Sponsored Display ने Amazon Ads कंसोल में मैच हुए टार्गेट की रिपोर्टिंग लॉन्च की
2 जून 2022
क्या लॉन्च हुआ?
मैच हुए टार्गेट की रिपोर्टिंग अब Amazon Brand Registry में रजिस्टर किए हुए Sponsored Display वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध है. इस रिपोर्ट के रिलीज़ होने के साथ, एडवरटाइज़र यह गहराई से जान सकते हैं कि उनके ऐड किन प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाए जाते हैं. यह रिपोर्ट Amazon Ads कंसोल और Amazon Ads API के भीतर से डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट के ज़रिेए उपलब्ध है.
यह क्यों ज़रूरी है?
मैच हुए टार्गेट की रिपोर्ट से यह देखा जा सकता है कि आपके ऐड किन ASIN और उनके संबंधित प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखे और कम-से-कम एक क्लिक हासिल कर सके. जैसे, अगर आप किसी ख़ास कैटेगरी, जैसे “रनिंग शूज़” के भीतर की ऑडियंस तक पहुंचने में मदद के लिए Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब आप न केवल टार्गेटिंग खंड (यानि, “रनिंग शूज़” कैटेगरी) कैटेगरी के लेवल पर परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण कर सकते हैं, बल्कि आप उस कैटेगरी के भीतर जिन प्रोडक्ट जानकारी पेज पर आपके ऐड दिखे उन ख़ास पेज पर भी अलग-अलग परफ़ॉर्मेंस जान सकते हैं. आप इस डेटा का इस्तेमाल, किन प्रोडक्ट को टार्गेट किया जा रहा था इस बात की समझ हासिल करके, कैटेगरी या डायनेमिक सेगमेंट का इस्तेमाल करते समय कॉन्फ़िडेंस हासिल करने के लिए कर सकते हैं.
Amazon Ads API के भीतर इस लॉन्च के बारे में और जानकारी के लिए, हमारा Sponsored Display रिपोर्ट सेक्शन देखें.
यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनीजर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम
- मिडल ईस्ट: संयुक्त अरब अमीरात
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- वेंडर
- रजिस्टर किए गए सेलर
इसे कहां से एक्सेस किया जा सकता है?
- Amazon Ads API
- एडवरटाइज़िंग कंसोल