लॉन्च की घोषणा

Amazon Business पर Sponsored Display को वैश्विक लेवल तक बढ़ाया है

06 जनवरी, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

हमने Amazon Business पर Sponsored Display को वैश्विक लेवल तक बढ़ाया है, जिसमें होमपेज पर प्लेसमेंट, डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर सर्च और जानकारी पेज शामिल हैं. इससे एडवरटाइज़र को ज़रूरी ख़रीदारों को एंगेज करने, लागू होने पर Amazon Business की ख़ास प्राइसिंग को प्रमोट करने और Amazon Business ख़रीदार बेस पर कई ऑडियंस को बेहतर तरीक़े से टार्गेट करने में मदद मिलती है.

क्वांटिटी डिस्काउंट प्राइसिंग

Amazon Business जानकारी पेज पर मौजूद दो प्लेसमेंट पर बढ़ाए गए नए Sponsored Display ऐड. जहाँ भी लागू हो, ऐड क्रिएटिव के हिस्से के रूप में बिज़नेस प्राइसिंग और क्वांटिटी डिस्काउंट प्राइसिंग अपने-आप दिखाई देती है

यह क्यों ज़रूरी है?

  1. एडवरटाइज़र अब Amazon Business के उन ख़रीदारों को एंगेज कर सकते हैं, जो कंज़्यूमर की तुलना में ज़्यादा मात्रा और ज़्यादा बार ख़रीदारी करते हैं. पहले, एडवरटाइज़र Sponsored Display के साथ Amazon Business के ख़रीदारों को एंगेज नहीं कर पाते थे.
  2. एडवरटाइज़र अब ख़ास Amazon Business ऑडियंस को अच्छे तरीक़े से टार्गेट करने के लिए, बेहतर स्टैंडर्ड ऑडियंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. जब कोई एडवरटाइज़र अपने प्रोडक्ट के लिए Amazon Business के ख़ास प्राइसिंग फ़ायदे ऑफ़र करता है, तो जो Sponsored Display ऐड Amazon Business के ख़रीदारों को दिखाए जाते हैं, उसके ऐड क्रिएटिव में अपने-आप बिज़नेस प्राइसिंग और क्वांटिटी डिस्काउंट शामिल होते हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
  • एशिया पैसिफ़िक: भारत, जापान

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर किए हुए सेलर
  • मैनेज्ड सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?