unBoxed 2025 | लॉन्च की घोषणा
Amazon Marketing Cloud ऑडियंस की बेहतर समझ के लिए Prime Video इनसाइट लॉन्च करता है

11 नवंबर, 2025
unBoxed 2025
हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन को दिखाते हैं, जिससे सभी तरह के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद मिलती है. इस अपडेट में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.
क्या लॉन्च किया गया है?
Amazon Marketing Cloud (AMC) में अब ओपन बीटा में Prime Video व्यूअरशिप सिग्नल शामिल हैं, जिससे एडवरटाइज़र अपने कस्टमर के लिए Prime Video में कॉन्टेंट एंगेजमेंट पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं. ये नए सिग्नल Prime Video (“मुफ़्त में देखें” कॉन्टेंट, जिसे पहले Freevee के नाम से जाना जाता था) से कॉन्टें टाइटल, कॉन्टेंट का प्रकार और शो-लेवल की इनसाइट देते हैं, जिससे एडवरटाइज़र यूज़र की गोपनीयता बनाए रखते हुए ज़्यादा व्यापक ऑडियंस इनसाइट विकसित कर सकते हैं. कस्टमर के व्यवहार के बारे में ज़्यादा बेहतर तरीक़ा बनाने के लिए Prime Video सिग्नल को मौजूदा AMC सिग्नल और/या एडवरटाइज़र द्वारा अपलोड किए गए डेटासेट के साथ जोड़ा जा सकता है.

AMC क्वेरी एडिटर में Prime Video इनसाइट.
यह अहम क्यों है?
यह लॉन्च एडवरटाइज़र को अपने कस्टमर के मनोरंजन के सफ़र को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है. साथ ही, यह समझने में मदद करता है कि ये कस्टमर के अन्य व्यवहारों के साथ किस तरह जुड़ते हैं. AMC के अन्य सिग्नल के साथ Prime Video ऑडियंस की इनसाइट को मिलाकर, एडवरटाइज़र सही ऑडियंस तक पहुँचने के लिए बेहतर कैम्पेन रणनीति बना सकते हैं, देखने के व्यवहार और ख़रीदारी के पैटर्न के बीच सम्बंध को माप सकते हैं और ज़्यादा सम्बंधित ऑडियंस सेगमेंट बना सकते हैं. इसके अलावा, इन सिग्नल से एडवरटाइज़र अपने कस्टमर बेस और Prime Video ऑडियंस के बीच के अंतर को समझ सकते हैं, जिससे Prime Video पर संभावित ऑडियंस की पहुँच के बारे में अहम इनसाइट मिलती है, ख़ासकर Amazon पर न बेचने वाले एडवरटाइज़र के लिए.
यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है? *
- AMER: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
- EMEA: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्पेन, इटली, फ़्रांस
- APAC: ऑस्ट्रेलिया, जापान
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- ऊपर दिए गए मार्केटप्लेस में स्थित कोई भी एडवरटाइज़र, जिनके पास Amazon Marketing Cloud का ऐक्सेस है.
- मैनेज्ड सर्विस वाले एडवरटाइज़र
- सेल्फ़-सर्विस वाले एडवरटाइज़र
- एजेंसी
ख़ास API के लिए
- Prime Video व्यूअरशिप की इनसाइट मौजूदा AMC API एंडपॉइंट के ज़रिए ऐक्सेस की जा सकेगी. API इंफ़्रास्ट्रक्चर में किसी तकनीकी बदलाव की ज़रूरत नहीं है और मौजूदा AMC API यूज़र अपने मौजूदा इंटीग्रेशन के ज़रिए इस नए डेटासेट को ऐक्सेस कर सकते हैं. सभी स्टैंडर्ड AMC गोपनीयता नियंत्रण, एग्रीगेशन थ्रेसहोल्ड और सुरक्षा उपाय नई Prime Video इनसाइट के API ऐक्सेस पर लागू होते हैं.
सोर्स:
* यह लॉन्च 11 नवंबर, 2025 को अमेरिका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया में ओपन बीटा में होगा. दी गई अन्य जगहों पर यह सुविधा 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.