लॉन्च की घोषणा

ऐड प्लानर के साथ अपने मार्केटिंग इनवेस्टमेंट का असर ज़्यादा से ज़्यादा करें

29 जुलाई, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

ऐड प्लानर हमारी Amazon Ads मीडिया प्लानिंग क्षमताओं का अगला रूप है. यह यूज़र को सिंगल फ़ॉर्मेट, कई फ़ॉर्मेट या फ़ुल-फ़नेल लक्ष्य-आधारित बजट आवंटन के लिए प्लान बनाने के मक़सद से सिंगल एंट्रेस देता है. यह टूल क्रॉस-चैनल प्लानर और चैनल प्लानर की सुविधाओं को आपस में जोड़ता है. साथ ही, लक्ष्य-आधारित प्लानिंग, डुप्लिकेट को हटाकर पहुँच वाला अनुमान, बजट आवंटन के लिए सुझाव और ऑडियंस इनसाइट जैसे नए फ़ीचर भी पेश करता है.

प्लान बनाएँ

प्लान बनाएँ

ऐड प्रोडक्ट चुनें

ऐड प्रोडक्ट और फ़ॉर्मेट चुनें

यह क्यों ज़रूरी है?

सभी मौजूदा टूल को व्यापक प्लानिंग टूल में इंटीग्रेट करके और API के ज़रिए सामने लाकर, Amazon का मीडिया प्लानिंग प्रोडक्ट सुइट सामान्य, मॉड्यूलर फ़्रेमवर्क बनाता है. यह एडवरटाइज़र को अपने लक्ष्यों को पाने के तरीक़े खोजने और अपने ऐड डॉलर को इनवेस्ट करने से पहले सभी प्रोडक्ट में ऑप्टिमल इनवेस्टमेंट को समझने के लिए विश्वसनीय जगह देता है. मीडिया प्लानिंग प्रोसेस में तेज़ी लाने के लिए, ऐड प्लानर का गाइडेंस एडवरटाइज़र के लक्ष्यों को बेहतरीन तरीक़े से पूरा करने के लिए फ़ॉर्मेट, बजट, ऑडियंस, संदर्भ के अनुसार और ऐड-प्रोडक्ट लेवल की रणनीतियों के सफल कॉम्बिनेशन की तरफ़ बढ़ाएगा.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
  • ब्राज़ील: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, तुर्की
  • मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात
  • एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • मैनेज्ड सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?