लॉन्च की घोषणा
Brand Store क्रिएटिव का इस्तेमाल करके अपने स्टोर पेज पर डील को हाइलाइट करें और ख़रीदारों को उस पेज पर ले जाएँ.
30 जून, 2024
क्या लॉन्च किया गया है?
ADSP Brand Store क्रिएटिव (BSC) के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित है जो डायनेमिक क्रिएटिव है और ख़रीदारों को Amazon Stores पेज पर ले जाता है. एडवरटाइज़र Store पेज पर ऐक्टिव, सपोर्टेड डील ASIN की उपलब्धता के आधार पर अपने क्रिएटिव में डील मैसेजिंग को शामिल करना चुन सकते हैं. यह ऐड एक्सपीरिएंस कॉम्पोनेंट-आधारित क्रिएटिव का हिस्सा है और तेज़ी से ऐड बनाने के लिए इमेज, लोगो, हेडलाइन, डील मैसेज, ब्रैंड के नाम, बॉडी टेक्स्ट, डिस्क्लेमर और कॉल-टू-ऐक्शन जैसे अपलोड किए गए एसेट का इस्तेमाल करता है. BSC का इस्तेमाल स्टैंडर्ड डिस्प्ले ऐड, इन-फ़ीड स्थानीय ऐड या दोनों को एक ही क्रिएटिव बनाने वाले स्टेप में जनरेट करने के लिए किया जा सकता है. ये स्टैंडर्ड डिस्प्ले ऐड साइज़ के हिसाब से होते हैं और किसी भी साइज़ के ऐड बनाने के लिए इनमें बदलाव किया जा सकता है.
ADSP में Brand Store क्रिएटिव फ़ॉर्म
ऐड देखने वालों को Brand Store क्रिएटिव ऐड कैसे दिखते हैं
यह क्यों ज़रूरी है?
BSC एडवरटाइज़र को इन क्षमताओं के साथ मज़बूत बनाता है:
- ऑटोमेटेड तरीक़े से ऐड बनाना जो क्रिएटिव एजेंसी पर आने वाले ख़र्च और उन पर निर्भरता को कम करता है.
- क्रिएटिव के अंदर उनके स्टोर पेज पर डील शोकेस करना.
- एक ही क्रिएटिव सोल्यूशन के साथ स्थानीय और स्टैंडर्ड दोनों तरह के डिस्प्ले पर एडवरटाइज़ करने के लिए एक ही कॉम्पोनेंट या एसेट का इस्तेमाल करना.
- पूरी तरह से रिस्पॉन्सिव ऐड बनाना जो ऐड साइज़ की व्यापक रेंज के मुताबिक़ हो, जिसमें ज़्यादातर IAB और नॉन-IAB साइज़ शामिल हैं.
- थर्ड-पार्टी स्थानीय सप्लाई पर उनके स्टोर पेज को प्रमोट करना.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, पोलैंड, तुर्की, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, स्वीडन, फ़िनलैंड, नॉर्वे, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्ज़मबर्ग
- मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, मिस्र, मोरक्को, बहरीन, कुवैत
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूज़ीलैंड, चीन, सिंगापुर
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- वेंडर
- रजिस्टर किए हुए सेलर
- मैनेज्ड-सर्विस
- सेल्फ़-सर्विस
- लेखक
इसे कहां से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल
- Amazon Ads API
- Amazon DSP