लॉन्च की घोषणा
मल्टी-कंट्री एक्सपेंशन टूल के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहुँच का विस्तार करें
09 जून, 2025
क्या लॉन्च किया गया है?
आज से, एडवरटाइज़र Brand Store बिल्डर में बस कुछ ही क्लिक के साथ कई देशों में Brand Store कॉपी कर सकते हैं. मल्टी-कंट्री एक्सपेंशन टूल किसी मौजूदा स्टोर को एक देश से दूसरे देश में कॉपी करता है, जिसमें सभी मौजूदा और पिछले वर्शन शामिल हैं. जो प्रोडक्ट टार्गेट देश में उपलब्ध नहीं हैं, वे उस देश के Brand Store में दिखाई नहीं देंगे. यह टूल डेस्टिनेशन देश की प्राथमिक भाषा में कॉन्टेंट का अनुवाद करता है, जिससे Amazon की भाषा सम्बंधी गाइडलाइन का अनुपालन पक्का होता है. एडवरटाइज़र अनुवाद को रिव्यू करने और उन्हें बेहतर बनाने और टार्गेट देशों में पब्लिश करने से पहले क्रिएटिव कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज़ करने की क्षमता के साथ पूरा नियंत्रण रखते हैं.

Brand Store लैंडिंग पेज

विस्तार के लिए देश चुनें

कॉपी और अनुवाद किए गए स्टोर को रिव्यू करें

Brand Stores लैंडिंग पेज पर कॉपी किए गए स्टोर के स्टेटस को रिव्यू करें

Brand Store में कंट्री पिकर
यह अहम क्यों है?
कई देशों में Brand Stores बनाना और उनका रखरखाव करना अब तक समय लेने वाली और मैन्युअल प्रक्रिया थी. एडवरटाइज़र को हर नए मार्केटप्लेस के लिए अपने पूरे स्टोर लेआउट को फिर से बनाने, कॉन्टेंट का मैन्युअल रूप से अनुवाद करने और स्थानीय भाषा से जुड़ी ज़रूरतों का अनुपालन पक्का करने की ज़रूरत होती है. इस प्रक्रिया ने दुनिया भर में विस्तार में बाधा डाली और ऑपरेशन से जुड़ी जटिलताएँ बढ़ गई.
नया मल्टी-कंट्री एक्सपेंशन टूल स्टोर बनाने और अनुवाद को अपने-आप करके प्रक्रिया को बेहतर करता है. कुछ ही क्लिक के साथ, एडवरटाइज़र कई देशों में अपने मौजूदा Brand Store को क्लोन कर सकते हैं. टूल हर टार्गेट मार्केट की प्राथमिक भाषा में कॉन्टेंट का अपने-आप अनुवाद करता है. साथ ही, ऐसे ASIN को हटाता है जो कॉपी किए गए Brand Store वाले देश में उपलब्ध नहीं हैं. यह मैन्युअल रूप से फिर से बनाने और अनुवाद की ज़रूरतों को ख़त्म करता है, जिससे दुनिया भर में ब्रैंड की मौजूदगी स्थापित करने के लिए ज़रूरी समय और कोशिश कम हो जाती है.
अंतर्राष्ट्रीय विस्तार को आसान बनाकर, मल्टी-कंट्री एक्सपेंशन टूल ब्रैंड को दुनिया भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, नई ऑडियंस का फ़ायदा उठाने और अंतर्राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने की सुविधा देता है. Brand Stores प्रोडक्ट दिखाने, ब्रैंड की स्टोरी बताने और कस्टमर को एंगेज करने के लिए पावर टूल के रूप में काम करते हैं. कई मार्केटप्लेस पर तेज़ी से तैनाती के साथ, एडवरटाइज़र नए कस्टमर बेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ा सकते हैं और दुनिया भर में बिक्री में बढ़ोतरी कर सकते हैं. Brand Store के ख़रीदार हाई वैल्यू वाले कस्टमर होते हैं, जो 54% ज़्यादा बार ख़रीदारी करते हैं, हर ऑर्डर पर 71% ज़्यादा ख़र्च करते हैं और कार्ट में 52% ज़्यादा बार जोड़ते हैं, जिससे कुशल विस्तार लंबी अवधि की सफलता के लिए अहम लेवल बन जाता है.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, पोलैंड, तुर्की, नीदरलैंड, स्वीडन, आयरलैंड
- मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, और सिंगापुर
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- ऐसे वेंडर और सेलर जिनके पास कम से कम एक Brand Store है और जो कई देशों में बेचते हैं.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल