Streaming TV ऐड

अपने कस्टमर को पसंद आने वाले कॉन्टेंट के साथ दिखें. ये फ़ुल-स्क्रीन, स्किप नहीं किए जा सकने वाले वीडियो ऐड, कनेक्टेड टीवी, मोबाइल और डेस्कटॉप पर टीवी शो, फ़िल्मों और लाइव मनोरंजन जैसे वीडियो कॉन्टेंट से पहले, उसके दौरान या बाद में दिखाई देते हैं. वे Prime Video, Amazon Freevee, Twitch, लाइव स्पोर्ट्स, Fire TV चैनल और टॉप थर्ड-पार्टी टीवी पब्लिशर और ब्रॉडकास्टर पर दिखाई दे सकते हैं.

Streaming TV ऐड का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

Streaming TV ऐड नए कस्टमर तक वहाँ पहुँच सकते हैं जहाँ वे अपने पसंदीदा टीवी शो, फ़िल्में और लाइव मनोरंजन देखते हैं. हमारे पहले से बने सोल्यूशन और असरदार स्पॉन्सरशिप आपको एक्सक्लूसिव और अलग-अलग स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट के ज़रिए अपना मैसेज डिलीवर करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, इनसे आप जहाँ भी वे स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, वहाँ ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं और व्यापक, इस्तेमाल में आसान ऐड टेक सुइट के हिस्से के रूप में हमारे यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी व्यवहार और संदर्भ के अनुसार ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.

Streaming TV ऐड कहाँ दिख सकते हैं?

Prime Video और Amazon Freevee पर एक्सक्लूसिव ओरिजिनल जैसे स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट, थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल सहित लाइव स्पोर्ट्स, Twitch पर लाइव स्ट्रीम किया गया मनोरंजन, Fire TV चैनल और बड़े टीवी और नेटवर्क ब्रॉडकास्टर ऐप जैसे स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट दिखाकर अपने ब्रैंड की पहुँच बढ़ाएँ. कृपया ध्यान दें, सप्लाई की उपलब्धता जगह के अनुसार अलग-अलग होती है.

Fire TV फ़ीचर रोटेटर के साथ अपनी पहुँच बढ़ाना

Streaming TV ऐड के साथ जुड़कर, इंक्रीमेंटल पहुँच बढ़ाने में मदद पाना

दुनिया भर में 200 मिलियन से ज़्यादा डिवाइस बेचने के साथ, Fire TV मनोरंजन की दुनिया का एंट्री पॉइंट है. Fire TV होम स्क्रीन पर ख़ास जगह पर प्लेसमेंट वाला फ़ीचर रोटेटर, व्यूअर को उस समय एंगेज करता है जब वे अपने डिवाइस को ऑन करते हैं. यह बहुत ज़्यादा विज़िबल प्लेसमेंट, एडवरटाइज़र को स्ट्रीमिंग शुरू करने से पहले फ़ुल-स्क्रीन, ऑटोप्ले वीडियो के ज़रिए व्यूअर से जुड़ने देता है. हमारी इंटरनल स्टडी के अनुसार, Amazon Streaming TV कैम्पेन में जोड़े जाने पर यह इंक्रीमेंटल पहुँच को +125% बढ़ाने में मदद करता है.4

Streaming TV ऐड के फ़ायदे

एक व्यक्ति के सिल्हूट का आइकन

आपकी पहुँच बढ़ाने की संभावना

US में Amazon ऐड-सपोर्टेड Streaming TV पर 175 मिलियन की औसत मासिक ऑडियंस तक पहुँचें.5

रिमोट और USB के साथ आइकन

एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट

Streaming TV ऐड के ज़रिए आपका ब्रैंड प्रीमियम टीवी शो, फ़िल्मों, लाइव मनोरंजन और व्यूअर को पसंद आने वाली अलग-अलग सर्विस के लिए ख़ास ऑरिजिनल कॉन्टेंट के बहुत बड़े कलेक्शन में दिखाई दे सकता है. Prime Video को हाल ही में Park Associates की ओर से नंबर 1 टॉप अमेरिकी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस6 बताया गया था, जबकि 2023 में Freevee पर देखे गए कुल घंटों में 38% YOY की बढ़ोतरी हुई जो 3.4 बिलियन घंटे को पार कर गई.7

