Amazon पर ब्रैंड के कॉन्टेंट को स्टोर और मैनेज करें, साथ ही इसका इस्तेमाल करें

15 जुलाई, 2021

क्या लॉन्च हुआ?

“क्रिएटिव एसेट” के ज़रिए, एडवरटाइज़र अब ब्रैंड के कॉन्टेंट (लोगो, इमेज) को स्टोर और व्यवस्थित कर सकते हैं, साथ ही, उसका फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. “क्रिएटिव एसेट” की मदद से, ब्रैंड Amazon पर एक ही इंटरफ़ेस के ज़रिए आसानी से ब्रैंड के कॉन्टेंट का फिर से इस्तेमाल करके एक जैसा शॉपिंग अनुभव दे सकते हैं. आप फ़ाइलों को अपलोड कर सकते हैं. साथ ही, Amazon Ads और Amazon शॉपिंग पेज पर इस्तेमाल करने के लिए एक सेंट्रल लोकेशन पर टैग और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं. फ़ाइलें सीधे आपके कंप्यूटर या Google Drive, Dropbox या OneDrive को कनेक्ट करके अपलोड की जा सकती हैं. आप एसेट को ऐड पॉलिसी मॉडरेशन के लिए सबमिट कर सकते हैं, ताकि वे ऐड कैम्पेन में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हों. मॉडरेशन स्टेटस आपके एसेट की जानकारी में देखी जा सकती है. साथ ही, आप ऐड कैम्पेन में इस्तेमाल करने के लिए ऐड पॉलिसी द्वारा स्वीकृत एसेट को फ़िल्टर करके देख सकते हैं. ध्यान दें: हम A+ पर इस्तेमाल करने के लिए कॉन्टेंट को मॉडरेट नहीं करेंगे. वीडियो एसेट आने वाले महीनों में काम करेंगे.

यह क्यों ज़रूरी है?

“क्रिएटिव एसेट” में स्टोर किए गए ब्रैंड कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके आप ऐड क्रिएटिव को तेज़ी से और आसानी से बना सकते हैं. साथ ही,अपने कस्टमर से जुड़ सकते हैं. आप नाम, टैग, प्रोडक्ट, और अन्य एट्रीब्यूट से सर्च, सॉर्ट और फ़िल्टर कर सकते हैं, ताकि एसेट को आसानी से और जल्दी से ढूंढकर उनका फिर से इस्तेमाल कर सकें. शॉपिंग रिज़ल्ट को एसेट के टाइप (लोगो, कस्टम या प्रोडक्ट इमेज), अपलोड की तारीख, फ़ाइल फ़ॉर्मेट, फ़ाइल साइज़, डायमेंशन, मॉडरेशन स्टेटस, आदि से फ़िल्टर और सॉर्ट करके और ज़्यादा सीमित किया जा सकता है. आप उन एसेट को भी देख सकते हैं जिनका इस्तेमाल पहले Sponsored Brands कैम्पेन और Stores में किया गया था. Sponsored Brands कैम्पेन और Stores पेज बनाते समय, आप सीधे बिल्डर में क्रिएटिव एसेट को एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आप पेज से बाहर निकले बिना ब्रैंड कॉन्टेंट का चयन और इस्तेमाल कर सकते हैं.

उन क्रिएटिव एसेट के रिपोजिटरी का उदाहरण जिसे चुना जा सकता है

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • वेंडर
  • सेलर
  • KDP लेखक

इसे कहां एक्सेस किया जा सकता है?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल