लॉन्च की घोषणा

वीडियो जनरेटर (बीटा) अब Amazon DSP में ऑनलाइन वीडियो के लिए उपलब्ध है

20 नवंबर, 2025

क्या लॉन्च किया गया है?

Amazon Ads ने Amazon DSP के ज़रिए मल्टीमीडिया सोल्यूशन के लिए वीडियो जनरेटर की सुविधा का विस्तार किया है. यह सुविधा संयुक्त राज्य अमेरिका में ओपन बीटा में उपलब्ध है. एडवरटाइज़र अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के ऑनलाइन वीडियो ऐड कैम्पेन के लिए वीडियो बना सकते हैं. वीडियो जनरेटर जल्दी से प्रोडक्ट इमेज या वीडियो से वीडियो ऐड बनाता है और Amazon के प्रोडक्ट जानकारी पेज पर मौजूद प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल करता है. एडवरटाइज़र हेडलाइन, फ़ॉन्ट, रंग और लोगो प्लेसमेंट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिससे वीडियो जनरेटर उन ब्रैंड के लिए आइडियल हो जाता है, जो कम से कम इनपुट और बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रोफ़ेशनल क्वालिटी वाले वीडियो ऐड बनाना चाहते हैं.

मेरा नया क्रिएटिव
वीडियो जनरेट करें

Amazon DSP के ऑनलाइन वीडियो कैम्पेन वर्कफ़्लो के ज़रिए वीडियो जनरेटर को ऐक्सेस करें

वीडियो जनरेटर आउटपुट का उदाहरण

यह अहम क्यों है?

वीडियो जनरेटर AI-पॉवर्ड टूल है. यह सिंगल प्रोडक्ट इमेज या वीडियो और ASIN को हाई-क्वालिटी वाले मल्टी-सीन वीडियो में बदल देता है, जिसमें टेक्स्ट एनिमेशन और बैकग्राउंड म्यूज़िक शामिल है. एडवरटाइज़र मिनटों में 15-सेकंड के छह प्रोफ़ेशनल वीडियो ऐड बना सकते हैं और इसके लिए ना तो किसी अनुभव औऱ ना ही अतिरिक्त लागत की ज़रूत है. इस टूल से प्रोडक्ट जानकारी पेज, लिस्टिंग, A+ कॉन्टेंट और अन्य उपयुक्त कॉन्टेंट को स्कैन करके Amazon Retail की इनसाइट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि आपके ब्रैंड के हिसाब से वीडियो बनाए जा सकें. इससे क्रिएटिव में एक जैसा लुक बना रहता है और हर साइज़ के बिज़नेस असरदार तरीक़े से वीडियो एडवरटाइज़िंग में प्रतिस्पर्धा कर पाते हैं. एडवरटाइज़र Amazon DSP के ऑनलाइन वीडियो कैम्पेन वर्कफ़्लो के ज़रिए वीडियो जनरेटर को ऐक्सेस कर सकते हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • मैनेज्ड-सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस
  • सेलर
  • वेंडर
  • लेखक

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • ऑनलाइन वीडियो कैम्पेन वर्कफ़्लो में Amazon DSP