Fire TV ऐड के फ़ायदे
ब्रैंड के बारे में जागरूकता को प्रमोट करें, नए ऑडियंस तक पहुंचें और स्ट्रीमिंग एडवरटाइज़िंग के साथ अपने Fire TV ऐप या वीडियो कॉन्टेंट के साथ एंगेज होने में कस्टमर की मदद करें.
अपने कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाएं
Fire TV ऐड ऐसी स्पॉन्सर्ड टाइल हैं, जो Fire TV की होम स्क्रीन पर दिखाई देती हैं. इसकी मदद से आप ब्राउज़ और नए स्ट्रीमिंग TV कॉन्टेंट की तलाश करते समय कस्टमर से एंगेज हो सकते हैं.
संबंधित ऑडियंस तक पहुंचें
दिलचस्पी पर आधारित टार्गेटिंग के साथ, आपके ऐड शैली या ऐप में दिलचस्पी के आधार पर दिखाए जाते हैं. इससे आप उन कस्टमर से जुड़ते हैं जो आपके कॉन्टेंट से मिलते-जुलते कॉन्टेंट की तलाश में हैं.
तेज़ी से कैम्पेन बनाएं
कुछ ही मिनटों में अपना ऐड कैम्पेन बनाएं. ऐड क्रिएटिव आपके ऐप या कॉन्टेंट से पहले से एसोसिएट इमेज का इस्तेमाल करके ऑटोमेटिक रूप से जनरेट हो जाते हैं, इसलिए आपको अपना खुद का क्रिएटिव बनाने की ज़रूरत नहीं है.
Fire TV ऐड की लागत कितनी है
Fire TV पर Sponsored Display के लिए प्रति-क्लिक-लागत है, इसलिए आप सिर्फ़ तभी पेमेंट करते हैं जब कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करते हैं. अपनी खुद की बोलियां और बजट चुनें. साथ ही, अपने खर्च के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए किसी भी समय अपना कैम्पेन रोकें या शुरू करें.
Fire TV ऐड का इस्तेमाल कौन कर सकता है
Fire TV ऐड, Fire TV के ऐप डेवलपर, Prime Video चैनल, Prime Video Direct पब्लिशर और फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर के लिए उपलब्ध है.
वे देश जहां Fire TV पर Sponsored Display उपलब्ध है
- CA
- MX
- US
- BR
- DE
- ES
- FR
- IT
- NL
- PL
- SE
- TR
- UK
- EG
- KSA
- UAE
- AU
- IN
- JP
- SG
एडवरटाइज़र Fire TV ऐड का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं
ऐप डेवलपर Fire TV ऐप इंस्टॉल करने के लिए Fire TV ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो कॉन्टेंट को बनाने वाले या उसके मालिक वीडियो स्ट्रीम, रेंटल, खरीदारी और चैनल सब्सक्रिप्शन को प्रमोट करने के लिए Fire TV ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोर्स
Fire TV के साथ एडवरटाइज़िंग करने से ब्रैंड के बारे में जागरूकता को प्रमोट करने, नए ऑडियंस तक पहुंचने और स्ट्रीमिंग एडवरटाइज़िंग के साथ अपने Fire TV ऐप या वीडियो कॉन्टेंट के साथ एंगेज होने में कस्टमर की मदद की जा सकती है. अपने अगले कैम्पेन के लिए इस प्रोडक्ट के फ़ायदे लेने का तरीका जानें.
Fire TV केस स्टडी
केस स्टडी
GoNoodle
GoNoodle का ऐप बच्चों के लिए मूवमेंट और माइंडफ़ुलनेस वीडियो उपलब्ध कराता है. Fire TV ऐड ने GoNoodle को उनके ऐप इंस्टॉल बढ़ाने और ऐप के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद की.
केस स्टडी
Hungry Lion Productions
Hungry Lion Productions अवॉर्ड जीती हुई फ़िल्मों और टीवी डॉक्यूसीरीज़ के क्रिएटर हैं. Amazon Ads के साथ काम करते हुए, कॉन्टेंट प्रोड्यूसर ने अपने डॉक्यूसीरीज़ के व्यू को तीन गुना से ज़्यादा बढ़ाया.
Fire TV के ऐड किस तरह बनाए जाते हैं
स्टेप 1
सेल्फ़-सर्विस पोर्टल में नाम और अवधि चुनकर अपना कैम्पेन बनाना शुरू करें.
स्टेप 2
अपनी बोली और बजट सेट करें. कैम्पेन के लिए टार्गेटिंग रणनीति चुनें.
स्टेप 3
कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले रिपोर्टिंग डैशबोर्ड पर अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Fire TV के ऐड Fire TV पर “स्पॉन्सर्ड” लाइन में स्पॉन्सर्ड टाइल के रूप में दिखाई देते हैं.
हम आपके ऐड को तेज़ी से बनाने के लिए, मौजूदा ASIN टाइल इमेज और बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल करते हैं. ऐड आम ऑडियंस के लिए सही होने चाहिए, जो अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध हों और Fire TV एडवरटाइज़िंग क्रिएटिव स्वीकरण पॉलिसी का पालन करते हों. जब Amazon Ads आपके ऐड के लिए क्रिएटिव जनरेट करते हैं, तब ऐप के आइकॉन, कवर आर्ट, टाइटल और कॉन्टेंट के बारे में और जानकारी को मॉडरेशन के लिए भेज दिया जाता है और 24-48 घंटों के अंदर उन्हें रिव्यू किया जाता है. अगर आपका कैम्पेन स्वीकृत नहीं किया गया, तो आपको ईमेल से इस बारे में बताया जाएगा.
फ़िलहाल, हम Fire TV पर फ़िज़िकल रिटेल प्रोडक्ट के ऐड की अनुमति नहीं देते हैं. सिर्फ़ Prime Video स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट, Prime Video चैनल या पब्लिश किए गए Fire TV ऐप ही योग्य हैं.