चैनल टेकओवर

चैनल टेकओवर क्रिएटर-आधारित मीडिया सोल्यूशन है, जो ब्रैंड को Twitch स्ट्रीमर के ज़रिए ऑडियंस से असल तरीक़ों से जुड़ने में मदद के लिए बनाया गया है. इसके फ़ायदों में वेरीफ़ाइड Twitch स्ट्रीमर के साथ टर्नकी फ़ॉर्मेट के ज़रिए आसानी से सहयोग करना, इमर्सिव ब्रैंडेड एक्सपीरिएंस बनाना जो Twitch की एंगेज हुई ऑडियंस के साथ जुड़ते हैं और असल क्रिएटर एंडोर्समेंट के ज़रिए ख़रीदने पर विचार और एंगेजमेंट को बढ़ावा देना शामिल है.

चैनल टेकओवर में ये मुख्य कॉम्पोनेंट शामिल हैं:

  • चैनल स्किन्स: क्लिक करने योग्य, को-ब्रैंडेड ग्राफ़िक्स पूरी स्ट्रीम में लगातार बने रहते हैं
  • स्ट्रीमर-रीड ऐड: स्ट्रीम के दौरान 30-60 सेकंड के रीडआउट
  • फ़ॉलोअर प्रमोशन: पार्टनर क्रिएटर के सभी फ़ॉलोअर को दिखाई देने वाला ब्रैंडेड आइकन
  • स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन: समुदाय के लिए सब्सक्रिप्शन से जुड़ी छूट पर 50% की छूट का गिफ़्ट
चैनल टेकओवर

क्रिएटिव से जुड़ी शर्तें

ब्रैंड लोगो

  • डाइमेंशन: 115x115 पिक्सेल
  • फ़ॉर्मेट: PNG या JPG
  • इस्तेमाल: रिबन, चैट के ऊपर, मोबाइल ओवरले
  • ध्यान दें: कुछ प्लेसमेंट के लिए सर्कल में ऑटो-क्रॉप किया जाएगा

कॉल-टू-ऐक्शन

  • टेक्स्ट की लंबाई: ज़्यादा से ज़्यादा 40 कैरेक्टर
  • ज़रूरी: डेस्टिनेशन URL
  • भाषा: स्पष्ट, ऐक्शन-ओरिएंटेड. ध्यान दें कि एक बटन होगा जिस पर लिखा होगा कि 'ज़्यादा जानें'
  • इस्तेमाल: सभी क्लिक करने योग्य एलिमेंट
  • टॉकिंग पाइंट: बहुत ज्यादा स्क्रिप्ट वाले टॉकिंग पॉइंट से बचें
  • ध्यान दें: कैम्पेन के दौरान बदलाव नहीं किया जा सकता

विज़ुअल एलिमेंट

  • ब्रैंड का रंग: प्राइमरी HEX कोड
  • फ़ॉर्मेट: PNG या JPG
  • इस्तेमाल: चैट वाले एरिया के ऊपर
  • ध्यान दें: पूरी तरह सफ़ेद (#FFFFFF) और पूरी तरह काले (#000000) से बचें

एसेट से जुड़ी गाइडलाइन

ज़रूरतजानकारीबेहतरीन तरीक़े
इमेज की क्वालिटीहाई-रिज़ॉल्यूशन, स्पष्ट इमेज• छोटे साइज़ में पढ़ने के लिए आज़माएँ
• स्पष्ट करें कि किनारे स्पष्ट और लाइनें साफ़ हों
रंग का इस्तेमालब्रैंड के रंग, कंप्लीमेंट्री पैलेट• एक ही रंग के लिए सटीक HEX कोड दें
• Twitch UI के साथ कंट्रास्ट पर विचार करें
टेक्स्ट के एलिमेंटस्पष्ट, पढ़ने योग्य जो 40 कैरेक्टर या उससे कम हो• टॉकिंग पॉइंट गाइडलाइन होने चाहिए ना कि कोई शब्द
• अलग-अलग साइज़ में यह आज़माएं कि पढ़ने योग्य है या नहीं
• ब्रैंड वॉइस गाइडलाइन का पालन करें
फ़ाइल फ़ॉर्मेटसिर्फ़ PNG या JPG• कोई एनिमेशन या GIF नहीं
• कोई पारदर्शी बैकग्राउंड नहीं

*सभी टेक्स्ट को Twitch कॉन्टेंट गाइडलाइन का पालन करना चाहिए