ऐड पार्टनर के लिए हमारे ग्लोबल पहचान प्रोग्राम से जुड़े पार्टनर स्टेटस का परिचय

28 अप्रैल 2022

क्या लॉन्च किया गया है?

हमें पार्टनर स्टेटस लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह ऐड के Partner Network सदस्यों के लिए ग्लोबल पहचान प्रोग्राम है. स्टेटस के ज़रिए, हम ऐसे पार्टनर को पहचानते हैं जो Amazon Ads के साथ माहिरता और एंगेजमेंट दिखाते हैं और एडवरटाइज़र को आगे बढ़ने की सुविधा देते हैं. हम Partner Network के ज़रिए उपलब्ध कराए गए डेटा के हिसाब से एडवांस और वेरिफ़ाइड दो टियर का स्टेटस ऑफ़र करते हैं.

यह क्यों ज़रूरी है?

स्टेटस हासिल करने वाले पार्टनर को कई फ़ायदे मिलते हैं, इनमें हासिल किए गए स्टेटस का टिअर दिखाने वाला बैज, मार्केटिंग मटेरियल में हासिल किए गए स्टेटस के बारे में बताने का मौका और हासिल किए गए स्टेटस को हाइलाइट करने वाली अपडेट की हुई पार्टनर डायरेक्टरी लिस्टिंग शामिल हैं. एडवरटाइज़र पार्टनर स्टेटस को किसी पार्टनर के साथ काम करने के अपने फ़ैसले का एक डेटा पॉइंट मान सकते हैं; वे अपने बिज़नेस उद्देश्यों को सपोर्ट कर सकने वाले पार्टनर खोजने के लिए पार्टनर डायरेक्टरी में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?

  • Amazon Ads Partner Network के सदस्यों को स्टेटस हासिल करने और अपने खुद के मार्केटिंग मटेरियल में संबंधित स्टेटस बैज और टिअर इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. पार्टनर की तलाश में लगे एडवरटाइज़र अपने सेलेक्शन में पार्टनर स्टेटस को एक डेटा पॉइंट मान सकते हैं.

इसे कहां से एक्सेस किया जा सकता है?

  • पार्टनर Partner Network के ओवरव्यू सेक्शन में अपना स्टेटस देख सकते हैं और पार्टनर ऐसेट सेक्शन में अपने बैज देख सकते हैं.
  • एडवरटाइज़र पार्टनर डायरेक्टरी में पार्टनर और उनके स्टेटस देख सकते हैं.