लॉन्च की घोषणा
Kindle Direct Publishing (KDP) लेखकों के लिए Amazon Attribution को लॉन्च किया गया
30 सितंबर, 2022
क्या लॉन्च किया गया है?
हमने Kindle Direct Publishing (KDP) लेखकों को उनके गैर-Amazon ऐड मापने और Amazon के स्टोर में बिक्री पर असर को समझने में उनकी मदद करने के लिए, अपने प्रोडक्ट बढ़ाए हैं.
KDP लेखक कस्टमर की समय बिताने की जगह पर उन तक पहुँचने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल UI का इस्तेमाल करके एट्रिब्यूशन टैग बना सकता है.
Amazon Attribution डैशबोर्ड, जनरेट किए गए टैग के लिए मेट्रिक और रिपोर्ट की सुविधा देता है. KDP लेखक, इनसाइट पाने और कस्टमर जहाँ भी समय बिताते हैं, वहाँ उनकी पहुँच ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, तारीख़, कैम्पेन, ऐड ग्रुप वग़ैरह को डायनेमिक रूप से बदल सकते हैं.
यह क्यों ज़रूरी है?
KDP अकाउंट उनके मार्केटिंग कैम्पेन और Amazon पर होने वाली बिक्री पर उनके असर को माप सकते हैं. Amazon Attribution KDP लेखकों द्वारा प्रकाशित आम किताबों और ई-बुक्स दोनों के लिए काम करेगा, ताकि लाइव कैम्पेन के दौरान मीडिया पर होने वाले खर्च को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, बिक्री मेट्रिक का पूरा व्यू मिल सके. KDP अकाउंट पढ़े गए पेजों की कुल संख्या और Amazon Attribution रिपोर्टिंग से कमाए गए रॉयल्टी अमाउंट को भी देख पाएँगे.
KDP लेखक/अकांउट के साथ काम करने वाले Amazon Ads API इंटीग्रेटर, Amazon Ads API के ज़रिए पहले से मौजूद Amazon Attribution रिपोर्टिंग एंडपॉइंट का इस्तेमाल करके इस जानकारी को ऐक्सेस कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- सभी योग्य KDP अकाउंट
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल