लॉन्च की घोषणा

Sponsored Display अब सिंगापुर के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है

6 अक्टूबर, 2022

क्या लॉन्च किया गया है?

Sponsored Display, संदर्भ के मुताबिक टार्गेटिंग और ऑडियंस अब सिंगापुर के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है.

यह क्यों ज़रूरी है?

सिंगापुर में वेंडर और रजिस्टर्ड सेलर के पास अब Sponsored Display का ऐक्सेस है. इससे उन्हें Sponsored Display ऑडियंस की रणनीति से संदर्भ के मुताबिक टार्गेटिंग की मदद से कस्टमर को खास प्रोडक्ट या कैटेगरी दिखाने में और Amazon होमपेज के साथ-साथ कस्टमर के खरीदारी के पूरे सफ़र में भी मदद मिलती है.

Sponsored Display के फ़्लेक्सिबल कंट्रोल से एडवरटाइज़र प्रोडक्ट को पेश करने, नई ऑडियंस को एंगेज करने और स्केल के साथ रीमार्केटिंग करने के लिए सेल्फ़-सर्विस डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन को बढ़ा सकें. एडवरटाइज़र एक कैम्पेन में 10,000 तक प्रोडक्ट जोड़ सकते हैं और रिटेल जागरूकता से लाभ उठा सकते हैं, इसका मतलब है कि अगर प्रोडक्ट स्टॉक से बाहर हो जाते हैं, तो कैम्पेन को रोक दिया जाएगा और उस एडवरटाइज़िंग पर बर्बाद होने वाले मार्केटिंग खर्चे को खत्म कर दिया जाएगा जिससे खरीदार नहीं आ रहे हैं.

Sponsored Display का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र किसी हेडलाइन, लोगो और लाइफ़स्टाइल इमेज को एकसाथ या अलग-अलग जोड़कर अपने क्रिएटिव को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. यूज़र अपने क्रिएटिव बनाते या उनमें बदलाव करते समय एसेट के किसी भी कॉम्बिनेशन को जोड़ना चुन सकते हैं. इससे ऑडियंस को ब्रैंड और प्रोडक्ट खोजने में मदद मिलेगी.

यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है?

  • एशिया पैसिफ़िक: सिंगापुर

इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर किए गए सेलर

इसे कहां से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल
  • Amazon Ads API