Amazon DSP की सुविधा अब न्यूज़ीलैंड में भी उपलब्ध हुई

अक्टूबर 12, 2021

क्या लॉन्च किया गया?

Amazon DSP ने न्यूज़ीलैड तक अपनी ऑडियंस की पहुंच और इन्वेंट्री बढ़ाई इस लांन्च की मदद से, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़र और एजेंसियां Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली साइटों और ऐप दोनों पर अपनी ऑडियंस तक प्रोग्रामेटिक रूप से पहुंच बना सकती हैं. इनमें Amazon और Twitch वीडियो के साथ ही, Amazon के साथ डायरेक्ट पब्लिशर रिलेशन और थर्ड-पार्टी एक्सचेंज शामिल भी हैं.

यह क्यों ज़रूरी है?

Amazon DSP की मदद से आप ऑस्ट्रेलिया से न्यूज़ीलैंड तक, अपनी मौजूदा और नई ऑडियंस तक पहुँचने के लिए प्रोग्रामेटिक रूप से ऐड ख़रीद सकते हैं. ऐसा आप हर उस जगह की ऑडियंस से जुड़ने के लिए कर सकते हैं जहाँ वे अपना समय बिताते हैं. इसमें Amazon के स्वामित्व वाली Twitch और IMDb जैसी सर्विस भी शामिल हैं. आप इनसाइट की मदद से अपनी मार्केटिंग रणनीति का प्लान बना सकते हैं. साथ ही, नतीजों को माप सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

यह सुविधा कहां उपलब्ध है?

  • एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड

इसे कौन इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • सेल्फ़-सर्विस

इसे कहां से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • Amazon DSP