Sponsored Products के ज़रिए एक से ज़्यादा देशों में टार्गेट होने वाले कैम्पेन बनाना

26 अक्टूबर 2021

क्या लॉन्च किया गया?

अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में एडवरटाइज़िंग करने वाले सेलर और वेंडर, अब एक या उससे ज़्यादा देशों के लिए, Sponsored Products अपने-आप टार्गेट होने वाले कैम्पेन एक बार में बना सकते हैं. पहले, आपको हर देश के लिए मैन्युअल तरीके से अलग-अलग कैम्पेन बनाने की ज़रूरत थी. अब आप सिर्फ़ एक कैम्पेन बनाइए और वह अपने-आप उन सभी देशों के लिए डुप्लीकेट हो जाएगा जिन्हें आपने टार्गेट के लिए चुना है. बजट, बोली और ऐड वाले प्रोडक्ट के लिए, कैम्पेन सेटिंग को हर देश में उसकी भाषा में दिखाया जाएगा. हर कैम्पेन शुरू करने से पहले, आप उस कैम्पेन के बजट, बोली या ऐड वाले प्रोडक्ट में बदलाव कर सकते हैं.

इसके क्या फ़ायदे है?

इस सुविधा से, एक ही कैम्पेन को अलग-अलग देशों के लिए नए सिरे से बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इससे आपका समय बचता है. यह सुविधा Amazon Ads API पर भी उपलब्ध है. और जानकारी के लिए हमारे रेफ़रंस के लिए दस्तावेज़ को देखें.

यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको

इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर्ड सेलर

इसे कहां-कहां ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल
  • Amazon Ads API