Amazon Ads में नया क्या है
Amazon Ads की नई रिलीज़ के साथ अप टू डेट रहें. हम यहां Amazon Ads सोल्यूशन के रिलीज़ से जुड़े अपडेट के साथ-साथ नए प्रोडक्ट और फ़ीचर की घोषणाएं पब्लिश करेंगे.
फ़ीचर्ड अपडेट
AI क्रिएटिव स्टूडियो (बीटा) की मदद से क्रिएटिव को आसानी के साथ बनाना
15 अक्टूबर, 2024
Amazon Ads ने AI क्रिएटिव स्टूडियो (बीटा) लॉन्च किया. स्टूडियो में रहते हुए आप एक ही एक्सपीरिएंस के भीतर, Amazon Ads कंसोल में अपने क्रिएटिव एसेट स्पेस में वापस इमेज और वीडियो जनरेट कर पाएँगे, उन्हें बेहतर बना पाएँगे और पब्लिश कर पाएँगे.
इंटरैक्टिव ऐड Prime Video में सभी Streaming TV पर उपलब्धता को बढ़ाते हैं
15 अक्टूबर, 2024
इंटरऐक्टिविटी अब Prime Video जैसे मुख्य चैनलों के साथ-साथ सभी फ़र्स्ट-पार्टी Fire TV और थर्ड-पार्टी लिविंग रूम के डिवाइस पर उपलब्ध है, जिससे कस्टमर को आपके ब्रैंड के साथ पहले से कहीं ज़्यादा जगहों पर एंगेज होने का मौक़ा मिलता है.
नए Amazon DSP एक्सपीरिएंस के साथ अपने कैम्पेन के असर को ज़्यादा से ज़्यादा करें
15 अक्टूबर, 2024
फिर से डिज़ाइन किए गए UI में आसान वर्कफ़्लो, रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़ेशन टूल और क्यूरेट की गई परफ़ॉर्मेंस इनसाइट शामिल है, जो सभी एडवरटाइज़र को तेज़, बेहतर फ़ैसले लेने में मदद करते हैं.