कैम्पेन बिल्डर में Sponsored Display के लिए ऑन-पेज सहायता कॉन्टेंट
20 मई 2021
क्या लॉन्च किया गया?
हमने CA, DE, ES, FR, IT, JP, UAE, UK और US में Amazon Ads Console कैम्पेन बिल्डर में Sponsored Display के लिए ऑन-पेज सहायता कॉन्टेंट लॉन्च किया है.
यह क्यों ज़रूरी है?
अब आप अपने कैम्पेन को बनाते समय, संबंधित कॉन्टेंट देखने के लिए Sponsored Display कैम्पेन बिल्डर में सहायता कॉन्टेंट चुन सकते हैं. सभी ब्रैंड के मालिक अब हमारी टार्गेटिंग रणनीति, प्रोडक्ट की ज़्यादा जानकारी और कैम्पेन बिल्डर में बेहतरीन तरीके के बारे में जानने के लिए शिक्षा से जुड़े कुछ कॉन्टेंट पा सकते हैं, जिससे पेज पर कॉन्टेंट को दिखाकर अपना समय बचा सकते हैं.
यह सुविधा कहां उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
- मिडल ईस्ट: संयुक्त अरब अमीरात
- एशिया पैसिफ़िक: जापान
इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?
- वेंडर
- सेलर
इसे कहां ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल