लॉन्च की घोषणा

Amazon DSP पर Goodreads के साथ एडवरटाइज़िंग की पहुँच बढ़ाएँ

26 अगस्त, 2025

क्या लॉन्च किया गया है?

Amazon DSP में Goodreads अब नए सप्लाई सोर्स के रूप में उपलब्ध है, जो अमेरिका में Amazon की स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री में एडवरटाइज़र की पहुँच का विस्तार करता है सभी Display क्रिएटिव फ़ॉर्मेट Goodreads पर दिखाए जाने के योग्य हैं, जिसमें स्टैंडर्ड Display और कॉम्पोनेंट-आधारित क्रिएटिव शामिल हैं. इनमें रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स, एसेट-आधारित और Brand Store क्रिएटिव शामिल हैं. सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़र सीधे DSP एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए Goodreads की इन्वेंट्री को ऐक्सेस कर सकते हैं, जहाँ इसे Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है.

Goodreads अब Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री का हिस्सा है

Goodreads अब Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री का हिस्सा है

यह अहम क्यों है?

Goodreads पर एडवरटाइज़िंग करने से ब्रैंड लाखों एंगेज हुए अमेरिकी पाठकों तक पहुँच सकते हैं, जागरूकता और खरीदने पर विचार बढ़ा सकते हैं. यह ब्रैंड को शिक्षित, खोज करने वाली ऑडियंस के साथ जुड़ने का यूनीक अवसर देता है, जो अलग-अलग शैलियों की खोज करते हैं, जिसमें फ़िक्शन से लेकर फ़ाइनेंस, तकनीक, ट्रैवल, वेलनेस और पाक कला तक शामिल हैं. इससे यह कई कैटेगरी में ज़्यादा इरादा रखने वाली ऑडियंस को टार्गेट करने वाले ब्रैंड के लिए आदर्श बन जाता है.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • सेल्फ़-सर्विस और मैनेज्ड सर्विस एडवरटाइज़र

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • Amazon DSP और API

ख़ास API के लिए

Goodreads की खोज और टार्गेटिंग इन API के ज़रिए उपलब्ध है -