लॉन्च की घोषणा
Amazon DSP ने Streaming TV (STV) के लिए घरेलू पहुँच और फ़्रीक्वेंसी मेजरमेंट लॉन्च किया
24 अगस्त, 2023
क्या लॉन्च किया गया है?
Amazon Ads घरेलू पहुँच और फ़्रीक्वेंसी मेजरमेंट रिपोर्टिंग की नई क्षमता को लॉन्च कर रहा है. इससे Streaming TV (STV) के एडवरटाइज़र को अपने STV कैम्पेन के असर को सटीक तरीक़े से मापने और ज़्यादा असरदार तरीक़े से अपने कैम्पेन को प्लान और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. इस रिलीज़ के साथ, एडवरटाइज़र अब व्यूअर लेवल और घरेलू लेवल दोनों पर पहुँच और फ़्रीक्वेंसी के इनसाइट को ऐक्सेस करने में मदद मिलती है.
एडवरटाइज़र के लिए घरेलू लेवल पर उनके कैम्पेन की पहुँच को समझने के लिए नए मेट्रिक उपलब्ध हैं.
यह क्यों ज़रूरी है?
हम जानते हैं कि Streaming TV की खपत बढ़ रही है, लेकिन अभी भी ऐसी ऑडियंस है जो लीनियर TV और Streaming TV में कॉन्टेंट देख रही है. एडवरटाइज़र अपने ऐड बजट में बदलाव कर रहे हैं और उनके लिए अपने मीडिया निवेशों पर हो रहे असर को मापना मुश्किल है. घरेलू पहुँच और फ़्रीक्वेंसी मेजरमेंट की नई रिपोर्टिंग की मदद से, एडवरटाइज़र उनकी ऑडियंस तक पहुँच को सटीक तरीक़े से माप सकते हैं और समान लीनियर TV कैम्पेन से तुलना कर सकते हैं. फ़र्स्ट-पार्टी मेजरमेंट का इस्तेमाल करके, एडवरटाइज़र रियल-टाइम इनसाइट के साथ अपने इन-फ़्लाइट कैम्पेन को बेहतर तरीक़े से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इसके अलावा, प्लान किए गए अनुमान की तुलना में कैम्पेन की असल पहुँच को मापने से एडवरटाइज़र को उनके मीडिया प्लान को समझने और भविष्य के प्लान के हिसाब से फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- Amazon DSP मैनेज्ड-सर्विस और सेल्फ़-सर्विस Streaming TV एडवरटाइज़र