Sponsored Display के लिए डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट
17 दिसंबर, 2020
क्या लॉन्च हुआ?
हमने कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में Amazon Brand Registry में रजिस्टर्ड वेंडर और सेलर के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल में Sponsored Display से जुड़ी डाउनलोड करने योग्य रिपोर्टिंग लॉन्च की है. डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट 1 सितंबर, 2020 के बाद बनाए गए प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन और 17 नवंबर, 2020 के बाद बनाए गए व्यू रीमार्केटिंग कैम्पेन के लिए उपलब्ध हैं.
यह क्यों ज़रूरी है?
ये रिपोर्ट आपको अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ और मैनेज करने के लिए कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का ज़्यादा गहराई से विश्लेषण करने की सुविधा देती हैं. इस रिलीज़ में चार अलग-अलग रिपोर्ट हैं, जिनमें शामिल हैं:
कैम्पेन रिपोर्ट: कैम्पेन रिपोर्ट आपको कैम्पेन के हिसाब से इकट्ठा की गई आपकी Sponsored Display परफ़ॉर्मेंस के बारे में बताती है.
टार्गेटिंग रिपोर्ट: कम से कम एक इम्प्रेशन पाने वाले सभी कैम्पेन के लिए, टार्गेटिंग रिपोर्ट टार्गेट की गई ऑडियंस के लिए परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक उपलब्ध कराती हैं. इनका अकाउंट लेवल पर रिव्यू किया जा सकता है. आप इन रिपोर्ट का इस्तेमाल यह देखने के लिए कर सकते हैं कि टार्गेट किए गए प्रोडक्ट या ऑडियंस समय के साथ कैसा परफ़ॉर्म करते हैं. इससे बोली और टार्गेटिंग रणनीति में एडजस्टमेंट करने में मदद मिलती है.
एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट: एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट, कम-से-कम एक इम्प्रेशन पाने वाले सभी कैम्पेन में आपके ऐड वाले प्रोडक्ट की बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक से जुड़ी इनसाइट उपलब्ध कराती है. आप इस रिपोर्ट का इस्तेमाल अलग-अलग प्रोडक्ट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए कर सकते हैं. जब आप शानदार परफ़ॉर्मेंस वाले प्रोडक्ट को देखते हैं, तो आप बोलियां बढ़ाकर, कैम्पेन खत्म होने की तारीख को आगे बढ़ाकर, या टार्गेटिंग को व्यापक करके इन ऐड वाले प्रोडक्ट की पहुंच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
खरीदे गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट (सिर्फ़ सेलर के लिए): खरीदे गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट आपके गैर-ऐड वाले ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती हैं जो खरीदार ने आपके Sponsored Display ऐड पर क्लिक करने के बाद खरीदे थे. यह रिपोर्ट आपको अपने पोर्टफ़ोलियो में उन नए प्रोडक्ट की पहचान करने में मदद करती है, जिनकी एडवरटाइज़िंग करने के बारे में आप सोच सकते हैं, नए क्रॉस-सेलिंग प्रोडक्ट टार्गेटिंग के मौकों की पहचान कर सकते हैं, और खरीदार के खरीदारी करने के व्यवहार से जुड़ी इनसाइट पा सकते हैं.
किसी भी रिपोर्ट को शेड्यूल करने से, आप अपने Sponsored Display परफ़ार्मेंस की जानकारी नियमित रूप से अपने ईमेल पर पा सकते हैं. सुविधाजनक रिपोर्टिंग अवधि और सेगमेंटेशन विकल्पों के साथ, आप ऑफ़लाइन रिपोर्ट में समय के साथ कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण कर सकते हैं.
ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.
उपलब्धता
देश
- CA
- MX
- US
- BR
- DE
- ES
- FR
- IT
- NL
- UK
- KSA
- UAE
- AU
- IN
- JP