Webinars
मुझे Posts का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
Posts आपको एंगेजिंग प्रोडक्ट इमेजरी और असरदार कॉन्टेंट के इस्तेमाल के ज़रिए नए कस्टमर कनेक्शन को मजबूत करने, अपने ब्रैंड को टॉप ऑफ़ माइंड रखने और अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है. ख़रीदारों को अपने प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने, अपनी ब्रांड स्टोरी में उनकी दिलचस्पी बढ़ाने और विश्वसनीयता बढ़ाकर बार-बार ख़रीदारी करने के लिए प्रेरित करें और शिक्षित करें.
उनका ध्यान आकर्षित करें
बिना किसी लागत के, इमर्सिव, अच्छी क्वालिटी वाले कॉन्टेंट के साथ अपने ब्रैंड की अलग पहचान बनाएँ.
अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल होते हुए दिखाएँ
ख़रीदारों को रियलिस्टिक सेटिंग में आपके प्रोडक्ट की कल्पना करने में मदद करें और उन्हें आपकी फ़ीड में खोजने के लिए प्रेरित करें.
ख़रीदारों की निगाह में सबसे ऊपर रहें
Amazon पर लगातार मौजूदगी बनाए रखने में मदद करने के लिए अपने नए प्रोडक्ट और बेस्ट सेलर को टैग करें.
अपने ब्रैंड की अलग पहचान बनाएँ
सरल, असरदार पोस्टिंग प्रोसेस के ज़रिए अपने ब्रैंड के लिए अधिकतम एक्सपोज़र और जागरूकता डिलीवर करें

Posts के साथ शुरू करें
1
अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें.
2
ब्रैंड प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें और अपने ब्रैंड नाम, ब्रैंड कॉन्टेंट को वेरीफ़ाय करके और अपने ब्रैंड लोगो को अपलोड करके अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल बनाएँ या अपडेट करें.
3
कॉन्टेंट अपलोड करके, कैप्शन लिखकर और अपने ब्रैंडेड प्रोडक्ट को टैग करके Posts बनाना शुरू करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल बनाने के लिए:
1. एडवरटाइज़िंग कंसोल में ब्रैंड होम आइकन पर क्लिक करें.
2. ब्रैंड प्रोफ़ाइल जानकारी पेज को ऐक्सेस करने के लिए ब्रैंड प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
3. निर्देशों का पालन करते हुए ब्रैंड प्रोफ़ाइल जानकारी भरें.
4. रिव्यू के लिए सबमिट करें पर क्लिक करें.
जब आप अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल को रिव्यू के लिए सबमिट करते हैं, तो वह हमारी मॉडरेशन रिव्यू प्रोसेस से गुज़रेगी जिससे यह पक्का हो जाएगा कि वह हमारी पॉलिसी का पालन करती है. रिव्यू प्रोसेस आम तौर पर 24 घंटे में पूरा हो जाता है, लेकिन इसमें 3 कारोबारी दिन भी लग सकते हैं. हम आपको ईमेल करेंगे या आपको इन-ऐप से सूचित करेंगे ताकि आपको पता चल सके कि आपकी ब्रैंड प्रोफ़ाइल स्वीकृत हो गई है या उसमें बदलाव किए जाने की ज़रूरत है.
1. अपने Amazon Ads कंसोल क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें
2. ब्रैंड प्रोफ़ाइल बनाएँ
3. ब्रैंड होम आइकॉन पर क्लिक करें
4. “Posts पर जाएँ” पर क्लिक करें
5. “पोस्ट बनाएँ” पर क्लिक करें
6. कॉन्टेंट स्वीकरण पॉलिसी का पालन करते हुए अपनी क्रिएटिव एसेट अपलोड करें
7. अपनी पोस्ट के लिए कैप्शन लिखें
8. ज़्यादा से ज़्यादा 5 ASIN जोड़े जो आपके ब्रैंड के हों या जिन्हें बेचने की अनुमति हो. अगर ASIN स्टॉक में नहीं है या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर कोई इमेज नहीं है, तो आपकी पोस्ट को दिखाया नहीं जाएगा
9. “शुरू होने की तारीख़ और समय” और “ख़त्म होने की तारीख़ और समय” चुनें
10. रिव्यू के लिए सबमिट करें पर क्लिक करें. सबमिट करने से पहले, हम सुझाव देते हैं कि यह पक्का करने के लिए कि यह सही है, आप एंटर की गई सभी जानकारी का रिव्यू करें
Posts कॉन्टेंट से जुड़े नियम देखने के लिए हमारी Posts क्रिएटिव स्वीकरण पॉलिसी पर जाएँ.
आमतौर पर पोस्ट को Amazon की मॉडरेशन टीम के ज़रिए 24 घंटों के भीतर स्वीकृत/अस्वीकृत कर दिया जाता है. पहली बार Posts का इस्तेमाल करने वाले यूज़र के लिए, नई ब्रैंड प्रोफ़ाइल स्वीकृत होने के बाद ही पोस्ट लाइव होगी.
हमारे सिस्टम अपने आप हमारे एल्गोरिथम रैंकिंग मॉडल के आधार पर आपके Posts को जानकारी पेज, सर्च और दो चैनलों (mShop और mWeb) पर फ़ॉलो टाइमलाइन पर रखेंगे. सभी चैनलों (mShop, mWeb, डेस्कटॉप) के लिए Store के ब्रैंड फ़ीड, संबंधित फ़ीड, कैटेगरी फ़ीड और स्टाइल फ़ीड पर भी Posts दिखाए जाते हैं.
फ़ीड आपके ब्रैंड के शॉपिंग के योग्य Posts का कस्टम लाइन-अप है. कस्टमर आपके ब्रैंड की स्टोरी, प्रोडक्ट को खोजने और ख़रीदारी करने के लिए आपके ब्रैंड की फ़ीड से ब्राउज़ कर सकते हैं, उनसे एंगेज कर सकते हैं, क्लिक-थ्रू कर सकते हैं.
आप इनसाइट डैशबोर्ड से अपने हर Posts के लिए पहुँच, फ़ॉलो क्लिक, प्रोडक्ट क्लिक, देखने योग्य इम्प्रेशन और एंगेजमेंट मेट्रिक जैसे मेट्रिक रिव्यु कर सकते हैं.
आपकी Posts के परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करने के लिए यहाँ कुछ बेहतरीन तरीक़े दिए गए हैं