एक साथ काम कर रहे अलग-अलग टूल को दिखाता हुआ आइकन

व्यापक ऐड टेक सोल्यूशन

Streaming TV ऐड शुरू करने पर, आपको पहले से तैयार ऐड टेक सोल्यूशन के व्यापक सुइट का ऐक्सेस मिलता है. लाखों शॉपिंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल के आधार पर 20K से ज़्यादा फ़र्स्ट-पार्टी ऑडियंस तक ऐक्सेस के साथ कस्टमर तक पहुँचें जो रियल टाइम में अपडेट किए जाते हैं. साथ ही, यह पक्का करने के लिए कि आप सही समय या माइंडसेट में अपनी ऑडियंस तक पहुँच रहे हैं, सम्बंधित संदर्भ के अनुसार कॉन्टेंट के साथ मैच होते हैं. Amazon DSP के बेहतरीन, इस्तेमाल में आसान टूल के कलेक्शन आपके Streaming TV निवेश को प्लान करना, उसे ऐक्टिवेट करना और मापना आसान बनाते हैं.

Streaming TV ऐड कैम्पेन बनाने का तरीक़ा क्या है?

2

अपने अकाउंट में साइन इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें और “वीडियो कैम्पेन बनाएँ” चुनें.

3

चुनें कि आप अपने ऐड को कहाँ शुरू करना चाहते हैं.

4

Amazon ऑडियंस और कस्टम ऑडियंस सहित टार्गेटिंग के पैरामीटर चुनें.

5

अपने KPI और ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीति को चुनें.

6

अपने क्रिएटिव एसेट जोड़ें या Amazon के क्रिएटिव बिल्डर का फ़ायदा उठाएँ.

7

तुरंत बिडिंग शुरू करें.

क्या आपके पास कोई वीडियो नहीं है? कोई बात नहीं

चाहे आपके पास पहले से कोई एसेट हो या आप शुरुआत से शुरू कर रहे हों, Amazon की वीडियो क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस आपको हर फ़ॉर्मेंट में नियमों का पालन करने वाले और प्रेरित करने वाले वीडियो बनाने में मदद कर सकती है. योग्य कैम्पेन के साथ या किफ़ायती फ़ीस-आधारित सर्विस के तौर पर, अपने वीडियो को अतिरिक्त वैल्यू के तौर पर पाएँ.

Prime Video ऐड का परिचय

आकर्षित करने वाला कॉन्टेंट. हमेशा याद रहने वाले ऐड.

Prime Video ऐड, ब्रैंड को एंगेज हुए ऑडियंस से उनके कॉन्टेंट देखने की पसंदीदा जगह तक पहुँचने में मदद करते हैं. Streaming TV ऐड लॉन्च करें, जो Prime Video पर अवार्ड जीतने वाले प्रीमियम कॉन्टेंट के साथ दिखाई देंगे.

Prime Video कॉन्टेंट का कोलाज

Streaming TV से जुड़ी केस स्टडी

Sponsored TV के कोर्स और सर्टिफ़िकेशन

डेस्कटॉप पर फ़ुल स्क्रीन प्ले करने वाले वीडियो की इमेज

जानें कि Streaming TV ऐड में बजट शिफ़्ट करने से एडवरटाइज़र को किस तरह फ़ायदा हो सकता है. साथ ही, मैनेज्ड और सेल्फ़ सर्विस के ज़रिए की गई ख़रीदारी के फ़ायदों की तुलना करें और बेहतरीन तरीक़े को समझें.

डेस्कटॉप के ऊपर वाले हिस्से पर चल रहे वीडियो की इमेज

अपनी जानकारी को शोकेस करने और अपनी रणनीति को बेहतर बनाने का तरीक़ा जानने के लिए, हमारे Amazon वीडियो ऐड सर्टिफ़िकेशन में एनरोल करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Streaming TV ऐड का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Streaming TV ऐड ब्रैंड, वेंडर, सेलर और एजेंसी के लिए उपलब्ध है. बिज़नेस वीडियो ऐड ख़रीद सकते हैं, चाहे वे Amazon पर प्रोडक्ट बेचते हों या नहीं. कृपया ध्यान दें, सप्लाई सोर्स जगह के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

Prime Video ऐड के लिए स्थानीय उपलब्धता के हिसाब से Prime Video ऐड पेज देखें.

Streaming TV ऐड

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मध्य पूर्व
  • EG
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP
  • SG
Streaming TV ऐड को ख़रीदने का तरीक़ा क्या है?

