Sponsored Display में पोर्टफ़ोलियो बनाने की सुविधा जोड़ी गई

31 जनवरी, 2022

क्या लॉन्च किया गया?

एडवरटाइज़र अब अपने CPC (प्रति क्लिक लागत) वाले Sponsored Display कैम्पेन को स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के साथ एक कलेक्शन में जोड़ पाएंगे. पोर्टफ़ोलियो की सुविधा की मदद से बिज़नेस के स्ट्रक्चर के मुताबिक ऐसे कलेक्शन बनाए जा सकते हैं. इससे ब्रैंड को इनवाइस की प्रक्रिया में मदद मिलती है. साथ ही, इससे बजट को मैनेज करना और परफ़ॉर्मेंस की बारीकियों को समझना आसान हो जाता है.

यह अहम क्यों है?

Sponsored Display के लिए पोर्टफ़ोलियो की सुविधा चालू करके, आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक अपने Sponsored Display कैम्पेन को Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन के साथ अरेंज कर सकते हैं. जैसे कि आप ब्रैंड, प्रोडक्ट कैटेगरी, प्रोडक्ट लाइन, कंपनी के सट्रक्चर या सीज़न के हिसाब से कलेक्शन बना सकते हैं. इसका मतलब है कि आपने जिन कैम्पेन को कलेक्शन में जोड़कर एक पोर्टफ़ोलियो बनाया है, आप उनके खर्च को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही, उनके परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू करके रिपोर्ट बना सकते हैं. आपके किसी भी पोर्टफ़ोलियो का बजट खत्म होने पर उस पोर्टफ़ोलियो के सभी कैम्पेन अपने-आप रोक दिए जाते हैं. ऐसे में आपको अपने पोर्टफ़ोलियो का बजट बढ़ाकर उसे फिर से चालू करना होगा. आप परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू करने के लिए, कंसोल में जाकर किसी भी पोर्टफ़ोलियो के कुल खर्चे की जानकारी देख सकते हैं. साथ ही, आप चाहें तो डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट में यह भी देख सकते हैं कि कौनसे कैम्पेन किस पोर्टफ़ोलियो में शामिल हैं. आपके बिलिंग स्टेटमेंट भी आपके पोर्टफ़ोलियो के सट्रक्चर के हिसाब से बनाए जाते हैं. इससे आपको यह पता चल सके कि एक बिलिंग सायकल में किसी पोर्टफ़ोलियो पर कितना खर्च हुआ है. आप बिना किसी खास कार्रवाई के इन स्टेटमेंट को अपने इंटरनल स्टेकहोल्डर या क्लाइंट के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं.

यह सुविधा कहां उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • यूरोप: स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड
  • मिडल ईस्ट: संयुक्त अरब अमीरात
  • एशिया पैसिफ़िक: भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया

इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर्ड सेलर

इसे कहां-कहां ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल
  • Amazon Ads API