Sponsored Brands के लिए कैटेगरी बेंचमार्क

28 जनवरी, 2021

क्या लॉन्च किया गया?

एडवरटाइज़र अब अपनी कैटेगरी के दूसरे साथियों के मुकाबले अपने Sponsored Brands की परफ़ॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं. ऐसा कैटेगरी बेंचमार्क की डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट की मदद से किया जा सकता है. कैटेगरी बेंचमार्क में इम्प्रेशन, क्लिक-थ्रू रेट (CTR), ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) और बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) की रिपोर्ट मिल सकती है. हर मेट्रिक और मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर (KPI) के लिए, बेंचमार्क रिपोर्ट में आपके कैटेगरी के सबसे पास के साथी की परफ़ॉर्मेंस के साथ-साथ आपकी परफ़ॉर्मेंस का डेटा दिखाया जाएगा. इसमें एक ख़ास शॉपिंग कैटगरी में औसत, सबसे खऱाब परफ़ॉर्मेंस वाले क्वार्टाइल (सबसे कम 25%), और सबसे अच्छे परफ़ॉर्मेंस वाले क्वार्टाइल (सबसे ज़्यादा 25%) की जानकारी दी गई होगी.

यह क्यों ज़रूरी है?

इस डेटा की मदद से आप अपने साथियों के मुकाबले अपने परफ़ॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं. सुधार की ज़रूरत वाली जगहों का पता लगा सकते हैं जैसे कि जिन कैटगरी में औसतन कम इम्प्रेशन मिलते हैं उन पर कम खर्च करना और अपनी पूरीब्रैंड रणनीति को समझना.

आप कैटेगरी बेंचमार्क की मदद से, अब Sponsored Brands कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना अपने साथियों की परफ़ॉर्मेंस से कर सकते हैं. इसके लिए अपने खुद के कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और बेंचमार्क परफ़ॉर्मेंस दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से आप और अच्छे से समझ सकते हैं कि आपके खुद के कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन या कैटेगरी में चल रहे ट्रेंड की वजह से आपके परफ़ॉर्मेंस में क्या बदलाव हुए हैं. कैटेगरी बेंचमार्क रिपोर्ट में 90 दिनों का लुक-बैक विंडो उपलब्ध है.

ज़्यादा जानने के लिए सहायता केंद्र पर जाएं.

यह सुविधा इन देशों में उपलब्ध है

देश

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • UK
मध्य पूर्व
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP

एडवरटाइज़र

  • वेंडर
  • सेलर
  • चैनल

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल