25 अक्टूबर, 2023
Sponsored Brands के लिए इमेज जनरेशन के ज़रिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताक़त का फ़ायदा उठाएँ
इसकी घोषणा unBoxed 2023 में की गई थी
क्या लॉन्च किया गया है?
हमने U.S. में Sponsored Brands कैम्पेन के लिए इमेज जनरेशन बीटा लॉन्च किया है. यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के ब्रैंड के लिए सम्बंधित यूनीक ब्रैंड-थीम वाली प्रोडक्ट इमेज बनाने के लिए जेनरेटिव मॉडल और एडवरटाइज़र की प्रोडक्ट जानकारी का इस्तेमाल करता है. एडवरटाइज़र को डेडिकेटेड क्रिएटिव रिसोर्स की ज़रूरत नहीं होती है और वे यह देखने के लिए जल्दी से प्रोडक्ट क्रिएटिव बना सकते हैं कि कौन से क्रिएटिव अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सबसे प्रभावी हैं.

Sponsored Brands प्रोडक्ट कलेक्शन वर्कफ़्लो में आसानी से इमेज जनरेशन की खोज करें.

हर नया सेशन एक स्वागत बैनर के साथ खुलता है जिसमें इमेज बनाने का तरीक़ा बताया जाता है और नए फ़ीचर हाइलाइट किए जाते हैं. कैम्पेन बिल्ड में चुने गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके इमेज पहले से बनाई जाती हैं.

प्रोडक्ट सेलेक्शन, ओपन टेक्स्ट इमेज डिस्क्रिप्शन प्रॉम्प्ट और प्री-सेट स्टाइल सहित कंट्रोल का इस्तेमाल करके यूज़र अतिरिक्त इमेज का अनुरोध कर सकते हैं.

यूज़र अपने डिवाइस या क्रिएटिव लाइब्रेरी से इमेज अपलोड करके एक अलग प्रोडक्ट इमेज को बेहतर बनाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

सिंगल इमेज को चुनने से फ़ीडबैक कंट्रोल के साथ एक बड़ा व्यू खुलता है. यूज़र, इमेज को सेव कर सकते हैं या कैम्पेन में इमेज जोड़ सकते हैं.

चुनी गई इमेज को कैम्पेन क्रिएटिव में प्रीव्यू किया जा सकता है और आसानी से लॉन्च करने के लिए सेट किया जा सकता है.
यह क्यों ज़रूरी है?
मार्च 2023 के Amazon सर्वे में, हमने पाया कि जो एडवरटाइज़र कामयाब कैम्पेन नहीं बना पाए, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत ने ऐड क्रिएटिव बनाने और क्रिएटिव फ़ॉर्मेट चुनने को अपनी सबसे बड़ी चुनौती बताया. एडवरटाइज़र के साथ शुरुआत में ही प्रोडक्ट को वैलिडेट करने से यह संकेत मिलता है कि वे अलग-अलग टार्गेट ऑडियंस के साथ अलग-अलग क्रिएटिव को टेस्ट करने, इंग्रिडिएंट या इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने जैसी अतिरिक्त प्रोडक्शन जानकारी देने और सीज़नल इमेज के ज़रिए कस्टमर को अतिरिक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की याद दिलाने के लिए इमेज जनरेशन का इस्तेमाल करते हैं.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- रजिस्टर किए हुए सेलर
- वेंडर
यह कहाँ उपलब्ध है?
- US
API के हिसाब से
इमेज जनरेशन पब्लिक API को AI-पावर्ड इमेज जनरेशन फ़ीचर को प्रोग्रामेटिक रूप से ऐक्सेस करने के लिए फ़र्स्ट पार्टी/थर्ड पार्टी इंटीग्रेटर के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो Sponsored Brands कैम्पेन में प्रोडक्ट कलेक्शन क्रिएटिव के लिए बेहतर बैकग्राउंड के साथ प्रोडक्ट इमेज तैयार करेगा. हम क्लोज़्ड-बीटा ऑनबोर्डिंग के लिए पब्लिक API गेटवे पर इन API को लॉन्च कर रहे हैं:
- POST /creative/ai/beta/image/themes/list - आउटपुट जनरेटिव इमेज के लिए पहले से तय थीम की लिस्ट पाएँ
- POST /creative/ai/beta/image/tasks - इमेज जनरेशन कामों को एक बैच के रूप में सबमिट करें, हर काम के बारे में एक प्रोडक्ट, थीम, प्रॉम्प्ट (वैकल्पिक) और कस्टम प्रोडक्ट इमेज (वैकल्पिक) के साथ बताया गया है
- POST /creative/ai/beta/image/tasks/list - 'पूरा हो गया' के रूप में मार्क किए गए कामों के लिए आउटपुट जनरेटिव इमेज के बैच और url में इमेज जनरेशन टास्क का स्टेटस पाएँ
तकनीकी से जुड़ी पूरी जानकारी dev पोर्टल पर दी गई है.