Streaming TV ऐड, Amazon DSP पर मैनेज्ड-सर्विस और सेल्फ़-सर्विस पैकेज, दोनों में उपलब्ध हैं. सेल्फ़-सर्विस पैकेज में कम से कम $10K का सुझाया गया कैम्पेन होता है. वहीं, मैनेज्ड-सर्विस पैकेज में कम से कम $50K का कैम्पेन होता है.

अपने Streaming TV ऐड कैम्पेन के नतीजे को मापने का तरीक़ा क्या है?

Amazon DSP और Amazon Marketing Cloud जैसे ऐड टेक सोल्यूशन के साथ प्रोग्रामेटिक रूप से Streaming TV ऐड ख़रीदने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि आप असल में अपने कैम्पेन की सफलता को माप सकते हैं. आपकी पहुँच बढ़ाने पर फ़ोकस करने वाले ब्रैंड-बिल्डिंग Streaming TV कैम्पेन के लिए, हम आपको डिलीवर किए गए इम्प्रेशन, यूनीक पहुँच और पूरा वीडियो देखने का रेट जैसे मुख्य मेट्रिक पर फ़ोकस करने के लिए बढ़ावा देते हैं. आप Kantar जैसे प्रोवाइडर या हमारे फ़र्स्ट-पार्टी सोल्यूशन Amazon Brand Lift की कैम्पेन के बाद ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी के साथ मुख्य मेट्रिक में हुई बढ़ोतरी को माप सकते हैं. आप Nielsen Total Ad Ratings (TAR) जैसी स्टडी के साथ लीनियर टीवी की वजह से बढ़ी हुई ऑडियंस के लिए डिलीवरी भी माप सकते हैं. इसके अलावा, Samba TV के True Reach and Frequency जैसे ACR आधारित सोल्यूशन के साथ लीनियर और Streaming TV पर यूनीक ऑडियंस के साथ डुप्लिकेट नहीं किए गए एंगेजमेंट की मात्रा तय कर सकते हैं.

OTT क्या है?

ओवर-द-टॉप (OTT) वीडियो कॉन्टेंट, जिसे कभी-कभी Streaming TV भी कहा जाता है, ऐसा कॉन्टेंट होता है जो इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग वीडियो सर्विस के ज़रिए सीधे व्यूअर को डिलीवर किया जाता है. इसमें पारंपरिक केबल सेट बॉक्स को छोड़कर कॉन्टेंट को आमतौर पर TV पर देखा जाता है.

कनेक्टेड टीवी क्या है?

कनेक्टेड TV या CTV एक ऐसा डिवाइस है जो TV या स्मार्ट TV से कनेक्ट हो सकता है और इसका इस्तेमाल स्ट्रीमिंग वीडियो कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए किया जाता है. CTV में गेमिंग कंसोल, स्मार्ट टीवी या डिजिटल मीडिया प्लेयर शामिल हैं. मूल रूप से, CTV वह डिवाइस है जिससे आप वीडियो कॉन्टेंट ऐक्सेस करने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं.

लीनियर टीवी क्या है?

लीनियर टीवी वह टीवी है जिसे सैटेलाइट या केबल नेटवर्क के ज़रिए शेड्यूल के अनुसार प्रोग्राम किया जाता है और देखा जाता है. यह माँग पर किसी ख़ास यूज़र को स्ट्रीम नहीं किया जाता है.

streaming TV क्या है?

Streaming TV, जिसे कभी-कभी Streaming TV भी कहा जाता है, ऐसा कॉन्टेंट होता है जो इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग वीडियो सर्विस के ज़रिए सीधे व्यूअर को डिलीवर किया जाता है. इसमें पारंपरिक केबल सेट बॉक्स को छोड़कर कॉन्टेंट को आमतौर पर TV पर देखा जाता है.

सोर्स:

1: Twitch आंतरिक डेटा, 2022
2: Amazon आंतरिक डेटा, US, 2023
3: Amazon आंतरिक डेटा, US, 2022
4: Amazon 1P मेट्रिक, US, जनवरी-मार्च, 2023
5: Amazon आंतरिक, दिसंबर 2023 और मार्च 2024, US. Prime Video, Amazon Freevee, Twitch, Fire TV Channels और Amazon Publisher Direct पर डुप्लीकेट नहीं की गई मासिक ऑडियंस.
6: Park Associates, US, 2022
7. Amazon आंतरिक डेटा, US, 2022 - 2023