टेक्नोलॉजी और सर्विस

आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद के लिए टेक्नोलॉजी सोल्यूशन और इनसाइट से चलने वाले फ़्लेक्सिबल टूल

Amazon DSP और Amazon Marketing Cloud सहित ऐड टेक सोल्यूशन के हमारे सुइट, Amazon पर और उससे बाहर ब्रैंड और एडवरटाइज़र को उनके मार्केटिंग लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करते हैं. पब्लिशर अपने डिजिटल मीडिया बिज़नेस को बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए क्लाउड-आधारित सर्विस के हमारे सुइट का फ़ायदा उठा सकते हैं. साथ ही, यह ख़रीदार और सेलर को एक साथ लाता है.

फ़ीचर्ड सोल्यूशन

अक्सर पूछे जाने वाले
सवालों के जवाब दिए गए

एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी (ऐड टेक) क्या है?

एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी को ऐड टेक के रूप में भी जाना जाता है, इसका इस्तेमाल डिजिटल एडवरटाइज़िंग ख़रीदने, मैनेज करने और मापने के लिए किया जाता है. यह शब्द उन टूल और सॉफ़्टवेयर के बारे में बताता है, जिनका इस्तेमाल एडवरटाइज़र डिजिटल ऐड कैम्पेन को डिलीवर करने और मापने के लिए ऑडियंस तक पहुँचने के लिए करते हैं. सामान्य ऐड टेक टूल, जैसे डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म और सप्लाई-साइड प्लेटफ़ॉर्म ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जो एडवरटाइज़र को कई पब्लिशर साइटों पर इम्प्रेशन ख़रीदने और ऑडियंस को चुनने में मदद करती हैं.

मार्केटिंग टेक्नोलॉजी (मार्टेक) क्या है?

मार्केटिंग टेक्नोलॉजी, जिसे मार्टेक (martech) के नाम से भी जाना जाता है, उस सॉफ़्टवेयर के बारे में बताती है जिसका इस्तेमाल मार्केटर अपनी मार्केटिंग कोशिशों को ऑप्टिमाइज़ करने और अपने उद्देश्यों को पाने के लिए करते हैं. यह कैम्पेन और मार्केटिंग की अन्य रणनीतियों को प्लान करने, लागू करने और मापने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.