unBoxed 2025 | लॉन्च की घोषणा
Amazon Ads की नई यूनिफ़ाइड रिपोर्टिंग एक्सपीरिएंस के ज़रिए कैम्पेन विश्लेषण को आसान बनाएँ

11 नवंबर, 2025
unBoxed 2025
हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन को दिखाते हैं, जिससे सभी तरह के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद मिलती है. इस अपडेट में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.
क्या लॉन्च किया गया है?
हम Amazon Ads की सभी रिपोर्टिंग इंटरफ़ेस और एप्लिकेशन को एक जगह लाकर आसान और यूनिफ़ाइड रिपोर्टिंग एक्सपीरिएंस पेश कर रहे हैं. ओपन बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है. इससे एडवरटाइज़र को रिपोर्ट बिल्डर UI, रिपोर्टिंग API और Amazon Marketing Stream के माध्यम से ऐड प्रोडक्ट, अकाउंट, देशों और सप्लाई व टार्गेटिंग कॉम्बिनेशन में डेटा को फ़िल्टर करने और जोड़ने की सुविधा मिलती है.
नया रिपोर्टिंग (बीटा) लैंडिंग पेज रिपोर्ट टेम्प्लेट की सूची उपलब्ध कराता है, जिनमें पहले से पॉप्युलेट किए हुए मेट्रिक और रिपोर्टिंग डाइमेंशन शामिल हैं, ताकि आप अपना रिपोर्ट बनाना तुरंत शुरू कर सकें. आप “रिपोर्ट बनाएँ” पर क्लिक करके एक नई रिपोर्ट भी बना सकते हैं और सभी मौजूदा रिपोर्ट देख सकते हैं.

नया रिपोर्टिंग लैंडिंग पेज
रिपोर्ट बिल्डर UI आसान वर्कफ़्लो देता है, जिससे आप अपनी रिपोर्ट को मैनेजर अकाउंट, एडवरटाइज़र अकाउंट, कैम्पेन, देश और ऐड प्रोडक्ट लेवल पर आसानी से फ़िल्टर कर सकते हैं.

रिपोर्टिंग फ़िल्टर
आप टार्गेटिंग, सप्लाई, टेक्नोलॉजी और इलाक़े की जानकारी जैसे डाइमेंशन को मिलाकर अपनी रिपोर्ट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और मानक के हिसाब से कैम्पेन मेट्रिक की सूची से चुन सकते हैं. हमने कैम्पेन प्रकार और ऐड फ़ॉर्मैट में मेट्रिक्स के नाम और परिभाषाओं को आसान बनाया है, ताकि आपके पूरे Amazon Ads निवेश के लिए आसान क्रॉस-चैनल रिपोर्टिंग सुनिश्चित कर सकें.
आप अपनी रिपोर्ट के लिए तारीख़ की रेंज आसानी से चुन सकते हैं, जिसमें प्रति घंटा रिपोर्टिंग के लिए दो सप्ताह, दैनिक या साप्ताहिक रिपोर्टिंग के लिए 15 महीने या मासिक, वार्षिक या समरी रिपोर्टिंग के लिए छह साल तक का समय लग सकता है.

नए रिपोर्ट बिल्डर के ज़रिए कॉलम और रिपोर्ट की अवधि को कस्टमाइज़ करें
यह अहम क्यों है?
एक साथ रखी गई रिपोर्टिंग से रिपोर्ट बनाने में घंटों से लेकर मिनटों तक लगने वाला समय काफी कम हो जाता है, जिससे Amazon Ads के ज़रिए स्पॉन्सर्ड ऐड और मल्टीमीडिया सोल्यूशन में ज़्यादा तेजी से फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. एडवरटाइज़र अब 15 महीने तक के दैनिक और साप्ताहिक डेटा और छह साल तक के मासिक, वार्षिक और समरी डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं, जिससे साल-दर-साल विश्लेषण और सीज़नल ट्रेड की रिपोर्टिंग की जा सकती है. फ़्लेक्सिबल डाइमेंशन कॉम्बिनेशन से लेवल ऑफ़ डिटेल, सप्लाई, टेक्नोलॉजी और जियोग्राफ़ी कैटेगरी के अनुसार परफ़ॉर्मेंस इनसाइट मिलती हैं. साथ ही, प्रोडक्ट-लेवल और ऑडियंस-लेवल रिपोर्टिंग के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, पोलैंड, तुर्की, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्वीडन, फ़िनलैंड, नॉर्वे, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्ज़मबर्ग
- मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, मिस्र, मोरक्को, बहरीन, कुवैत
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, चीन, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- ऐड कंसोल, रिपोर्टिंग API या Amazon Marketing Stream के ज़रिए Amazon Ads रिपोर्टिंग को ऐक्सेस करने वाले दुनियाभर के सभी एडवरटाइज़र नए और यूनिफ़ाइड रिपोर्टिंग एक्सपीरियंस को ऐक्सेस कर सकते हैं. लॉन्च होने पर सभी सेल्फ़-सर्विस Amazon DSP अकाउंट को शामिल किया जाएगा और मैनेज्ड सर्विस Amazon DSP अकाउंट Q1 2026 में उपलब्ध होगा.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- Amazon Ads कंसोल (UI)
- रिपोर्टिंग API
- Amazon Marketing Stream