लॉन्च की घोषणा
Amazon लोकल कैम्पेन के लिए तय मार्केट एरिया और बजट लिमिट को बढ़ा रहा है
13 अप्रैल, 2023
क्या लॉन्च किया गया है?
हमने Streaming TV (STV) लोकल वैल्यू पहुँच और STV लोकल प्रीमियम पहुँच वाले प्रोडक्ट के लिए तय मार्केट एरिया के सेलेक्शन और लाइन आइटम के बजट की लिमिट को बढ़ाया है. नतीजतन, लोकल एडवरटाइज़र अपनी पहुँच को बढ़ा सकते हैं, जो उभरते बिज़नेस के लिए अपनी वृद्धि की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ख़ासतौर से महत्वपूर्ण है.
यह क्यों ज़रूरी है?
इससे पहले, Amazon STV लोकल ऐड प्रोडक्ट कुछ ही जगह पर दिखाए जा सकते थे और बजट की भी लिमिट थी, इसका लक्ष्य हाइपरलोकल छोटे और मध्यम बिज़नेस (SMB) की ज़रूरतों को पूरा करना था. इस रिलीज़ के चलते उभरते लोकल एडवरटाइज़र अनब्लॉक हुए हैं, इससे वे अपनी वृद्धि के हिसाब से ज़्यादा मार्केट एरिया तक पहुँच सकते हैं और अपनी पहुँच को बढ़ाने के लिए अपना बजट बढ़ा सकते हैं.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका
इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?
- उभरते लोकल एडवरटाइज़र
- चैनल पार्टनर
- हाइपरलोकल और SMB एडवरटाइज़र
- सेल्फ़-सर्विस में लोकल कैम्पेन की बुकिंग करने वाली एजेंसियाँ