज़्यादातर सफल ब्रैंड ने अपने Sponsored Products और Sponsored Brands ऐड कैम्पेन के साथ, हमेशा चालू रहने वाले रणनीति अपनाई. हमेशा चालू रहने वाले कैम्पेन लगातार चलते हैं. इसका मतलब है कि पूरे साल आपके ऐड के, संभावित खरीदार तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही, जब वे अपनी खरीदारी का फ़ैसला ले रहे होंगे, तो आपके ब्रैंड की उनके टॉप ऑफ़ माइंड रहने में भी मदद मिलेगी.
ध्यान रहे कि शॉपिंग का सफ़र पूरे साल एक जैसा नहीं रहता – ज़्यादा और कम शॉपिंग पीरियड के साथ. अपना बजट इस हिसाब से तय करने पर आपको अपना ROI ज़्यादा से ज़्यादा करने में मदद मिलेगी. ऑडियंस इनसाइट रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से, आप जान सकते हैं कि आपकी ऑडियंस Amazon पर सबसे ज़्यादा ऐक्टिव कब रहती है.
2. Amazon पर और उससे बाहर ऑडियंस तक पहुंचने के लिए Amazon DSP के ज़रिए, डिस्प्ले और वीडियो ऐड का इस्तेमाल करना
सबसे सफल ब्रैंड ने Amazon के कुल Amazon Ads इम्प्रेशन का 22% डिलीवर किया है. Amazon DSP के ज़रिए, डिस्प्ले और वीडियो ऐड का इस्तेमाल करने से, आपका ब्रैंड Amazon पर और उससे बाहर सभी Amazon साइट और ऐप, थर्ड पार्टी साइट और ऐप, और थर्ड पार्टी एक्सचेंज पर कस्टमर की खरीदारी के सफ़र के सभी स्टेज में, खास ऑडियंस तक पहुंच सकता है. ज़रूरत के हिसाब से ऑडियंस के साथ अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए, हम Twitch, IMDb TV, और ऑफ़-साइट इन्वेंट्री जैसी Amazon प्रॉपर्टी के बीच अपने खर्चे को बैलेंस करने का सुझाव देते हैं.
आप डायनेमिक ई-कॉर्मस ऐड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको ऐसे क्रिएटिव के साथ जल्दी और आसानी से डिस्प्ले ऐड बनाने में मदद करते हैं, जो प्रोडक्ट की कीमत, स्टार रेटिंग, और प्राइम योग्यता जैसी खूबियों को हाइलाइट करने के लिए अपने-आप अपडेट हो जाते हैं.
3. एक से ज़्यादा ऐड प्रोडक्ट में अपने एडवरटाइज़िंग के बजट को बैलेंस करना
सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले ब्रैंड ने, Sponsored Products और मिड- और अपर-फ़नल प्रोडक्ट जैसे Sponsored Brands और डिस्प्ले ऐड में बैलेंस करके बजट रखा है, बिना किसी एक प्रोडक्ट की तरफ़ झुकाव रखे हुए. अलग-अलग एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट मिक्स रखने से आपको शॉपिंग के सफ़र के हर स्टेज में अपनी ऑडियंस के साथ एंगेज और दोबारा एंगेज होने में मदद मिलती है.
हालांकि, ऐसे खरीदारों तक पहुंचना ज़रूरी है जिनके खरीदारी करने की संभावना ज़्यादा है, लेकिन डिस्प्ले और वीडियो ऐड का इस्तेमाल करके जागरूकता और खरीदने पर विचार को बढ़ाना न भूलें. इसमें OTT (ओवर-द-टॉप) ऐड जिसे Streaming TV ऐडभी कहा जाता है भी शामिल हैं.
4. ज़्यादा कस्टमर रिव्यू वाले प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करना
आखिरी लेकिन सबसे कम ज़रूरी नहीं, सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले ब्रैंड के प्रोडक्ट को औसत तौर पर ज़्यादा कस्टमर रिव्यू मिलते हैं. अगर आपके ब्यूटी प्रोडक्ट को ज़्यादा कस्टमर रिव्यू मिले हैं, तो खरीदारों को इनसाइट लेने में मदद मिलती है जिससे वह खरीदारी का सही फ़ैसला ले पाते हैं. ज़्यादा कस्टमर रिव्यू वाले प्रोडक्ट शॉपिंग नतीजे में सबसे ऊपर की रैंक में दिखते हैं. इससे आपके प्रोडक्ट और ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.
Amazon Brand Registry के साथ रजिस्टर करने से, आपको Amazon Vine प्रोग्राम का ऐक्सेस मिलता है, जो ऐसे नए ब्रैंड के काम के हो सकते हैं जो अपने प्रोडक्ट के लिए, पहले अहम रिव्यू पाना चाहते हैं.
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कि हम आपके ब्यूटी ब्रैंड को सफल बनाने में आपकी किस तरह मदद कर सकते हैं, कृपया अपने Amazon बिक्री प्रतिनिधि से संपर्क करें. अगर आप Amazon Ads पर नए हैं, तो शुरुआत करने के लिए हमसे संपर्क करें .
1मेथेडोलॉजी: हमने एक जैसे एडवरटाइज़िंग और रिटेल इनसाइट के आधार पर, ब्यूटी ब्रैंड को क्लस्टर में इकट्ठा करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम अप्लाई किया. फिर हमने सबसे सफल क्लस्टर की पहचान करने के लिए, प्रोडक्ट जानकारी पेज व्यू और ब्रैंड में नए जुड़े कस्टमर में बढ़त जैसी सफलता मेट्रिक देखी.