Amazon एडवरटाइज़िंग कंसोल में टार्गेटिंग पेज
20 अगस्त, 2021
क्या लॉन्च किया गया है?
टार्गेटिंग पेज अब एडवरटाइज़िंग कंसोल में कैम्पेन मैनेजर में अकाउंट-लेवल व्यू के लिए उपलब्ध है. यह पेज, आपके ऐक्टिव Sponsored Products और Sponsored Display कैम्पेन और ऐड ग्रुप के लिए आपके ऑटोमेटिक, कीवर्ड, प्रोडक्ट और ऑडियंस टार्गेट में सभी टार्गेट की पूरी लिस्ट दिखाता है. आप अवसर के क्षेत्रों की तुरंत पहचान करने के लिए हर टार्गेट के लिए डिलीवरी और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक, साथ ही सबसे बेहतर और खराब परफ़ॉर्म करने वाले टार्गेट देख सकते हैं.
यह अहम क्यों है?
अब आप एक ही पेज में अपने Sponsored Products और Sponsored Display कैम्पेन और ऐड ग्रुप के लिए अपने सभी टार्गेट का विश्लेषण और ऑप्टिमाइज़ करके समय बचा सकते हैं. पहले, टार्गेट के परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण और बोली ऑप्टिमाइज़ेशन डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट और अलग-अलग कैम्पेन तथा ऐड ग्रुप पर जाकर, इनका साथ में इस्तेमाल करके किया जाता था. अब, टार्गेटिंग पेज पर, आप हर टार्गेट के लिए परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक, साथ ही वे टार्गेट जो फ़िलहाल डिलीवरी नहीं कर रहे हैं और इम्प्रेशन, क्लिक और ऑर्डर के आधार पर सबसे बेहतर और सबसे खराब परफ़ॉर्मेंस वाले टार्गेट देख सकते हैं. आप इस पेज को छोड़े बिना बोलियां एडजस्ट कर सकते हैं और टार्गेट को बंद या फिर से चालू कर सकते हैं.
टार्गेटिंग पेज को एक्सेस के लिए, ‘एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें’ और ‘सभी कैम्पेन’ पेज पर जाएं, जहां आप मैनेजमेंट, ड्राफ़्ट, सेटिंग और हिस्ट्री टैब के बगल में पेज के सबसे ऊपर टार्गेटिंग देख पाएंगे.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड
- मध्य पूर्व: संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया,जापान, भारत, सिंगापुर
इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?
- वेंडर
- सेलर
- Kindle डायरेक्ट पब्लिशर
इसे कहां से एक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल