Sponsored Brands के लिए हेडलाइन से जुड़े सुझाव

25 मार्च, 2021

क्या लॉन्च किया गया?

एडवरटाइज़र को अब एडवरटाइज़िंग कंसोल में Sponsored Brands कैम्पेन बनाते समय सुझाए गए हेडलाइन दिखेंगे.

यह ज़रूरी क्यों है?

आपके क्रिएटिव में दिखाने के लिए चुने गए ऐड वाले प्रोडक्ट के मुताबिक हेडलाइन जनरेट किए जाते हैं और ये हेडलाइन हमारे ऐड पॉलिसी से जुड़े गाइडलाइन का पालन करते हैं. आप अपने कैम्पेन लक्ष्यों से सबसे अच्छे मैच के लिए सुझाए गए हेडलाइन में बदलाव कर सकते हैं. शेष क्रिएटिव एलीमेंट (लोगो, इमेज, प्रोडक्ट, ब्रैंड का नाम) के साथ सुझाए गए हेडलाइन में बदलाव स्टैंडर्ड मॉडरेशन रिव्यू प्रोसेस से गुजरते रहेंगे.

यह सुविधा कहां उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • वेंडर
  • सेलर

मैं इसे कहां ऐक्सेस कर सकता हूं?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल