लॉन्च की घोषणा
ज़्यादा मार्केटप्लेस में Amazon DSP पर रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव के ज़रिए फ़ुल स्क्रीन ऐड के साथ Alexa कस्टमर तक पहुँचें.
18 अगस्त, 2025
क्या लॉन्च किया गया है?
हमने Alexa ऐड पर रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स को FR, ES, IN और BR तक विस्तारित किया है. अब ADSP-सेल्फ़ सर्विस ख़रीदार अपने कैम्पेन में Alexa सप्लाई को शामिल कर सकते हैं और नए कस्टमर को एंगेजिंग रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स ऐड दिखा सकते हैं.

Alexa होम स्क्रीन पर रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स
यह क्यों ज़रूरी है?
एडवरटाइज़िंग ख़रीदारों ने रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स के साथ अन्य मार्केटप्लेस में Alexa होम स्क्रीन पर कन्वर्शन की सफलता देखी है. इस वजह से, हम इसे और ज़्यादा मार्केटप्लेस पर ला रहे हैं. Alexa होम स्क्रीन की बड़ी स्क्रीन और ऐड पर पूरा ध्यान देने से, Alexa के एंगेज हुए कस्टमर के बीच जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ता है.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: स्पेन, फ़्रांस
- एशिया पैसिफ़िक: भारत
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- Amazon DSP