लॉन्च की घोषणा
Amazon के मार्केटिंग मिक्स मॉडलिंग (MMM) एडवरटाइज़िंग और रिटेल परफ़ॉर्मेंस की फ़ीड के साथ अपने मार्केटिंग मिक्स मॉडल की विश्वसनीयता को बेहतर बनाएँ.
31 मार्च, 2024
क्या लॉन्च किया गया है?
हमने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में इस सोल्यूशन को लॉन्च करके मार्केटिंग मिक्स मॉडलिंग (MMM) की फ़ीड तक ऐक्सेस को बढ़ाया है. अब, इन जगहों के एडवरटाइज़र के पास अपने MMM सोल्यूशन से सटीक इनसाइट निकालने के लिए ज़रूरी एडवरटाइज़िंग और रिटेल सिग्नल का ऐक्सेस है.
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के लिए अनुरोध MMM एप्लिकेशन में सबमिट किए जा सकते हैं और उन्हें रिव्यू किया जा सकता है
यह क्यों ज़रूरी है?
Amazon से इन इनसाइट को पाकर, एडवरटाइज़र और उनके MMM पार्टनर यह पक्का कर सकते हैं कि वे अपने MMM में Amazon का सटीक रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- MMM प्रोवाइडर, एजेंसी और एडवरटाइज़र जो MMM मॉडलिंग या डेटा कलेक्शन प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं और हमारे सेल्फ़-सर्विस प्रोसेस के ज़रिए रजिस्टर्ड हैं.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- कस्टमर मेजरमेंट और रिपोर्टिंग > मार्केटिंग मिक्स मॉडल को चुन कर ऐड कंसोल के भीतर मैनेजर अकाउंट के ज़रिए टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.