लॉन्च की घोषणा
Amazon Business की ख़ास स्कीम से बिज़नेस ख़रीदारों तक पहुंचें
05 मई 2025
क्या लॉन्च किया गया है?
अब आप Amazon Business के लिए खास तौर पर बनाए गए Sponsored Products कैम्पेन के ज़रिए सिर्फ़ उन ख़रीदारों तक पहुँच सकते हैं जो Amazon Business पर ख़रीदारी करते हैं. Amazon Business एक ऐसी जगह है जहाँ किसी भी साइज़ के संगठनों के लिए ख़रीदारी करना आसान हो जाता है. यहाँ उन्हें बिज़नेस से जुड़ी चीज़ें मिलती हैं, साथ ही Business Prime जैसे नए और शानदार टूल और फ़ीचर भी, और Amazon की सुविधा और किफ़ायती दाम का फ़ायदा भी मिलता है. Sponsored Products के लिए Amazon Business के एक्सक्लूसिव कैम्पेन का इस्तेमाल करके, आप अपनी B2B एडवरटाइज़िंग रणनीति को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसके लिए आप B2B बजट सेट कर सकते हैं, उन ASIN को प्रमोट कर सकते हैं जिन्हें आप B2B ख़रीदारों को दिखाना चाहते हैं, B2B कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी बोलियों के साथ-साथ बोली रणनीतियों को भी एडजस्ट कर सकते हैं ताकि Amazon Business पर आपकी बिक्री बढ़ सके. कैम्पेन की सभी सेटिंग Amazon Business पर ख़ास तरीक़े से लागू होती हैं. आपका कैम्पेन सिर्फ़ Amazon Business स्टोर पर ही दिखेगा. यह Amazon Retail स्टोर या Amazon से बाहर की किसी अन्य वेबसाइट या ऐप पर नहीं दिखाया जाएगा.

ऊपर दिख रही स्क्रीन पर कैम्पेन बनाते समय “Sites” (जगहें) चुनने वाला कार्ड है. इसकी मदद से आप “Amazon Business” को चुन सकते हैं.
यह क्यों ज़रूरी है?
वे साइटें हैं जहाँ ख़ास ऐड प्लेसमेंट दिखाई दे सकते हैं. आपकी Sponsored Products ऐड आमतौर पर Amazon पर दिख सकते हैं, जिसमें Amazon स्टोर और Amazon Business स्टोर दोनों शामिल हैं. इसके अलावा, ये ऐड Amazon से बाहर चुनिंदा वेबसाइटों और ऐप पर भी दिखाई दे सकते हैं. “Sites” का चुनाव आपको Amazon Business पर सिर्फ़ बिज़नेस ख़रीददारों तक पहुँचने के लिए एक Sponsored Products कैम्पेन बनाने की सुविधा देता है. यह आपको उन बिज़नेस ख़रीदारों तक बेहतर तरीक़े से पहुँचने में मदद करता है, जो आम तौर पर किसी प्रोडक्ट पेज को देखने के बाद उसे ख़रीदने की 3 गुना ज़्यादा संभावना रखते हैं, B2C ख़रीदारों की तुलना में 50% कम रिटर्न करते हैं1, और जिनके ऑर्डर में B2C ख़रीदारों के मुक़ाबले 80% ज़्यादा चीज़ें होती हैं.1
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
- एशिया पैसिफ़िक: भारत, जापान
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- सेलर, वेंडर, पार्टनर, एजेंसियां और लेखक.
- ध्यान दें: सिर्फ़ योग्य एडवरटाइज़र के पास Sponsored Products के लिए Amazon Business ख़ास कैम्पेन बनाने का विकल्प होता है. अगर आपके पास यह विकल्प नहीं है और आप इसे चाहते हैं, तो एनरोलमेंट के बारे में जानने के लिए कृपया अपने Amazon Ads अकाउंट मैनेजर या अपने Amazon Business अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल, Amazon Ads
मैं API का इस्तेमाल करके कैसे शुरुआत करूँ?
जो एडवरटाइज़र Amazon Ads API का इस्तेमाल करते हैं, वे अब Sponsored Products कैम्पेन बना सकते हैं. ये कैम्पेन ख़ास तौर पर Amazon Business पर सिर्फ बिज़नेस ख़रीदारों तक पहुँचेंगे. यह सुविधा Amazon Business के इन मार्केटप्लेस में उपलब्ध है: US, CA, MX, DE, IT, FR, ES, UK, IN, JP. Amazon Business के लिए ख़ास कैम्पेन बनाने के लिए, एडवरटाइज़र को कैम्पेन सेटिंग में 'साइट प्रतिबंध' वाले विकल्प को 'AMAZON_BUSINESS' चुनना होगा. एडवरटाइज़र Amazon Business पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी B2B एडवरटाइज़िंग रणनीति को कई तरीकों से कस्टमाइज़ कर सकते हैं. वे इसके लिए B2B बजट तय कर सकते हैं, उन ASIN को प्रमोट कर सकते हैं जिन्हें वे B2B ख़रीदारों को दिखाना चाहते हैं, B2B कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और बोलियों के साथ-साथ बिडिंग रणनीतियों को भी एडजस्ट कर सकते हैं. कैम्पेन की सभी सेटिंग सिर्फ़ Amazon Business के लिए हैं और ये कैम्पेन सिर्फ़ Amazon Business स्टोर पर ही दिखेंगे. मौजूदा Sponsored Products रिपोर्ट अब सिर्फ़ Amazon Business पर ही परफ़ॉर्मेंस दिखाएँगी. एडवरटाइज़र Amazon Business पर कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू करने के लिए, इन रिपोर्टों का फ़ायदा उठा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे रेफ़रेंस दस्तावेज़ देखें.
सोर्स:
1 Amazon आंतरिक डेटा उन सेलर का है जिनकी 2023 में साल भर की बिक्री $80,000 या उससे ज़्यादा थी.