unBoxed 2025 | लॉन्च की घोषणा

Amazon Marketing Cloud की बढ़ाई गई ऐड ट्रैफ़िक लुकबैक विंडो के साथ पिछली इनसाइट का फ़ायदा उठाएँ

11 नवंबर, 2025

unBoxed 2025

हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन को दिखाते हैं, जिससे सभी तरह के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद मिलती है. इस अपडेट में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.

क्या लॉन्च किया गया है?

Amazon Marketing Cloud (AMC) ने ऐड ट्रैफ़िक लुकबैक विंडो को 13 महीने से बढ़ाकर 25 महीने कर दिया है. यह एक्सटेंशन AMC कस्टमर को लंबे समय तक एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने में मदद करता है, जिससे साल-दर-साल ज़्यादा व्यापक विश्लेषण और पिछले परफ़ॉर्मेंस की इनसाइट मिलती है.

AMC SQL एडिटर में ऐड ट्रैफ़िक सिग्नल

यह अहम क्यों है?

बढ़ाई गई लुकबैक विंडो एडवरटाइज़र को लंबे समय में एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस और सीज़नल ट्रेंड की गहराई से समझ हासिल करने में मदद करती है. 25 महीनों की पिछली इनसाइट के ऐक्सेस के साथ, एडवरटाइज़र अब साल-दर-साल परफ़ॉर्मेंस विश्लेषण पूरा कर सकते हैं और अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीतियों में ज़्यादा व्यापक इनसाइट शामिल कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी बढ़ाए गए पिछली परफ़ॉर्मेंस इनसाइट के आधार पर बेहतर रणनीतिक फ़ैसले लेने में मदद करती है.

यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है? *

  • AMER: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
  • EMEA: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, इटली, फ़्रांस, ऑस्ट्रिया, तुर्की
  • APAC: जापान

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • ऊपर दिए गए मार्केटप्लेस में स्थित कोई भी एडवरटाइज़र, जिनके पास AMC का ऐक्सेस है.
  • मैनेज्ड सर्विस वाले एडवरटाइज़र
  • सेल्फ़-सर्विस वाले एडवरटाइज़र
  • एजेंसी

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

ख़ास API के लिए

  • बढ़ाई गई लुकबैक विंडो मौजूदा AMC एंडपॉइंट के ज़रिए उपलब्ध होगी, जिसमें एंडपॉइंट फ़ंक्शन में कोई बदलाव ज़रूरी नहीं होगा.

सोर्स:

* यह लॉन्च 11 नवंबर, 2025 को अमेरिका और कनाडा में ओपन बीटा में होगा. दी गई अन्य जगहों पर यह सुविधा 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी